छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संपादन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
Posted Date : 19-Jan-2019 1:09:49 pm

लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संपादन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़, 18 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू रूप से संपादन हेतु जिले में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन शाखा अंतर्गत नामांकन फार्म, संविक्षा, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आबंटन, नामांकन से संबंधित सभी कार्यों का संपादन एवं उसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी/ निर्वाचन आयोग को भेजना तथा प्रारूप-7 (क) की वर्णक्रम की जांच, उम्मीदवारों के नामांकन, डाटा की स्केनिंग, भेजने का कार्य, सॉफ्टवेयर डाटा एन्ट्री वर्क  एवं अन्य कार्य हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के ऋषि कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षडंगी, सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष चंद्र पाण्डेय, सहायक ग्रेड-2 श्री राजेश मेहरा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 
ईव्हीएम व्यवस्था शाखा हेतु जिले में लगने वाली ईव्हीएम/वीवी पेट की उपलब्धता सुनिश्चित करना, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार ईव्हीएम मशीने निर्माता कंपनी से चेकिंग करना, सुव्यस्थित भण्डारण, रेण्डमाईजेशन एवं सिलिंग, डाटा मैनेजिंग, ईव्हीएम वितरण, परिवहन, मतदान हेतु ईव्हीएम मशीन तैयार करना एवं सिलिंग करना (कमिशनिंग) एवं अन्य संबंधित कार्य हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के.दीवान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री संजय सिंह एवं सीएसईबी जोन-1 रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री गुंजन शर्मा को नोडल अधिकारी तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रायगढ़ श्री ऋषि कुमार एवं प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शिव कुमार पटेल एवं राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख श्री मनधर गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी, मतदान केन्द्रों की भौतिक सुविधाएं के तहत मतदान केन्द्रों का सत्यापन, बूथ बनाना, छाया, पानी आदि की व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं करना हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पीएमजीएस वाय रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री अखिलेश तिवारी, पीएमजीएसवाय धरमजयगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के.भार्गव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री जी.एन.सिंह तंवर एवं आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री संकल्प साहू को नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत रायगढ़ के सर्वमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, नगर निगम के आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय एवं समस्त नगर पालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया नवनिर्मित सभागृह का लोकार्पण
Posted Date : 19-Jan-2019 1:08:30 pm

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया नवनिर्मित सभागृह का लोकार्पण

रायगढ़, 18 जनवरी 2019/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज पंजरी प्लांट स्थित नवनिर्मित सभागृह का लोकार्पण किया। अपने उद्बोधन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि रायगढ़ वासियों को नवनिर्मित सभागृह की यह सौगात मिलने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज यहां सभागृह मिलने पर शहरवासियों को हार्दिक प्रसन्नता हो रही  है। उन्होंने कहा कि 19 वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव रायगढ़ जिले में पहली बार हो रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केआईटी महाविद्यालय की स्थिति ठीक करने की दिशा में भी कार्य किए जायेंगे। 
इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश नायक, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया,  नगर निगम के महापौर मधुबाई, नगर पालिक निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेश पटेल, पार्षद श्री जितेषु राठौर एवं जनप्रतिनिधि तथा सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री हरीष एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी एवं जनसामान्य उपस्थित थे। 
विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि सभागृह का उपहार मिलना यादगार क्षण है और रायगढ़ के लिए यह सभागृह धरोहर के रूप में रहेगी। उन्होंने पूर्व गृहमंत्री श्री स्व.श्री नंदकुमार पटेल को भी इस अवसर पर याद किया। विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि यह गौरव एवं खुशी की बात है कि आज सभागृह की सौगात मिली है। जिले के विभिन्न आयोजन यहां कर सकते हैं। शासन की ओर से प्रदेश में हर जिले युवा वर्ग एवं कौशल विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि आज अद्भुत एवं सुंदर सभागृह का उद्घाटन हुआ है और जनता को समर्पित किया गया है जो जिले के लिए अमूल्य धरोहर होगी। रायगढ़ कला नगरी है और यहां की जनता कलाप्रेमी है। उन्होंने रायगढ़ में आयोजित खेल गतिविधियों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाडिय़ों में क्षमताएं है और खेलों के क्षेत्र में जिले में और अधिक कार्य किए जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिनों तक राज्य  स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें 26 जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने रायगढ़वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया तथा प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने मंच संचालन किया। 
रायगढ़ के युवाओं को मिलेगी अत्याधुनिक खेल सुविधाएं
Posted Date : 19-Jan-2019 1:04:34 pm

रायगढ़ के युवाओं को मिलेगी अत्याधुनिक खेल सुविधाएं

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने 19 वें राज्य युवा उत्सव का किया शुभारंभ
प्रदेश के 27 जिले के युवा कलाकार अपनी लोकरंग, लोक नृत्य, लोक संस्कृति की बिखेरेंगे छटा
रायगढ़, 18 जनवरी 2019/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में तीन दिवसीय 19 वां राज्य युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने उत्सव दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्सव में शामिल होने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जिले के युवाओं को विभिन्न विधाओं, लोक नृत्य, लोकरंग, लोक संगीत में प्रोत्साहित करने के लिए उत्सव का आयोजन किया गया है। कम अवधि में ही भव्यता के साथ तैयारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला प्रशासन की पूरी टीम और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया, रायगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री रामकुमार भगत, श्री नगेन्द्र नेदी, श्री जेठुराम मनहर, श्री जयंत ठेठवार, श्री शेख ताजीम, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान एवं श्री सुखनाथ अहिरवार, खेल विभाग के सहायक संचालक श्री प्रेमकिशोर प्रधान, खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, अधिकारी-कर्मचारी, जनसामान्य तथा युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया। आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक श्री ओपी शर्मा ने किया।    
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने रायगढ़ स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए भी 20 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रायगढ़ स्टेडियम में जिले के युवाओं के लिऐ इनडोर, आउटडोर गेम, अत्याधुनिक खेल की सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है, ताकि युवाओं को अपने जिले में ही खेल की सारी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि रायगढ़वासियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जिले के विकास के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। प्राथमिकता की श्रेणी में रायगढ़ जिला आगे रहेगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने 18 से 20 जनवरी तक आयोजित 19 वें राज्य युवा उत्सव की विधिवत घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जिले के लिए खुशी की बात है कि रायगढ़ को युवा खेल मंत्री मिला है। आज इस युवा उत्सव में 27 जिलों के प्रतिभागी अपनी कला, संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य का हुनर दिखायेंगे। धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि युवा उत्सव में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद कौशल कार्य में दक्ष युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायगढ़ कला एवं संस्कृति की धानी के नाम से जाना जाता है आज हमारे प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं को उत्सव के माध्यम से एक-दूसरे की कला एवं संस्कृति को समझने और आदान-प्रदान करने का मौका मिला है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है कि युवा उत्सव में मेजबानी करने का अवसर मिला है। साथ ही 18 विधाओं में पारंगत कलाकार अपनी हुनर का प्रतिभा दिखायेंगे।  
रायगढ़ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने 19 वें राज्य युवा उत्सव का प्रतिवेदन वाचन करके बताया कि उत्सव में 1500 युवा कलाकार शामिल हो रहे है। युवाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही रायगढ़ के कला प्रेमियों को भी लोक रंग की छठा देखने को मिलेगी। युवा उत्सव में रोजगार मेला को भी शामिल किया गया है ताकि इसका लाभ युवा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के शुभारंभ में 26 जिले बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोण्डागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सुरजपूर, सरगुजा एवं रायगढ़ के युवाओं ने अपने जिले के लोकरंग, लोकसंस्कृति, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, वाद्य यंत्र, मानव पीरामिड, गेड़ी नृत्य, पारंपरिक आदिवासी नृत्य, मार्च पास्ट के माध्यम से लोक नृत्य की सांस्कृतिक छटा बिखेरी। युवाओं का जोश देखकर कला प्रेमियों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 
युवा उत्सव के दौरान अखिल भारतीय महिलाओं के द्वारा कोलाज पेन्टिंग, उन्नायक सेवा समिति, लायनेस क्लब के द्वारा चित्रकला, रोहेन फाण्डेशन, जनमित्रम, दिव्य शक्ति, स्व-सहायता समूह, रेशम, खादी विभाग के द्वारा भी स्टॉल लगाया गया है। 
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
Posted Date : 19-Jan-2019 12:47:06 pm

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

0 राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक     
महासमुंद, 19 जनवरी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2019 की स्थिति के संबंध में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नाम जोडऩे, काटने, संशोधन एवं विलोपन करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 26 दिसंबर से प्रारंभ है और 25 जनवरी तक आवेदकों से आवेदन लिया जाएगा, तथा प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करने के पश्चात 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

पंचतत्व में विलीन हुई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ढीढी की पार्थिव देह
Posted Date : 19-Jan-2019 12:46:10 pm

पंचतत्व में विलीन हुई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ढीढी की पार्थिव देह

0 श्रद्धांजलि देने भखारा में जुटी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजनता की भीड़
धमतरी, 19 जनवरी । कुरूद विकासखण्ड के ग्राम भठेली (भखारा) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांति कुमार ढीढी का शुक्रवार 18 दिसम्बर को 97 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। आज सुबह 11.30 बजे नगर पंचायत भखारा के मुख्यमार्ग के किनारे उनकी पार्थिव देह की अंत्येष्टि की गई। स्वर्गीय ढीढी के मृत शरीर को समाधि स्थल पर तिरंगा से लपेटकर दर्शनार्थ रखा गया तथा पुलिस के जवानों द्वारा सलामी देकर गॉर्ड आफ ऑनर का सम्मान दिया गया। आज सुबह से ही सैकड़ों की भीड़ स्वर्गीय ढीढी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जुट गई थी, जिनमें काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक एवं ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके संबंधी लोग शामिल थे। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, नगर पंचायत भखारा-भठेली के अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर सहित एस.पी. बालाजी राव सोमावार, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम कुरूद प्रेम पटेल भी शामिल थे। इनके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र सर्वघनश्याम ढीढी, हीरालाल, चोवाराम सहित उनकी पुत्रियां और स्थानीय नागरिक व ग्रामीणजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि 97 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ढीढी ने तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसके कारण उन्हें रायपुर जेल में छह माह की सजा हुई थी। ढीढी ने शिक्षक के तौर पर 32 साल तक शिक्षा विभाग में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दीं। देश की आजादी के लिए ढीढी द्वारा किए गए संघर्ष के लिए उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतिवर्ष जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। ढीढी ने जात-पांत, छुआछूत और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ताउम्र संघर्ष किया, जिसके लिए उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में सम्मानित किया जाता रहा है।

 बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन कारणों से आज कई पैसेंजर गाडिय़ा रही प्रभावित
Posted Date : 19-Jan-2019 12:42:52 pm

बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन कारणों से आज कई पैसेंजर गाडिय़ा रही प्रभावित

रायपुर, 19 जनवरी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर- झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन के कारण आज कई पैसेंजर गाडिय़ां प्रभावित है। 
ज्ञात हो कि 23 जनवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया और झारसुगुड़ा से छूटने वाली गोंदिया-झारसुगुड़ पैसेंजर रद्द रहेंगी, वहीं 19 जनवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर दोनों ओर से रद्द करने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। इसी प्रकार 18 जनवरी से 29 मार्च तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-झारसुगुड़ा के मध्य नहीं चलेगी। 19 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा व इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 18, 22, 25, 29 जनवरी और एक फरवरी को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर की सुविधा नहीं मिलेगी। 19, 23, 26, 30 जनवरी और दो फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
कई ट्रेनें विलंब से छोड़ी जाएंगी:
22 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल चार घंटे, 21, 24, 28 व 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 18, 22, 25, 29 जनवरी और एक फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर को 1.30 घंटे, 18, 25 जनवरी और एक फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को चार घंटे, 24 व 31 जनवरी को प्रत्येक गुरुवार को बलसाड़ से छूटने वाली बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस को दो घंटे, प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई मेल को 2.10 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।
इसी प्रकार कुछ गाडिय़ां पुन: निर्धारित होकर चलेंगी:
22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को मुंबई से छूटने वाली मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2.20 घंटे, 22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर से पहले 2.05 घंटे, 20, 24, 27 व 31 जनवरी को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को झारसुग़ुडा से पहले 2.45 घंटे, 24 व 31 जनवरी गुरुवार को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा से पहले 2.20 घंटे और 19 व 26 जनवरी शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा से पहले 2.20 घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच साउथ बिहार एक्स. पैसेंजर बनकर चलेगी:
इस दौरान यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से 19 जनवरी से 30 मार्च तक दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।