छत्तीसगढ़

किन्नर हत्याकांड का हुआ खुलासा : एक नगर सैनिक सहित दो गिरफ्तार
Posted Date : 21-Jan-2019 12:45:16 pm

किन्नर हत्याकांड का हुआ खुलासा : एक नगर सैनिक सहित दो गिरफ्तार

0-जिला पुलिस और साइबर क्राईम की टीम को मिली सफलता 
बलरामपुर, 21 जनवरी । पुलिस ने किन्नर के हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इस घटनाक्रम में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त कर लिया है। 
दरसल 16 जनवरी को सुबह जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र ग्राम मितगई के बोहराखाड़ के जंगल मे एक अज्ञात लाश मिली थी और जांच के दौरान पुलिस को पता चला की जंगल मे मिली यह लाश एक किन्नर की है और 24 घण्टे के अंदर अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली थी। 
पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा के मुताबिक जंगल मे मिली लाश जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसागुड़ी 21 वर्षीय जयप्रकाश मानिकपुरी उर्फ अल्का के रूप में शिनाख्त की थी। श्री कोशिमा के मुताबिक जयप्रकाश उर्फ अल्का पिछले 5 से 6 वर्षों तक किन्नर के तौर पर अपना जीवन यापन कर रही थी। 
वही शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने मृतक किन्नर के फेसबुक प्रोफाइल से बारीकी से जांच कर करते हुए चलगली थाना क्षेत्र ग्राम कडिय़ां निवासी  सौरभ गुप्ता तक पहुँची और कड़ाई से पूछताछ करने पर सौरभ ने अपने एक दोस्त शशांक गुप्ता के साथ मृतक किन्नर का पत्थर  से उसके सिर व उसके प्राइवेट पाट्र्स पर भी वार कर उसकी हत्या 15 जनवरी और 16 जनवरी की दरम्यानी रात को जंगल मे करना कबूल किया..जिसके बाद पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर से नगर सैनिक शशांक गुप्ता को गिरफ्तार किया।
लडक़ी समझ किन्नर को ले गए थे-आरोपी। इसके अलावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने किन्नर को लडक़ी समझ कर ग्राम परसागुड़ी से कार में तातापानी मेला दिखाने लेकर आये थे..और तीनों साथ मे मिलकर बलरामपुर और तातापानी के बीच जंगल मे शराब सेवन कर रहे थे..इसी दौरान आरोपियों को संदेह हो गया कि वे जिसे लडक़ी समझ रहे है वह किन्नर है जिसके बाद तीनों मे विवाद हुआ और उसके बाद शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी। 
बता दे कि इस मामले में जांच की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने सम्हाली थी..और उस जांच टीम में एसडीओपी नितेश गौतम,रामानुजगंज थाना प्रभारी भारद्वाज सिह, सउनि राजकुमार साहू,आरक्षक अंकित पांडे,सायबर सेल के सुधीर सिह,मंगल सिह  शामिल थे। 

एक लाख का ईनामी नक्सली सीएनएम अध्यक्ष गिरफ्तार
Posted Date : 21-Jan-2019 12:42:17 pm

एक लाख का ईनामी नक्सली सीएनएम अध्यक्ष गिरफ्तार

० बारूदी सुरंग विस्फोट कर 7 जवानों की हत्या में शामिल रहा है
दंतेवाड़ा, 21 जनवरी । जिले की कुंआकोंडा पुलिस ने दबिश देकर एक लाख रूपए के ईनामी नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण करटामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुंंआकोंडा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम कनकीपारा के निकट लक्ष्मण करटामी उर्फ पांडा पुलिस को देखकर लुकने छिपने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।  
गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मण करटामी उर्फ पांडा 
उन्होंने बताया कि पकड़ाया नक्सली लक्ष्मण करटामी 25 सितंबर 2014 को थाना कुआकोण्डा से पुलिस के संयुक्त बल के नक्सली गश्त सर्चिंग से वापस आते समय ग्राम टेटम और एटेपाल के बीच कच्ची सडक़ पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से टिफिन बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। इसी प्रकार 30 मार्च 2016 को ग्राम मैलावाड़ा बस्ती किनारे रोड में लैण्डमाईन्स ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के 07 जवान शहीद हुए थे। 26 फरवरी 2017 के रात्रि को ग्राम पंचायत मोखपाल जरीपारा में इसके अलावे 10 जून 2018 की रात्रि करीबन 7 बजे ग्राम हल्बारास तालाब का बण्ड रिपेयर का कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना शामिल रहा है। 

 रोज-रोज गाली-गलौज से तंग आकर शराबी की बाप बेटे ने मिलकर कर दी हत्या
Posted Date : 21-Jan-2019 12:40:33 pm

रोज-रोज गाली-गलौज से तंग आकर शराबी की बाप बेटे ने मिलकर कर दी हत्या

महासमुंद, 21 जनवरी । पुलिस चौकी भंवरपुर में 17 जनवरी की सुबह ग्राम खम्हारडीह राजपालपुर के निवासी ने अपने भाई की मृत्यु होने की जानकारी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी नरेंद्र यादव सहित स्टाफ ने मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया। मृतक लक्ष्मी प्रसाद गोड़ का शव निरीक्षण किया गया जिसमें पुलिस को पता चला मृतक के गले में निशान होना पाया। शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम हेतु बसना रवाना किया।
पुलिस को प्रथम दृष्टया मृतक के गले में निशान को देख कर हत्या होने की संदेह पर मृतक की पत्नी एवं अन्य लोगों से पूछताछ किया गया। जिसमें पता चला कि मृतक लक्ष्मी प्रसाद शराबी प्रवृत्ति का था शराब पीकर मोहल्ले वासियों को विवाद करता था।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं एसडीओपी सरायपाली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मोहल्ले के नीलसागर गोड एवं जनक राम रोड पर शक होने पर पूछताछ किया।
उन्होंने बताया कि लगभग 1 साल पहले पूर्व से मृतक लक्ष्मी प्रसाद पुरानी बातों को लेकर आए दिन शराब के नशे में मेरी पत्नी एवं बहू से गाली-गलौज करता था। मना करने पर भी गंदी गालियां देता था जिससे हम लोग काफी परेशान हो गए।  घटना दिनांक को लक्ष्मी प्रसाद शराब पीकर मेरी बहू एवं पत्नी को गालियां दिया।  दोपहर में करीब 1:00 बजे मेरे बहू बेटे को फोन कर बुला एवं लक्ष्मी प्रसाद हम लोगों को गाली बक रहा बताया। घर पहुंचे हैं हमें देखकर और बकते हुए घर तरफ चला गया। मैं और मेरा बेटा नीलसागर उसके मकान के पीछे बाड़ी की ओर से घर अंदर गए, लक्ष्मी प्रसाद घर की परछी में सोया था।

बस्तर के 25 प्रतिशत किसानों को भी नहीं मिल पाया चैंप्स योजना का लाभ
Posted Date : 21-Jan-2019 12:39:25 pm

बस्तर के 25 प्रतिशत किसानों को भी नहीं मिल पाया चैंप्स योजना का लाभ

जगदलपुर, 21 जनवरी । किसानों को कृषि यंत्र देने में पारदर्शिता लाने शासन ने किसानों के लिए चैंप्स (छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एंड माइक्रो एरिगेशन मॉनिटरिंग प्रॉसेस) सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है, जिसकी मदद से अब किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए न तो परेशान होना पड़ेगा, न ही दलालों के चक्कर में पड़ कर अधिक कीमत चुकानी होगी, लेकिन किसानों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। 
साल बीत गया लेकिन जिन किसानों का पंजीयन कृषि यंत्र देने के लिए किया गया था, उनमें से 25 फीसदी किसानों को यंत्र नहीं मिल पाए हैं। चैंप्स ने किसानों को स्प्रिंकलर देना बंद कर दिया है। किसानों को यह यंत्र फिर से देने चैंप्स योजना के प्रभारी द्वारा एक बार फिर से नए सिर से आवेदन किया जा रहा है। इस साल चैंप्स योजना के तहत 5122 किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए पंजीयन किया गया था, लेकिन 9 महीने बाद केवल 1114 किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया, बाकी के किसानों को कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं हैं। 
चेंप्स में किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्र, सिंचाई पंप और ड्रिप और स्प्रिंकलर बांटने की योजना है। इसके लिए 70 फीसदी अनुदान भी दिया जाता है। इसके अलावा जो किसान यह उपकरण और सामान लेना चाहते हैं, उसे 30 फीसदी राशि जमा करनी होती है। इसके बाद ही उसे किसानों को प्रदाय किया जाता है। इतनी लंबी प्रक्रिया होने से अब इस साल पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या बहुत कम हो गई है। 
 चैंप्स गुजरात पैटर्न पर आधारित साफ्टवेयर है। इस प्रणाली के अंतर्गत यंत्र और उपकरण प्राप्त करने किसानों द्वारा ऑन लाइन आवेदन किया जाता है, जिसमें किसान अपनी पसंद की कम्पनी के उत्पाद और मॉडल आदि की जानकारी देते हैं। इसके बाद पंजीकृत कंपनियां किसानों से संपर्क कर उनसे अनुदान के लिए जरूरी आवश्यक अभिलेख लेकर बीज निगम को ऑन लाइन भेजती है। जिले में किसानों को इसका लाभ मिले इसके लिए इसमें 300 कंपनियों ने अपना पंजीयन करवाया है।  
कई किसानों को इसका लाभ मिले इसके लिए खनिज न्यास निधि से भी पैसे जमा किए जा रहे हैं। बस्तर जिले के किसान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन तो करवा रहे हैं, लेकिन पैसा जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें कृषि यंत्र नहीं मिल पा रहा है । तो वहीं दूसरी ओर चैंप्स योजना के प्रभारियों का कहना है कि किसान पंजीयन कराने के बाद सब्सिडी का पैसा जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 

 चन्द्रनाहू चंद्रा समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 4 को
Posted Date : 21-Jan-2019 12:36:29 pm

चन्द्रनाहू चंद्रा समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 4 को

कोरबा 21 जनवरी । चन्द्रनाहू चंद्रा समाज कोरबा द्वारा 4 फरवरी को सीएसईबी चौक स्थित फुटबाल मैदान में समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश चन्द्रा, जीवन प्रकाश चन्द्रा के साथ समाज का प्रतिनिधि मंडल रायपुर में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया था, जिसके लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। 
कार्यक्रम में समाज का वार्षिक पंचांग चंद्र दर्शन 2019 कैलेंडर के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अतिविशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक जैजैपुर केशवप्रसाद चन्द्रा, सचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ. चौलेश्वर चंद्राकार, विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक छगविउक कोरबा पूर्व एम एस कंवर, केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहू चन्द्रा विकास महासमिति रामरतन चन्द्रा, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष द्वय गिरधरप्रसाद चन्द्रा, कृष्णकांत चन्द्रा, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष युवराज सिंह चन्द्रा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहू चन्द्रा  विकास महासमिति डॉ. जे पी चन्द्रा करेंगे। उपरोक्त की जानकारी चन्द्रा समाज कोरबा के पूर्व प्रवक्ता मनमोहन चन्द्रा ने दी है।

एसईसीएल को भी जल्द मिलेंगे चिकित्सक
Posted Date : 21-Jan-2019 12:35:59 pm

एसईसीएल को भी जल्द मिलेंगे चिकित्सक

कोरबा 21 जनवरी । कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक कार्मिक औद्योगिक संबंध आरपी श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में डॉक्टर की कमी है, रिपोर्ट में खास तौर पर पब्लिक सेक्टरों में ज्यादा कमी पाई गई है। इसकी मुख्य वजह चिकित्सक दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्र में रह कर कार्य नहीं करना चाहते। एसईसीएल को भी जल्द 60 चिकित्सक मिलेंगे। स्थानीय चिकित्सकों के साथ अनुबंध कर कर्मियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एसईसीएल के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सीआइएल के डी पी श्रीवास्तव ने कोरबा क्षेत्र के मुड़ापार स्थित हॉस्पिटल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लगभग चार सौ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया कोल इंडिया स्तर पर चल रही है। साक्षात्कार पूरा हो चुका है, कई चिकित्सकों के ज्वाइनिंग से पहले कुछ वक्त मांगे जाने से विलंब हो रहा है। बावजूद कोशिश है कि जल्द ही सभी चिकित्सक को नियुक्ति पत्र देकर सभी कंपनियों में आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मंशा रहती है कि बड़े शहर में रहकर अपनी सेवाएं दें, पर कोल इंडिया की खदान वनांचल क्षेत्र व शहर से दूर हैं। उन स्थानों पर कार्यरत मजदूर व उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा देने चिकित्सालय बनाए गए हैं, पर चिकित्सक वहां जाना नहीं चाहते हैं। सीआइएल ने निर्णय लिया है कि इस समस्या निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों के साथ अनुबंध किया जाए और कर्मियों को सब्सिडी देते हुए इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जल्द ही इस मसले पर अंतिम निर्णय लेते हुए प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। खदान निरीक्षण के बाद कुछ स्थानों पर खामियां मिली हैं, इसे दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। प्रबंधन व कर्मियों के मध्य आपसी सामंजस्य से बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है, इससे कंपनी दस फ ीसदी प्रोडक्शन ग्रोथ अवश्य करेगी। कोलकर्मियों की ग्रेच्युटी सीमा जनवरी 2016 से लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है कि कंपनी को क्या फ ायदा नुकसान होगा। सकारात्मक रिपोर्ट आने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर एस ई सी एल के निदेशक कार्मिक डॉ. आर एस झा भी उपस्थित रहे। इसके पहले उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर गर्म पानी हेतु गीजर का उद्घाटन किया।
कंपनी के आवासों का कायाकल्प डिसेंट हाउसिंग किए जाने में बरती जा रही भर्राशाही के संदर्भ में पूछे गए सवाल को सीआइएल डीपी व एसईसीएल डीपी ने टालते हुए कहा कि यह मुद्दा वेलफेयर कमेटी का है और श्रमिक संगठन प्रतिनिधि ही इस बारे में बेहतर ढंग से बता सकते हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर कोई उत्तर नहीं दिया। वहीं मानिकपुर के अफसरों पर अपराध दर्ज होने के मामले में उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर अफसरों के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। सीआइएल डीपी आरपी श्रीवास्तव ने वेलफेयर कमेटी के सदस्यों के साथ गेवरा, दीपका माइंस का जायजा लिया। इसके बाद सभी एरिया के चिकित्सालय से भी रूबरू हुए। उन्होंने अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। वेलफेयर व जेसीसी कमेटी के सदस्यों के बैठक कर कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कमेटी के सदस्यों की क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसे निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। इस मौके पर नाथूलाल पांडेय, हरिद्वार सिंह, रेशमलाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, सुभाष सिंह समेत अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।