छत्तीसगढ़

मोहम्मद अकबर ने पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अटल नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण
Posted Date : 16-Jan-2019 9:33:06 am

मोहम्मद अकबर ने पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अटल नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

0-अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज को समझा
रायपुर, 16 जनवरी । आवास एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर ने आज अटल विकास नगर में स्थित पर्यावास भवन में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अटलनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।  अकबर ने इसके बाद दोनों संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की जानकारी ली। 
औद्योगिक प्रदूषण बर्दाश्त नहीं:  अकबर 
अकबर ने सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। मंडल के सदस्य सचिव  सुनील मिश्रा ने मंडल के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में पर्यावरण संरक्षण मंडल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मंडल के काम-काज का असर आम जनता को दिखना चाहिए। इसके लिए मंडल के अधिकारियों को काम करने के तौर-तरीकों में सुधार लाने की जरूरत है। निर्धारित मापदंडों से अधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों को ऑनलाइन नोटिस देने की व्यवस्था की भी समीक्षा की।  अकबर ने कुछ सीमेंट संयंत्रों द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने की जानकारी मिलने पर असंतोष व्यक्त किया तथा ऑनलाइन सिस्टम को और अधिक अपडेट करने के निर्देश दिए।  अकबर ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के भिलाई में पदस्थ क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने की जानकारी मिलने पर उन्हें स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।  अकबर ने पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा नदियों के पानी की जांच की प्रक्रिया के बारे में भी बैठक में पूछताछ की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के प्रभारी मुख्य अभियंता  आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  ए.एस. राठौर और  जान लकड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अटलनगर में विभिन्न संस्थाओं को आवंटित 
जमीनों के संबंध में मंगाई रिपोर्ट 

अकबर ने अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी बारीकी से समीक्षा की। अधिकारियों ने अटलनगर के विकास के लिए बनाए गए तीन चरणों के प्लान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए निर्धारित निविदा प्रक्रिया से लेकर पूर्ण होने तक की जाने वाली कार्रवाईयों को विस्तार से समझा।  अकबर ने अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की ग्राम विकास योजना के तहत 13 गांवों का विकास किया जाना है। इनमें से 3 गांवों-नवागांव (खपरी), कयाबांधा और राखी में यह योजना लागू कर दी गई है।  अकबर ने कहा कि योजना में शामिल अन्य गांवों में विकास कार्य कराने किन-किन मदों से राशि दी जा सकती है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराएं।  अकबर ने बीआरटीएस बसों के संचालन की प्रक्रिया की जानकारी ली और इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट उन्होंने अधिकारियों से मंगायी। उन्होंने सेक्टर-27 में निर्माणाधीन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स, रिटेल कॉम्प्लेक्स और आफिस कॉम्प्लेक्स के उपयोग की समीक्षा की और कहा कि इन कॉम्प्लेक्स में बची हुई अधोसंरचनाओं को लीज पर देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।  अकबर ने अटलनगर में रेलवे, जंगल सफारी तथा सेक्टर-17 और 18 में विभिन्न प्रकार की अधोसंरचना के विकास के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन से संबंधित पूरी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अटलनगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  नीलम नामदेव एक्का सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें-उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल
Posted Date : 15-Jan-2019 1:18:48 pm

कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें-उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

नरेगा के श्रमिकों का समय पर हो भुगतान
मंत्री श्री पटेल ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
रायगढ़/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज सृजन सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि सभी विभाग निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का पालन करें एवं कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने बताया कि नरेगा के अंतर्गत वर्ष 2018-19 के लिए लेबर बजट 90 करोड़ 40 लाख बजट आबंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में जॉब कार्डधारी 226454 है जिनमें से 158751 सक्रिय है। उन्होंने बताया कि बाड़ी विकास कार्य भी प्रगति पर है एवं लगभग 252.352 एकड़ जमीन में बाड़ी विकास किया जा रहा है। 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में श्रमिकों को समय पर भुगतान हो जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा के माध्यम से बनाए जा रहे शौचालय निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों के भुगतान के संबंध में जिला पंचायत सीईओ से जानकारी ली। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ श्रमिकों का भुगतान बाकी है जिन्हें निराकृत कर लिया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनरेगा के तहत अच्छे कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि संयुक्त कृषि के द्वारा अच्छी पहल करते हुए नहर लाइनिंग का कार्य प्रमुखता से लिया गया था। डबरी एवं कुआं निर्माण के कार्य भी प्रमुखता से किए गए। उन्होंने बताया कि सलका व्यपवर्तन योजना से 450 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है, वहीं बेंडो व्यपवर्तन योजना से 400 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा सलखेता व्यपवर्तन योजना से 350 हेक्टेयर, कुमरता व्यवपवर्तन योजना से 250 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-खलबोरा में 28.50 एकड़ भूमि है जिसमें एफआरए प्रोजेक्ट के माध्यम से बिरहोर जाति के 32 परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नालाबंधान के कार्य भी जल संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रहे है।  
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ से रायगढ़-सारंगढ़ 216 राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में जानकारी ली एवं सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि रोड एवं पुल का निर्माण तथा उनकी मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि क्लीयरेंस होने के बाद ही टेंडर करें। उन्होंने नंदेली से पेण्डरवा, रायगढ़ से अंजोरीपाली रोड के मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रायगढ़ जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। यहां विद्युतीकृत ग्रामों की संख्या 1426 है। जिले के कुल विद्युतीकृत मजरा-टोला की संख्या 4562 है। सौभाग्य योजना में लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या 23963 है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि ऐसे स्थान जहां ट्रांसफार्मर खराब है वहां बदलने की कार्यवाही जल्दी करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री संजय सिंह ने 2018-19 में बसाहटों, शालाओं एवं नगरीय क्षेत्रों में नलकूप खनन की जानकारी दी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रेतीले क्षेत्र में ग्रेवल पैक बोर के माध्यम से खनन कार्य करें एवं जरूरत के अनुसार बोर खनन करें। उन्होंने नल-जल योजना के संबंध में भी जानकारी ली एवं कुलबा, बसनाझर एवं बायंग में नल-जल योजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सूचकांक को और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि पांच-दस ग्रामों को मिलाकर छोटे-छोटे स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने बताया कि 52 स्कूल जर्जर भवन में है। जिनका निर्माण सीएसआर मद से किया जाना है। मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि सीएसआर से शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया मई माह में ही शुरू कर दें, ताकि बच्चोंं की अच्छी शिक्षा के लिए वर्ष भर शिक्षक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने गणवेश वितरण, सरस्वती सायकिल वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के उप संचालक श्री भगत ने फसल बीमा योजना की जानकारी दी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से सर्वे करें, ताकि किसानों को फसल बीमा योजना का समुचित लाभ मिल सके। सहकारिता, कृषि, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान एवं श्री सुखनाथ अहिरवार, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।     
ग्रामीण पत्रकारिता पर पीआईबी ने किया वार्तालाप का अयोजन
Posted Date : 15-Jan-2019 12:49:10 pm

ग्रामीण पत्रकारिता पर पीआईबी ने किया वार्तालाप का अयोजन

0-बस...लिखते समय ध्यान रखें : नैयर
रायपुर, 15 जनवरी। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से विकासात्मक पत्रकारिता पर ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के लिए भिलाई के  एक निजी होटल में ‘वार्तालाप’ कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर ने कहा कि मीडिया को संवैधानिक तौर पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ नहीं माना जाता किन्तु सालों पहले हाऊस ऑफ कामन्स में हुई घटनाओं के चलते समाचार पत्रों को लोकतंत्र का चौथा पाया कहा जाने लगा। उन्होंने फिराक गोरखपुरी, फैज अहमद फैज, निदा फाजली आदि के शेरों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में कार्यरत पत्रकारों की हौसला अफजाई की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता केभविष्य को उज्जवल बताते हुए उनकी समस्याओं तथा उसके समाधान किए जाने संबंधी बातें कहीं। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक कल्पना चावला, पत्रकार छत्रपति आदि की शहादत का हवाला देते हुए कहा कि हर क्षेत्र और वर्ग में अच्छा-बुरा होता है। बस लिखते समय यह ध्यान रखना है कि आने वाली पीढ़ी भी उसका अध्ययन करेगी। इससे चिंतन और लेखन में सकारणत्मकता आएगी। तथा अपनी छवि के साथ-साथ परिवार और सामाजिक परिवेश भी बदलने लगेगा। केवल बुराईयां ही नहीं समाज में बहुत शारी अच्छाईयों भी होती हैं केवल देखने वाली दृष्टि होनी चाहिए। उन्होंने विषय को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि हमें अतीत को भूलना नहीं चाहिए। जैसे कि शून्य का आविष्कार भारत में हुआ और महान गणितज्ञ आर्यभट्ट ने किया। अतीत का स्मरण करते हुए चिंतन की दिशा को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। अतीत में भटकना नहीं है। उन्माद, जुनून और इच्छाशक्ति के बूते सब कुछ बदला जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ल ने कहा कि  ग्रामीण और शहरी पत्रकारिता का वर्गीकरण ही अपने आप में अनुचित है। आज जब वैश्वीकरण की बात कहते हैं ऐसे दौर में ग्रामीण व शहरी पत्रकारिता की बात करना ठीक नहीं है। उन्होंने मैथिलीशरण गुप्त, डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के उद्धरणों से अपने वक्तव्य की पुष्टि की। कार्यशाला में प्रेस क्लब अध्यक्ष टी.सूर्याराव और इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सुदीप त्रिपाठी ने भी अपने अनुभव सुनाए। ग्रामीण पत्रकारिता की कठिनाईयों, महिला सशक्तिकरण और पत्रकारिता में निरंतर आ रही चुनौतियों पर वरिष्ठ पत्रकार सहदेव देशमुख एवं बलराम यादव ने भी अपने अनुभव शेयर किए इस अवसर पर आगन्तुक पत्रकारों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का सटीक एवं संतुलित समाधान वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर ने दिया। शुरुआत में विषय प्रवेश पर   सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक सुनील कुमार तिवारी तथा विषय विस्तार पर सार्थक वक्तव्य अपर महानिदेशक एस.एस.पनतोड़े ने दिया। वार्तालाप कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिव श्रीवास्तव, राजेन्द्र ठाकुर,  सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लगभग शताधिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे। 

पुरूखों के सपना को मिल-जुल कर पूरा करना है : मुख्यमंत्री
Posted Date : 15-Jan-2019 12:48:00 pm

पुरूखों के सपना को मिल-जुल कर पूरा करना है : मुख्यमंत्री

0-पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
0-बेलौदी जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए 4 करोड़ रूपए की घोषणा

दुर्ग, 15 जनवरी ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने पैत्रिक गृह ग्राम बेलौदी विकासखण्ड पाटन में आयोजित पारिवारिक मिलन व अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के रूप में प्रथम गृह ग्राम आगमन पर परिजनों एवं ग्रामवासियों ने गर्म जोशी के साथ आत्मीयता से मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत किए। इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समृद्ध छत्तीसगढ़ के लिए पुरूखों ने जो सपना देखा था, उसे हमें मिल-जुल कर पूरा करना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास में समाज के सभी वर्ग के सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को गांव में बिताए अपने बचपन के दिनों की आपबीती सुनाया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस गढ़ में लोगों में राजनीतिक चेतना पहले से जागृत थी। उन्होंने कहा कि यह धरा पुरातन काल से धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन का जननी रहा है। मुख्यमंत्री ने समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के महत्व को उद्घृत करते हुए क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था, पशुधन विकास और किसानों के हित में लिए गए कर्जमाफी के ऐतिहासिक फैसला को दोहराया। उन्होंने अभिनंदन के लिए ग्रामवासियों का आभार मानते हुए सरपंच द्वारा किए गए मांगों का जिक्र कर बेलौदी जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए 4 करोड़ रूपए की घोषणा की। साथ ही गांव में गौरव पथ और सामाजिक भवन की स्वीकृति दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री बंशीलाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच श्री शंकर बघेल ने ग्रामवासियों की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को भेंट किया। कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव श्री विजय बघेल, श्री सीताराम वर्मा और श्री मेहतर लाल वर्मा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के राजनैतिक संघर्ष और व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने निवास गृह के सामने बरगद का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में जिला/जनपद पंचायत के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधिगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आधार कार्ड नहीं होने पर मरीजों का मेकाहारा में नहीं हो रहा इलाज
Posted Date : 15-Jan-2019 12:42:52 pm

आधार कार्ड नहीं होने पर मरीजों का मेकाहारा में नहीं हो रहा इलाज

0  ओपीडी से मरीज वापस हो रहे 
रायपुर, 15 जनवरी । प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में बिना आधार कार्ड के मरीजों का ओपीडी में नहीं हो रहा है। जिले के बाहर से आए मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार 10 रुपये शुल्क देकर टोकन मिलने के बाद भी 100 नम्बर में बैठा नर्सिंग अमला सामने वाली खिडक़ी में पंजीयन के लिए भेजता है वहां पर बैठा कर्मी बिना आधार कार्ड के मरीजों की पर्ची नहीं बना रहा है। ज्ञातव्य है कि केन्द्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं में पंजीबध्द नहीं होने पर सामान्य मरीज चिकित्सा के लिए बिना आधार कार्ड के तकलीफ भोग रहे है। मनेन्द्रगढ़ के दिनेश साहू, राजनांदगांव की श्रीमती कंचन राठी, छुईखदान के अजय विश्वकर्मा एवं दंतेवाड़ा के विजय नेताम ने प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कारणों से वे राज्य शासन एवं केन्द्र शासन की योजनाओं में पंजीबध्द नहीं हो पाये। सामान्य मरीज की तरह उन्होंने पिछले हप्ते टोकन लेकर इलाज कराना चाहा तो उन्हें ओपीडी में ड्यूटी में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा बिना आधार कार्ड के पर्ची बनाने से इंकार किया गया। उपरोक्त प्रभावितों ने आधार कार्ड की अनिवार्यता चिकित्सा सेवा जिसे की आपातसेवा में शुमार किया जाता है किये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शासकीय चिकित्सालयों में पंजीयन बिना आधार कार्ड के भी किये जाने की मांग की है। प्रभावितों का यह भी कहना है कि जल्दी-जल्दी में घर से निकलते समय वे आधार कार्ड लाना भूल गये थे। यह बात उन्होंने 100 नम्बर में पदस्थ अमले को बताई भी थी। बावजूद इसके समय पर इलाज नहीं मिलने से उन्हें निजी चिकित्सा संस्थान की शरण में जाकर ज्यादा पैसे खर्च कर अपना इलाज करवाना पड़ा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री  बघेल को दी बधाई
Posted Date : 15-Jan-2019 12:41:07 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल को दी बधाई

० प्रधानमंत्री  मोदी का रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री  बघेल ने किया आत्मीय स्वागत
रायपुर, 15 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री  मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए बधाई दी।  बघेल ने नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन पर पूरे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से उड़ीसा जाने के दौरान विशेष विमान से सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे थे और संक्षिप्त प्रवास के पश्चात् यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ीसा के बालांगीर जिला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होंगे।
     इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,  धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल व  राजेश मूणत, मुख्य सचिव  सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक  डी.एम. अवस्थी, रायपुर संभाग के आयुक्त  जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  आनंद छावड़ा, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., पुलिस अधीक्षक मती नीथू कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री  मोदी का एयरपोर्ट पर पुष्पभेट कर स्वागत किया।