छत्तीसगढ़

 ट्रेलर में लोड 25 टन कोयला जप्त, चोरी के होने का संदेह
Posted Date : 27-Nov-2018 12:41:31 pm

ट्रेलर में लोड 25 टन कोयला जप्त, चोरी के होने का संदेह

कोरबा, 27 नवंबर ।  बांकी मोंगरा क्षेत्र में कोयला चोरी बदस्तूर जारी है। गत दिनों एसईसीएल अधिकारियों के औचक निरीक्षण में सुराकछार कोल साइडिंग से भारी मात्रा में बोरीबंद कोयला बरामद किया गया था। अब पुन: एक ट्रेलर में लोड 25 टन कोयला जप्त किया गया है। जिसके चोरी के होने का अंदेशे पर जांच शुरू कर दी गई है। 
बांकी मोंगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि सुराकछार मोड़ की ओर से 25 टन कोयले से भरा ट्रेलर क्रमांक सीजी जी 04 जेड ए 9704 में चोरी का कोयला ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले सुराकछार मोड़ पर स्थित रामनारायण अग्रवाल के किराना दुकान के सामने ट्रेलर को खड़ी कर चालक और परिचालक भाग निकले थे। बताया जाता है कि लवारिश हालत में खड़ी ट्रेलर में लोड बोरी बंद 25 टन कोयले के संबंध में एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई है। एसईसीएल बांकी के सुरक्षा विभाग के इंचार्ज ने पुलिस को जानकारी दी कि खदान का कोयला बोरियों में भरकर कहीं भेजा नहीं जाता है, इसलिए यह कोयला चोरों द्वारा डंपिंग करके रखा गया होगा। जिसे बोरियों में भरकर संबंधित गंतव्य को भेजा जा रहा होगा। जिसके बाद बांकी पुलिस ने कोयले से भरी ट्रेलर को धारा 102 के तहत जप्त कर लिया। बांकी पुलिस ट्रेलर मालिक चालक व खलासी की पतासाजी सरगर्मी के साथ शुरू कर दी है। 

 पति ने पत्नी पर किया टंागी से हमला
Posted Date : 27-Nov-2018 12:41:12 pm

पति ने पत्नी पर किया टंागी से हमला

कोरबा, 27 नवंबर ।  वनांचल ग्राम लेमरू मे एक पति ने पत्नी पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294,506,323,324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
 जानकारी के अनुसार लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ उपरोड़ा भदरापारा निवासी रामलगन आयाम पिता रंगलाल गोंड ने अपनी पत्नी कौशिल्या मरकाम 32 वर्ष पर टांगी से हमला कर दिया। बताया जाता है कि विगत 25 नवंबर की रात्रि रामलगन अपनी पत्नी कौशिल्या को गांव में रहने वाले समधि रामसिंह पिता गंगासिंह के घर ले गया था। जहां उसने कौशिल्या के घर समधि के घर सोने के लिए छोड़ दिया था। कुछ देर बाद रामलगन पुन: समधि के घर पहुंचा और पत्नी कौशिल्या को अपने साथ घर ले गया , जहां इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर रामलगन ने घर पर रखे टांगी से कौशिल्या पर हमला कर दिया। जिससे महिला के कंधे व कमर में गंभीर चोट आई है। मामले की सूचना मिलने पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची । जहां महिला मरणासन्न हालत में खाट पर लेटी हुई थी। जिसका बयान दर्ज कर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है। 

प्रेमी जोड़े ने रचाया विवाह
Posted Date : 27-Nov-2018 12:40:38 pm

प्रेमी जोड़े ने रचाया विवाह

कोरबा, 27 नवंबर ।  रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत पथर्रीपारा निवासी 19 वर्षीय युवती सुजाता बेहरा पिता प्रशांत कुमार विगत एक अक्टूबर से लापता हो गई थी। मामले में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी। युवती कल अपने प्रेमी अजय कुमार रात्रे 24 वर्ष पिता राजकुमार रात्रे निवासी ग्राम खिसोरा पंतोरा जिला जांजगीर व परिजनों के साथ रामपुर चौकी पहुंची। जहां दोनों ने विवाह किए जाने की सूचना पुलिस को दी।  जिसके बाद रामपुर चौकी पुलिस ने उपरोक्त गुम इंसान मामले में दोनों को दस्तेयाब कर लिया है। 

डीजल पेट्रोल के मूल्यों में कमी होने के बावजूद भी बस आपरेटरों ने किराया कम नहीं किया
Posted Date : 27-Nov-2018 12:38:30 pm

डीजल पेट्रोल के मूल्यों में कमी होने के बावजूद भी बस आपरेटरों ने किराया कम नहीं किया

रायपुर, 27 नवंबर । रायपुर दुर्ग एवं दुर्ग रायपुर महानगरीय बस सेवा संघ द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि का हवाला देकर दस रुपए किराए में वृद्धि की गई थी किंतु केंद्र सरकार के निर्देश पर तेल कंपनियों द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों के घटने के बावजूद बस आपरेटरों ने किराया वृद्धि वापस नहीं ली है। इसे लेकर दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों में बेहद आक्रोश है। यात्रियों का कहना है कि जब पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ते हैं तो बस आपरेटर तुरंत टिकट किराए में वृद्धि करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार गिरावट होने के बावजूद भी किराया वृद्धि वापस नहीं लेना मनमानी करना है। यात्रियों ने परिवहन विभाग के सचिव से जनहित में तत्काल मूल्य वृद्धि दस रुपए वापस लेने बाबत संबद्ध पक्षों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। 

 80 वर्ष बाद विष्णु महायज्ञ का आयोजन 14 से खारुन नदी तट अमलेश्वर में
Posted Date : 26-Nov-2018 12:10:02 pm

80 वर्ष बाद विष्णु महायज्ञ का आयोजन 14 से खारुन नदी तट अमलेश्वर में

रायपुर, 26 नवम्बर । श्री शक्ति आध्यात्म पीठ द्वारा विष्णु महायज्ञ 14 से 22 दिसम्बर तक खारुन नदी तट, अमलेश्वर में आयोजित है, उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में  राज्यवीर्य महाराज ,पं कीर्ति भूषण पांडे , राजकुमार राठी, डॉ.आशा, रेखा शर्मा ने दी ।
उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया की 14 दिसम्बर से आयोजित महायज्ञ सदानी दरबार के संत श्री युधिष्टिर महाराज एवं महंत रामसुंदर दास महाराज व इंदु भावनानंद महाराज के मार्गदर्शन में प्रारम्भ होगा जिसमे प्रात: 9 बजे खारुन नदी तट से विशाल शोभा यात्रा बेंड-बाजे एवं डी.जे. के साथ निकाली जाएगी जिसमे विश्व हिन्दू परिषद्, शिव सेना एवं राजधानी के अनेक हिन्दू संगठन सहित अनेक समाज प्रमुख शामिल होंगे 7शोभायात्रा के पश्चात 33 कोटि देवी-देवताओं का आह्वान करने के साथ-साथ नौ गृह पूजन ,सत्यघृत मातुका चतुर्थयोगिनी पूजा भी की जाएगी एवं प्रतिदिन श्रद्धालुओ को प्रसादी भी वितरित की जाएगी 7 प्रवक्ता श्री राठी ने बताया की प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ के आयोजन के बाद आरती करने के पश्चात् अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा तत्पश्चात पुन: दोपहर 2;30 बजे से शाम 5 बजे तक यज्ञ के बाद महाआरती की जाएगी 7 श्री राठी ने बताया की विष्णु महायज्ञ का प्रयोजन जनकल्याण की भावना से किया जा रहा है क्युकी इस प्रकार के आयोजन से ना केवल वातावरण की शुद्धि होती है अपितु मानव जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का आगमन होने के साथ-साथ व्यक्ति रोग एवं दरिद्रता से मुक्त हो जाता है 7 पुरातत्व लेखक ललित शर्मा के अनुसार विष्णु महायज्ञ 80 वर्ष पूर्व रतनपुर में हुआ था 7 श्री राठी ने बताया की आयोजन की तैयारी को लेकर समिति गठित की गयी है जिसमे विभिन्न सामाजसेवी महिला एवं पुरुषो को शामिल किया गया है 7 आयोजन हेतु देशभर से आचार्यो एवं महापंडितो को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे काशीविश्वनाथ इलाहाबाद एवं हरिद्वार प्रमुख है 7

 बस्तर के किसानों को 11 दिसंबर की बेसब्री से प्रतीक्षा
Posted Date : 26-Nov-2018 12:09:22 pm

बस्तर के किसानों को 11 दिसंबर की बेसब्री से प्रतीक्षा

जगदलपुर, 26 नवंबर । संभाग के धान खरीदी केंद्रों की ओर किसानों का रूख नहीं है और प्राय: सभी खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं।
 संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। अभी तक संभाग के विभिन्न खरीदी केंद्रों में छिटपुट रूप से धान की आवाक हो रही है। इस संबंध में यह चर्चा जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और वे आगामी 11 दिसंबर तक चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के उत्तर क्षेत्र के विशेष रूप से कांकेर, केशकाल, फरसगांव, भानुप्रतापपुर जैसे क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। इस क्षेत्र में पिछले 9 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है। इसकी चर्चा हो रही है। इस प्रकार पूरे परिदृश्य में कांग्रेस की घोषणा का विशेष छाप दिख रहा है।