छत्तीसगढ़

सीआईएसएफ के जवानों ने किया रक्त दान
Posted Date : 27-Feb-2019 11:27:38 am

सीआईएसएफ के जवानों ने किया रक्त दान

क ोरबा 27 फरवरी । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एसईसीएल गेवरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने बढ़-चढक़र रक्त दान शिविर में भाग लिया। सीआईएएफ के उप कमाण्डेट  एसके झा, उमा महेश्वरन, अभय कुमार, निरीक्षक गोल्डी ऋषिपाल, अपराध एवं आसूचना प्रभारी मनोहरलाल बैरवा एवं जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उप कमाण्डेट एसके झा ने कहा कि रक्तदान ही जीवनदान है। हमारे द्वारा किय गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है और इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई हमारा रक्त के लिए जिन्दगी और मौत के बीच जूझता है। 

 

स्टाम्प वेण्डर, पटवारी पुत्र, उपपंजीयक के पति और बाबू ने हड़पी बेवा की जमीन
Posted Date : 27-Feb-2019 11:26:54 am

स्टाम्प वेण्डर, पटवारी पुत्र, उपपंजीयक के पति और बाबू ने हड़पी बेवा की जमीन

० नेशनल हाइवे 113 में निकली है जमीन, पुलिस से शिकायत
क ोरबा 27 फरवरी । पाली विकासखंड अंतर्गत यह मामला फोरलेन हाईवे की जमीन का है जिसमें एक विधवा महिला ने धोखे में रखकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा लेने का आरोप 4 लोगों पर लगाया है। स्टाम्प वेण्डर, पटवारी के पुत्र, उपपंजीयक के पति और भूमि अधिग्रहण कार्यालय में पदस्थ बाबू ने बेवा की जमीन हड़पी है।
पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनबांधा निवासी बेवा कली बाई दुबे पति स्व. राममूर्ति दुबे ने शिकायत में बताया है कि बनबांधा में उसकी पैतृक भूमि है। वर्तमान में वह कटघोरा लखनपुर में भतीजी के साथ रहती है। ग्राम बनबांधा में खसरा नंबर 123.1 रकबा 0.101 हेक्टेयर भूमि है। यह भूमि नेशनल हाइवे क्रमांक -113 में फोरलेन के लिए अधिग्रहित की गई है।  जब नेशनल हाइवे में आने वाले जमीन के नामदारों का प्रकाशन समाचार पत्रों में हुआ तो अपनी जगह किसी अन्य 4 लोगों का नाम दर्ज था जिसकी जानकारी होने पर कलीबाई ने 21 फरवरी को चैतमा चौकी में शिकायत की। पीडि़ता ने इन व्यक्तियों के साथ-साथ उन्हें सहयोग करने वाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की गुहार लगाई है।  सूत्रों की मानें तो पूर्व में भी पाली तहसील कार्यालय में भूमि अफरा-तफरी के मामले सामने आ चुके हैं जिसकी थाने में शिकायत भी हुई किन्तु  बाद में समझौता कर लिया गया। वैसे भी कोरबा जिले में जमीन का खेल काफी बड़े पैमाने पर होता आ रहा है, पर्याप्त और समय पर जांच के अभाव में छल करने वाले मजे में और पीडि़त दर-दर की ठोंकरे खाने पर विवश हैं।
कलीबाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम लखनपुर का लक्ष्मण डिक्सेना जो स्टाम्प वेंडर का काम करता है, ने जमीन का मुआवजा मिलने वाला है कहकर पाली तहसील ले गया और विश्वास का फायदा उठाकर उसके फोटो लगे कई दस्तावेज मेंं अंगूठा लगवा लिया। कलीबाई का कहना है कि वह हस्ताक्षर करती है लेकिन आधार कार्ड अंगूठा से खुलता है कहकर अंगूठा लगवाया गया। मुआवजा के नाम पर किसी भी तरह की राशि या चेक नहीं दिया गया। इसके बाद जब समाचार पत्र में राष्ट्रीय राजपत्र के जरिये उक्त भूमि का प्रकाशन लक्ष्मण डिक्सेना पिता आजू राम डिक्सेना लखनपुर, अजहरूद्दीन शेख पिता कमरूद्दीन शेख कटघोरा, अनुभव जायसवाल पिता आनंद जायसवाल रतनपुर, प्रमोद कुमार पिता खिलावन ग्राम नवागांव के नाम पर दर्ज होना पाया तब आपत्ति भूमि अधिग्रहण अधिकारी एसडीएम कटघोरा के समक्ष 8 फरवरी को किया। आपत्ति उपरांत जब अपने अधिवक्ता के माध्यम से जानकारी एकत्र की तब पता चला कि उसकी भूमि को इन चारों ने अवैध रूप से अपने नाम पर पंजीयन करा लिया है। पीडि़ता ने बताया कि लक्ष्मण डिक्सेना स्टाम्प वेंडर, अजहरुद्दीन शेख पटवारी का पुत्र,अनुभव जायसवाल उप पंजीयक पाली का पति व प्रमोद कुमार भूमि अधिग्रहण कार्यालय में पदस्थ बाबू का भाई है। इन लोगों के द्वारा भू-माफिया की तरह कार्य करते हुए बेवा महिला की जमीन को अपने नाम पर छल पूर्वक दर्ज करा लिया गया। 

 

स्कूल बसों के चालकों की पहचान और बसों की फिटनेस की जांच के लिए चलेगा अभियान
Posted Date : 27-Feb-2019 11:23:38 am

स्कूल बसों के चालकों की पहचान और बसों की फिटनेस की जांच के लिए चलेगा अभियान

कोरबा 27 फ रवरी । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेंन्द्र सिंह मीणा सहित परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने स्कूल बसों की दुर्घटनाओं को अति संवेदनशील मानते हुए प्राथमिकता से बसों की फिटनेस जांच करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने स्कूल बसों को चलाने वाले चालकों और कंडेक्टरों के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर जानकारी रखने स्कूल संचालकों को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। श्रीमती कौशल ने स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से खिड़कियों में जालियां आदि सुव्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश भी दिए ताकि बच्चों के शरीर का कोई भी अंग बस से बाहर न निकल सके। कलेक्टर ने स्कूल बस चालकों और कंडेक्टरों के चरित्र सत्यापन और पहचान तथा बसों की फिटनेस की जांच अभियान चलाकर करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। बैठक में सडक़ सुरक्षाा समिति के सदस्य श्री निर्मल जैन और महापौर के प्रतिनिधि के रूप में पार्षद श्री दिनेश सोनी भी शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समिति के सदस्यों और पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों से भी जरूरी सलाह ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा ने पिछले तीन वर्षों में जिले में हुए विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक पावर पाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 11 थाना क्षेत्रों बांगो, पाली,कटघोरा, उरगा, कुसमुण्डा, बालको, दीपका, पसान, दर्री, कोतवाली कोरबा और करतला को सर्वाधिक सडक़ दुर्घटना वाले थाना के रूप में चिन्हाकित किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं ओव्हर स्पीडिंग, ओव्हर लोडिंग, नशा कर वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के कारण घटित होती हैं। श्री मीणा ने बताया कि जिले में 40 सडक़ खंडों को खतरनाक सडक़ खंड के रूप चिन्हाकित किया गया है और इन पर सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए संकेतक लगाने, रिफलेक्टर लगाने, अवैध पार्किंग रोकने, स्पीड ब्रेकर बनाने, गति सीमा निर्धारित करने, सडक़ या पुलिया के चौड़ीकरण, खराब सडक़ों के सुधार जैसे जरूरी काम कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ दुर्घटना से संबंधित नौ ब्लैक स्पाट, राज्य राजमार्ग पर 13 एवं अन्य मार्गों पर 18 ब्लैक स्पाट या खतरनाक सडक़ खंड चिन्हाकित किए गये हैं। 
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने इन सभी मार्गों पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियानों के संचालन और उनमें छात्रों और आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा। कलेक्टर ने सडक़ दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की सहायता करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने ऐसे गुड सेमेरिटन लोगों को जरूरी जानकारी देकर उनके जीवन रक्षक काम की सराहना करने की जरूरत बताते हुए लोगों को घायलों की सहायता के लिए किसी भी प्रकार की कानूनी जवाबदेही नहीं होने की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिए। 
श्रीमती कौशल ने हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले, शराब पीकर या नशाकर वाहन चलाने वाले, ओव्हर स्पीडिंग और ओव्हर लोडिंग कर वाहन चलाने वाले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले लोगों के विरूद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही करने का अभियान चलाने के भी निर्देश पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ऐसे प्रकरणों में लगातार तीन बार पकड़े जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के साथ-साथ लाइसेंस रद्द करने के भी निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। 

 

पाली महोत्सव के लिए बढ़ेगे सिटी बसों के फेरे
Posted Date : 27-Feb-2019 11:22:46 am

पाली महोत्सव के लिए बढ़ेगे सिटी बसों के फेरे

कोरबा 27 फ रवरी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में तीन और चार मार्च को आयोजित होने वाले पाली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान आमजनों को आसानी से पाली तक पहुंचने के लिए सिटी बस के फेरे बढ़ाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार कोरबा से कटघोरा होकर पाली और दीपका से पाली तक के दो मुख्य मार्गों पर विशेष बसें भी चलाई जायें।  कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से पाली महोत्सव के लिए सौंपे गये दायित्वों और की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय के पहले आयोजन स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य तैयारियां भी पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए मंच तथा विभागीय स्टालों को वाटरपु्रफ तरीके से बनाया जाये। उन्होंने बिजली व्यवस्था के लिए जरूरी तैयारियों के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर बैकअप के रूप में दो जनरेटरों का भी इंतजाम करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर की साज सज्जा आकर्षक रूप से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन और उनकी उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने अधिकारियों को निर्देशित किया। नियंत्रण कक्ष तीन मार्च से महोत्सव के समापन तक कार्यशील रहेगा।  जिसके प्रभारी कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे।

 

  समय पर हो मतदाता पर्चियों कावितरण : कलेक्टर
Posted Date : 27-Feb-2019 11:21:55 am

समय पर हो मतदाता पर्चियों कावितरण : कलेक्टर

कोरबा 27 फ रवरी । समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की विशेष समीक्षा की। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को मतदान से पहले मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। श्रीमती कौशल ने कहा कि मतदाता पर्चियों का वितरण निर्वाचन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण काम है और इसके लिए अभी से अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बीएलओ के नामजद ड्यूटी आदेश जारी कर दिए जायें। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों से भी आबंटित निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारियों की प्रगति की जानकारी भी ली। 
कलेक्टर ने बैठक में निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारियों के सभी कार्यालयों में एक-एक निर्वाचन सेल बनाने के भी निर्देश दिए। इस सेल में एक सहायक ग्रेड स्तर के कर्मचारी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कार्यालयीन निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारियां निभाने के लिए नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन सेल गठन के आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिए और उसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन के कामों के लिए जरूरी स्टेशनरी और अन्य सभी सामग्रियों का मांग पत्र दो दिवस के भीतर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन के लिए इस बार प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने स्थांनातरित अधिकारी, कर्मचारियों के नाम निर्वाचन के लिए भेजे गये डेटाबेस से विलोपित करने और नये अधिकारी, कर्मचारियों का नाम जोडऩे की कार्यवाही आगामी दो दिनों में गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी को पुन: एक बार जांच कर आवश्यकतानुसार सुधार कर लें। कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित सभी इकाईयों और दलों में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों की प्रथम चरण की यथोचित ट्रेनिंग आगामी एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश भी दिए। श्रीमती कौशल ने सी-विजिल और सी’टाप साफ्ट वेयर के उपयोग और उसके संचालन की पूरी जानकारी देने के लिए भी अलग से प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। 
मतदान दलों के आने-जाने का रास्ता तय करने पर भी बैठक में कलेक्टर ने जोर दिया। उन्होंने पूर्व में विधानसभा निर्वाचन के लिए तय किए गये रूट प्लान की व्यापक समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने पूर्व निर्धारित रूट प्लान में आवश्यक संशोधन करने सेक्टर अधिकारियों के लिए दो दिन की समय सीमा निर्धारित की। सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्लान को एसडीएम श्री मरकाम एवं परिवहन अधिकारी द्वारा पुन: समीक्षा कर अंतिम रूप दिया जायेगा। कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी सामग्रियों की खरीदी और प्रपत्र छपाई आदि के लिए भी निविदा आमंत्रण आदि को आगामी एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, छाया सहित न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने और उसका मतदान केंद्रवार प्रतिवेदन भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश सभी सेक्टर अधिकारियों को दिए। 

ओंकारेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 2 मार्च को
Posted Date : 27-Feb-2019 11:20:43 am

ओंकारेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 2 मार्च को

रायपुर, 27 फरवरी । डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में ओंकारेश्वर  महादेव की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन गभरापारा में किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आरंभ सुबह 9 बजे से शुरु किया जायेगा। 3 मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी एवं 4 मार्च को भक्तों द्वारा विधिवत सुबह दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर भोलेभंडारी की पूर्ण भक्ति भाव से श्रध्दापूर्वक पूजा की जायेगी। देवांगन ने आसपास के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की अपील की है।