छत्तीसगढ़

बस्तर की बेटी राजेश्वरी सलाम की पुस्तक का लोकार्पण 1 फरवरी को
Posted Date : 23-Jan-2019 12:22:53 pm

बस्तर की बेटी राजेश्वरी सलाम की पुस्तक का लोकार्पण 1 फरवरी को

0  कार्यक्रम के मुख्यअतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष
रायपुर, 23 जनवरी । भारतीय परंपराओं में नर्क का उल्लेख अक्सर इस संदर्भ में किया जाता है कि बुरे काम मत करो नहीं तो मरने के बाद नर्क में जाओगे। संसार में कुछ अभागे लोग ऐसे भी है जो दूसरे के बुरे कर्मों का शिकार होकर जीते जी नर्क में पहुंच जाते है और खुद के अच्छे कर्मों के परिणामस्वरुप जीवित अपनी दुनिया में लौट भी आते है। इन्ही लोगों में से एक बस्तर की बेटी राजेश्वरी सलाम है जो न केवल मानव तस्करों के जाल से छुटकर न केवल वापस लौटी वरन उसने अन्य लड़कियों को भी बंधन मुक्त करवाया। उपरोक्त अनुभवों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण साहित्यकार रंजीत भोंसले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को वृंदावन हाल में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत द्वारा शाम को किया जायेगा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शोभा ओझा राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस होगी। विशिष्ट अतिथि पं. माखन लाल चतुर्वेदी विवि भोपाल मध्यप्रदेश के पूर्व विभागाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ. कमल दीक्षित होंगे। रंजीत ने साहित्य प्रेमी वर्ग से राजेश्वरी के दुखद प्रसंगों पर आधारित किताब की संगोष्ठी में शामिल होने का आग्रह किया है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रियंका कौशल करेंगी। 

जनपद की जगह दुकान में किया आधार पंजीयन, तहसीलदार ने लगवाई सील
Posted Date : 23-Jan-2019 12:21:10 pm

जनपद की जगह दुकान में किया आधार पंजीयन, तहसीलदार ने लगवाई सील

बसना, 23 जनवरी ।  नीलेश अग्रवाल वर्तमान पंजीयन केंद्र मां दुर्गा कंप्यूटर नौगड़ी को जनपद पंचायत बसना के शासकीय स्थल में आधार पंजीयन की अनुमति आईडी प्रदान की गई। इसके बाद नीलेश अग्रवाल द्वारा जनपद पंचायत शासकीय स्थल में आधार पंजीयन करने के बजाय अपने जगदीशपुर रोड बसना में स्थित दुकान में लोगों का आधार पंजीयन किया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार के द्वारा जनपद पंचायत बसना में आधार पंजीयन करने मौखिक निर्देश दिया गया था।
निर्देश के बावजूद नीलेश अग्रवाल ने जनपद पंचायत बसना में आधार पंजीयन करने के बजाय अपनी दुकान में ही पंजीयन करना जारी रखा। लोगों ने इसकी पुन: शिकायत की। बता दें  कि जनपद पंचायत बसना में शासन के निर्धारित रकम से पंजीयन करना पड़ता है। लेकिन नीलेश द्वारा दुकान में अतिरिक्त रुपए लेकर आधार पंजीयन किया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद कलेक्टर महासमुंद के द्वारा आधार पंजीयन केंद्र के भौतिक सत्यापन करने के आदेश पर नायब तहसीलदार बसना द्वारा मां दुर्गा कंप्यूटर सेंटर में लोगों का आधार पंजीयन किये जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील लगा दी। कार्रवाई में केके चंद्राकर, नायाब तहसीलदार सुशीला साहू बसना के पटवारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा पंचनामा करते हुए अवैध ढंग से संचालित दुकान को 11:00 बजे सील कर दिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सादगी की मिसाल, पहुना में आम लोगों की आवाजाही हुई सहज
Posted Date : 23-Jan-2019 12:15:48 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सादगी की मिसाल, पहुना में आम लोगों की आवाजाही हुई सहज

0 सुरक्षागत औपचारिकताओं से दूर लोगों को मिल रही प्राथमिकता 
रायपुर, 23 जनवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के नेता के रुप में सफर प्रारंभ किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने  तक के सफर में उनका सहज सरल स्वभाव आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है। आरएनएस प्रतिनिधि को मंगलवार पहुना पहुंचने पर आम लोगों की आवाजाही विभिन्न समस्याओं को लेकर सहजता से दिखी। लोगों से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि मुख्यमंत्री के अस्थायी निवास में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सहजता पूर्वक न केवल मिल रहे है बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार हो रहा है। ज्ञातव्य है कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती थी साथ ही सुरक्षा स्टाफ द्वारा कड़ी जांच परख के उपरांत ही मुख्यमंत्री से लोगों को मिलने का अवसर मिलता था। पाटन क्षेत्र से आए कुछ लोगों से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि भूपेश बघेल का स्वभाव आज भी वैसा ही है जैसा पूर्व में हुआ करता था। पद का गौरव और अभिमान  मुख्यमंत्री को रंचमात्र भी नहीं छू पाया है। उपस्थित लोगों के मध्य पहुना में रहने के दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लोगों से सहज मुलाकात को अनेक लोगों ने उनकी सादगी बेमिसाल कहकर उनकी सराहना की। विदित हो की मुख्यमंत्री के भिलाई स्थित आवास में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों का अपनी समस्या के निराकरण के लिए आना किसान के बेटे की सरलता और सादगी का प्रतीक है। 

रायपुर में सरस मेला 27 से : देशभर की महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां के लगेंगे स्टॉल
Posted Date : 23-Jan-2019 12:12:15 pm

रायपुर में सरस मेला 27 से : देशभर की महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां के लगेंगे स्टॉल

0 प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होगा आयोजन
रायपुर, 23 जनवरी । राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आगामी 27 जनवरी से 05 फरवरी तक सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां इस मेले में प्रदर्शित व विक्रय की जाएगी। सरस मेला में प्रतिदिन शाम 5 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सरस मेला के आयोजन की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सरस मेला में 15 राज्यों के करीब 200 महिला स्व-सहायता समूहों ने पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हॉट में आयोजित सरस मेले में हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर ने मेला ग्राउण्ड की साफ-सफाई, स्टॉल की व्यवस्था व आबंटन, वहां बिजली, पानी की आपूर्ति, आपात चिकित्साएवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैै। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, अपर कलेक्टर विपिन मांझी, क्यू.ए.खान, एडीएम डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

फेलोशिप योजना के तहत प्रदेशभर में नियुक्त 41 कंस्लटेंटों की सेवा समाप्त
Posted Date : 23-Jan-2019 12:11:42 pm

फेलोशिप योजना के तहत प्रदेशभर में नियुक्त 41 कंस्लटेंटों की सेवा समाप्त

रायपुर, 23 जनवरी । पिछली भाजपा सरकार की तरफ  से फेलोशिप योजना के तहत प्रदेश भर में नियुक्त 41 कंस्लटेंटों की सेवाएं राज्य सरकार ने समाप्त कर दी है। 
ज्ञात हो कि तत्कालीन रमन सरकार ने हैंडसम सैलरी के साथ इन 41 कंस्लटेंटों को नियुक्त किया था। इन 41 लोगों पर सेलरी के रूप में प्रतिमाह लाखों रूपये खर्च हो रहे थे। भूपेश बघेल की सरकार ने आज 41 लोगों की सेवा को समाप्त कर दिया है।  जिनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है, उनमें क्रमश: अभिनिश सिंह (महासमुंद), अदीब बहाव (सूरजपुर), 
अजेश ए नायर ( सुकमा), अक्षत शुक्ला ( पीएचई, रायपुर), अक्षय आत्रे ( आईटी, रायपुर), अमन सहगल ( बेमेतरा), अमित अशोक शिंगे ( आवास एवं पर्यावरण), अमित शरण सिंह ( बलौदाबाजार), अनास रहमान सी ( बस्तर), अंकित गोयल (वित्त एवं योजना), अंशुल अग्रवाल( धमतरी), आशुतोष कुमार सिंह ( खाद्य नगारिक उपभोक्ता संरक्षण), अयाज अहमद सिद्दीकी ( कोरबा), आयुष ( रायगढ़) भूपेंद्र जीत ( वाणिज्य एवं उद्योग विभाग), चाहत सुरेंद्र शाह ( नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग), चिंतन राज ( पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), धरनीकांध कोगंटि ( बीजापुर), दिव्या रामास्वामी ( पर्यटन एवं ग्राम उद्योग), डाक्टर भार्गव देशपांडे ( श्रम विभाग), हिमांशु अग्रवाल ( स्वास्थ्य विभाग), कुमार देवाशीष ( जशपुर), मृत्युंजय सिंह ( सीएम सचिवालय), पलास पांडेय (कोंडागांव), पियुष मिश्रा ( वन विभाग), पियुष प्रकाश ( तकनीकी शिक्षा), प्रशांत एस चिन्नापनावार ( कांकेर), 
प्रेरणा वाडीकर ( महिला एवं बाल विकास विभाग), प्रियंका शेट्टी ( राजनांदगांव), आर रमेश रेड्डी ( नारायणपुर), राहुल टिक्कू ( जांजगीर-चांपा), राजू सागी ( गरियाबंद), रवि कुमार ( सरगुजा), रोहित बाधवा ( ऊर्जा विभाग), संकल्प अभिषेक ( कवर्धा), सत्या राज ( स्कूल शिक्षा विभाग ), सौम्या चक्रवर्ती ( दंतेवाड़ा), अनंत प्रकाश कल्याणी( समाज कल्याण), स्नेहा प्रिया ( रायपुर), सौम्या कंवर ( सीएम सचिवालय), सुपर्णा वर्मा ( दुर्ग) शामिल है। 

श्री दुर्गा मंदिर बस स्टैंड में देवी भागवत का प्रारंभ
Posted Date : 22-Jan-2019 11:30:03 am

श्री दुर्गा मंदिर बस स्टैंड में देवी भागवत का प्रारंभ

रायगढ़ / रायगढ़ शहर जो धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है उसमें एक कडी आज 20 जनवरी 2019 को और जुड़ गई जब रायगढ़ शहर की जागरूक महिला मंडल जय श्री दुर्गा महिला मंडल के समस्त सदस्यों ने श्री देवी भागवत कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया और उसी के फलस्वरूप श्री धाम वृंदावन से पधारे हुए अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडित पूज्य वेदव्यास जी महाराज के मुखारबिंद से देवी भागवत कथा पुराण का श्रवण उपस्थित श्रोताओं को प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक या प्रभु इच्छा तक करवाया जाएगा।
जय श्री दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्षा श्री मति शशि शर्मा,सचिव श्री मति वीणापाणि केशरवानी एवं कोषाध्यक्ष श्री मति परमेश्वरी केशरवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज दोपहर 12 बजे श्री दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा बड़े धूम-धाम से बाजे-गाजे के साथ निकाल कर सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंच कर वहाँ से जलभर कर वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। संध्या देवी भागवत कथा का शुभारंभ शाम 4 बजे से हुआ है जो कि आज दिनांक 20 जनवरी से प्रारंभ हो कर आगामी दिनांक 27 जनवरी दिन रविवार को प्रातः हवन के साथ समाप्त होगा। इन्होंने रायगढ़ शहर के समस्त श्रद्धालुओं,भक्तगण एवं पत्रकार बन्धुओँ सहित समस्त दूरदराज के भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे प्रतिदिन होने वाले देवी भागवत कथा का श्रवण कर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।