छत्तीसगढ़

कमांडर जीप पलटी, 2 की मौत, 5 घायल
Posted Date : 24-Jan-2019 1:33:52 pm

कमांडर जीप पलटी, 2 की मौत, 5 घायल

कोंडागांव, 24 जनवरी । पुलिस थाना केशकाल के ग्राम अरंडी के समीप कमाण्डर जीप के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। हादसा ड्रायवर की लापरवाही से हुआ, हादसे में वाहन पर सवार दो बुजुर्गों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार है। 
केशकाल पुलिस के अनुसार ग्राम खेतरपाल से बीती रात मंडावी परिवार शोक के कार्यक्रम में शामिल होने कमाण्डर जीप क्रं. सीजी 17 टी 0393 से जा रहे थे, तभी कमाण्डर अरण्डी के पास पलट गई। घायलों में 4 महिला व 2 पुरूष सवार थे। सभी घायल ग्राम खेतरपाल निवासी हंै। घटना के बाद अरण्डी के ग्रामीणों द्वारा 108 केशकाल को अरण्डी बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण दौरान फुलसिंह मंडावी पिता चैतूराम मंडावी जाति गोड व रैनूराम मंडावी पिता बुधराम मंडावी जाति गोड ग्राम निवासी खेतरपाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में 5 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती करवाया गया है।

बालको की चोटिया कोयला खान में आयोजित हुआ वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा
Posted Date : 24-Jan-2019 1:30:09 pm

बालको की चोटिया कोयला खान में आयोजित हुआ वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा

कोरबा 24 जनवरी । भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के चोटिया कोयला खदान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया गया है। खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर-रायगढ़ प्रक्षेत्र के अंतर्गत 14 से 26 जनवरी, 2019 तक आयोजित समारोह का उद्देश्य खदानों में सुरक्षित कार्य शैली, नवाचार एवं शून्य दुर्घटना को प्रोत्साहन देना है। 
खान सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित खान अवलोकन कार्यक्रम में हसदेव प्रक्षेत्र सुरक्षा अधिकारी श्री ए.के. सिंह, कार्यक्रम के कन्वीनर और झरिया वेस्ट ओपन कास्ट माइंस के अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, अंडरग्राउंड माइंस प्रबंधक के. मिश्रा, इंजीनियर ई.एंड एम. एन.आर. मेहता, राजनगर आर.ओ. इंविजिलेटर एम.डी. इकबाल, वर्कमैन इंस्पेक्टर टी.एन. सिंह, बालको के निदेशक (ऊर्जा) जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य एस.एस.ई. अधिकारी ज्योफ्रे डीन क्यूरी, चोटिया कोयला खान प्रमुख  राजीव कुमार, खान सुरक्षा प्रमुख श्री विजय जैन और सह प्रबंधक श्री रविकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ठेका कामगार मौजूद थे। अतिथियों और बालको अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों का आह्वान किया कि वे प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सुरक्षा मानदंडों का पालन सुनिश्चित करें।  
बालको कर्मचारियों के समूह ने बिजली सुरक्षा पर बेहतरीन प्रहसन की प्रस्तुति दी। नारा लेखन और सुरक्षा पोस्टर स्पर्धा के प्रतिभागियों को अतिथियों और बालको अधिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए। सुरक्षा पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बालको कर्मचारी और ठेका कामगार पुरस्कृत किए गए। खान परिसर में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री भेंडिय़ा ने किया वृद्धाश्रम और सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण
Posted Date : 24-Jan-2019 1:29:02 pm

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री भेंडिय़ा ने किया वृद्धाश्रम और सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर, 24 जनवरी । महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री  अनिला भेंडिय़ा ने यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दुर्ग जिले के पुलगांव चौक स्थित वृद्धाश्रम,बालोद जिले सेवाश्रम वृद्धाश्रम और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालोद जिला मुख्यालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धाश्रमों ने निवासरत बुजुर्गों का हालचाल पूछा और मिठाई एवं फल का वितरण किया।  भेंडिय़ा ने बुजुर्गों से वृद्धाश्रम में मिलने वाले भोजन,पानी और समुचित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बुजुर्गों के उचित देखभाल और उनकी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण किये जाने का निर्देश दिया। भेंडिय़ा ने बालोद जिले के सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों से वहां दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में अब तक कुल 207 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें 186 प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है शेष लंबित 21 प्रकरणों में काउंसलिंग और कार्यवाही चल रही है, यहां 84 महिलाओं को आश्रय एवं आवश्यक सामग्री दी गई है। मंत्री  भेंडिय़ा ने अधिकारियों को सखी वन स्टॉप सेंटर का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में छत्तीसगढ़ की झांकी को स्थान नहीं मिलना दुखद - कांग्रेस
Posted Date : 24-Jan-2019 1:27:36 pm

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में छत्तीसगढ़ की झांकी को स्थान नहीं मिलना दुखद - कांग्रेस

रायपुर, 24 जनवरी ।   राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में भारत की अनेकता में एकता तथा देश के जांबाज़ सैन्य शौर्य एवं विभिन्न राज्य अपनी गौरवगाथा तथा परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली झांकी आयोजित करती है मगर दुख हुये छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है, कि इस वर्ष राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व पर छत्तीसगढ़ की झांकी को प्रस्तुतिकरण के अवसर प्राप्त नहीं होगा। यदि कंडेलनहर सत्याग्रह की झांकी दिल्ली में प्रदर्शित होती तो छत्तीसगढ़ में आजादी की लड़ाई और गांधी जी के प्रवास की जानकारी सबकों मिलती।
ंछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी ना मिल पाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भाजपा की सरकारों का गांधीजी और छत्तीसगढ़ के प्रति से सरोकर नहीं होने ओर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता का नतीजा है।
वरिष्ट प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भागिदारी ना मिल पाने को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रदेश के मुखिया द्वारा नैतिक जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता का नतीजा है। राष्ट्रीय पर्व के आयोजनों में राज्यों की झांकी प्रतिनिधत्व का जिम्मा जनसंपर्क विभाग के अधिनशत ही होता है जनसंपर्क विभाग का प्रभार स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास ही था बावजूद इसके यह बड़ी गलतियां की गयी है। इस वर्ष छग राज्य में महात्मा गांधी जी के कंडेलनहर सत्याग्रह से जुड़ी झांकी का प्रदर्शन होना जो  था अब नही हो पायेगा। 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिम्स के एनआईसीयू वार्ड का जायजा लिया
Posted Date : 24-Jan-2019 1:26:09 pm

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिम्स के एनआईसीयू वार्ड का जायजा लिया

रायपुर, 24 जनवरी । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव आज सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचे, जहां एक दिन पूर्व पॉवर पेनल में आग लगने की वजह से नवजात बच्चों के एनआईसीयू वार्ड में धुआं भर गया था।  सिंहदेव ने एनआईसीयू वार्ड को पावर पेनल से दूर अन्य जगह पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।  स्वास्थ्य मंत्री ने एनसीयू वार्ड में घटना के समय तैनात नर्सों से बातचीत की और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। सिम्स के डॉक्टर भानू प्रताप सिंह ने उन्हें संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल पेनल में आग लगने के बाद एनआईसीयू में धुआं फैल गया, साथ ही वार्ड की बिजली भी चली गई। नवजात शिशुओं को वहां से निकालकर 15 मिनट के अंदर ही स्त्रीरोग विभाग में परिचारिका, चिकित्सक एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित शिफ्ट कर दिया गया था। जहां से इन्हें ईलाज हेतु निजी अस्पतालों और जिला चिकित्सालय में भेजा गया था।  सिंहदेव ने अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड को सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट करने के लिए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  सिंहदेव रेडियो डायगोनिक विभाग में भी गये और गैस मेनिफोल्ड रूम का जायजा लेकर इसे भी तत्काल अस्पताल के दूसरे जगह पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया।  सिंहदेव अन्य निजी अस्पतालों में भी गये, जहां सिम्स से शिफ्ट किये गये बच्चों का ईलाज हो रहा है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी।  सिंहदेव के साथ बिलासपुर विधायक  शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग और सिम्स के डीन डॉ. डी.के. पात्रा भी उपस्थित थे। 

  चिकित्सकीय सामग्री क्रय किए जाने के लिए निविदा 12 फ रवरी तक आमंत्रित
Posted Date : 24-Jan-2019 1:25:42 pm

चिकित्सकीय सामग्री क्रय किए जाने के लिए निविदा 12 फ रवरी तक आमंत्रित

राजनांदगांव, 24 जनवरी ।  भारत रत्न स्वर्गीय  अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के अधीनस्थ विभागों में उपयोग हेतु डायग्नोस्टिक/कीट/ग्लासवेयर/संबधी चिकित्सकीय सामग्री क्रय किए जाने हेतु निर्माता कंपनी/अधिकृत प्रतिष्ठानों/अधिकृत डीलरों से निविदा आमंत्रित किया गया है। इच्छुक निविदादाता 12 फरवरी 2019 को दोपहर 3 बजे तक कार्यालय अधिष्ठाता भारत रत्न स्वर्गीय  अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में निविदा प्रपत्र सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही सीलबंद लिफाफे में प्राप्त निविदा प्रपत्र उसी दिन दोपहर 4 बजे खोली जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट 222.द्दद्वष्ह्म्द्भठ्ठ.द्बठ्ठ से प्राप्त की जा सकती है।