छत्तीसगढ़

7524 हितग्राहियों को पीएम आवास में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया
Posted Date : 30-Mar-2025 9:53:28 pm

7524 हितग्राहियों को पीएम आवास में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से
छत्तीसगढ़ के 3 लाख हितग्राहियों के सामूहिक महा गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत  जिले में 7524 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें बरमकेला ब्लॉक में 2493, सारंगढ़ ब्लॉक में 3670 और बिलाईगढ़ ब्लॉक में 1361 हितग्राही शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में दिसम्बर 2023 से अब तक 14 माह में छत्तीसगढ़ राज्य में 3 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
/

संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में पुल निर्माण के चलते रेलवे ने रद्द की गई ट्रेने
Posted Date : 30-Mar-2025 9:50:32 pm

संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में पुल निर्माण के चलते रेलवे ने रद्द की गई ट्रेने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को 66 दिनों तक बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने 1 अप्रैल से 26 मई तक 6 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। 
रेलवे ने टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
62 बार रद्द रहेंगी ट्रेनें
इन 6 ट्रेनों को अप्रैल और मई महीने में 62 बार रद्द किया जाएगा। खासतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें-
टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
यात्रियों को झेलनी होगी असुविधा
रेलवे की इस कार्रवाई से दैनिक यात्रियों के साथ ही छत्तीसगढ़ से ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कत होगी।रेलवे का कहना है कि पुल निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन असंभव है। यात्री वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें।

 

गड्ढे में गिरा हाथी का शावक : चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
Posted Date : 30-Mar-2025 9:50:07 pm

गड्ढे में गिरा हाथी का शावक : चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

रायगढ़-रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का शावक अपने झुंड से बिछड़ गया और गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के लिए चार घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। यह मामला बाकारूमा रेंज के जमाबीरा बीट का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया। वहीं पिछले दिनों रायगढ़ के ही धरमजयगढ़ वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हाथी पानी और भोजन की तलाश में जंगल से गांव की ओर आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

 

सुरक्षाबलों का खौफ, 50 माओवादियों ने डाले हथियार
Posted Date : 30-Mar-2025 9:49:49 pm

सुरक्षाबलों का खौफ, 50 माओवादियों ने डाले हथियार

बीजापुर-रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बीजापुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने हिंसा का रास्ता छोडक़र मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास योजना से प्रेरित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण का फैसला किया। बीजापुर एसपी ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाएगी, जिससे वे समाज में एक नई शुरुआत कर सकें। यह आत्मसमर्पण सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आने वाले दिनों में और नक्सलियों के सरेंडर की संभावना जताई जा रही है।

 

कंस्ट्रक्शन कंपनी से 35 लाख की हेराफेरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 29-Mar-2025 10:59:08 pm

कंस्ट्रक्शन कंपनी से 35 लाख की हेराफेरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 लाख रुपये की चपत लगाने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए सभी थाना और चौकी में कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2023 को रायगढ़ निवासी बजरंग अग्रवाल (57 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी रायगढ़ में नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी थी। इस दौरान कंपनी के लिए डीजल और पेट्रोल की जरूरत पड़ती थी, जिसे ट्रायबल अपेक्स से इंडेंट पर्ची के माध्यम से खरीदा जाता था। पिछले कुछ समय से ट्रायबल अपेक्स के कर्मचारियों ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव गर्ग और हरजेश प्रधान के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए चार फर्जी इंडेंट पर्चियों के जरिए कंपनी के नाम पर डीजल और पेट्रोल निकाला और भुगतान कंपनी के खाते से किया।
इसके पहले भी गौरव गर्ग पर लेबर पेमेंट में 12 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे नवंबर 2022 में नौकरी से निकाल दिया गया था। हरजेश प्रधान उर्फ हरजेश उरांव कंपनी कार्यालय से डीजल-पेट्रोल की पर्ची लेकर ट्रायबल पंप से ईंधन भरवाने का काम करता था, जबकि गौरव गर्ग पर्ची जारी करने और हिसाब रखने का कार्य देखता था। आडिट के दौरान 16 अक्टूबर 2021 से 4 जून 2023 के बीच की गई जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई। इस आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 593/2023 धारा 408, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए गए और मूल इंडेंट पर्ची सहित अन्य दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे और गौरव गर्ग के पंजाब भागने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस के निरंतर प्रयास और दबाव के कारण दोनों आरोपी वापस रायगढ़ लौटे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर और विजयपुर में दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आरोपी (01) गौरव गर्ग पिता राजकुमार गर्ग उम्र 37 वर्ष स्थाई पता सिटी धुरी थाना धुरी जिला संगरूर पंजाब हाल० भुजबधान तलाब गली बैकुण्ठपुर रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ (02) हर्जेश प्रधान पिता अशोक कुमार बैरागी उम्र 28 वर्ष निवासी विजयपुर बेईरदादर रायगढ़ थाना चकघरनगर जिला रायगढ़ (छ०ग०) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक अनूप तिग्गा, आरक्षक मनोज पटनायक, रोशन एक्का और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

सट्टेबाजों पर कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री जब्त
Posted Date : 29-Mar-2025 10:58:40 pm

सट्टेबाजों पर कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री जब्त

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस ने सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कल शाम सिलसिले वार चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में शहरी थाना स्टाफ और साइबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

बोईरदादर चौक पर सट्टेबाज गिरफ्तार  
पुलिस ने बोईरदादर चौक पर दबिश देकर आकाश कुमार भोय (24 वर्ष), निवासी ग्राम पतरापाली को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से रु.3,340 नगद, डॉट पेट और सट्टा पर्ची बरामद की गई।  

बंगाली कॉलोनी में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार  
चक्रधरनगर क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में बंगाली कॉलोनी में पुलिस ने संतोष यादव (33 वर्ष), निवासी मोदीपारा को सट्टा लिखते पकड़ा। मौके से रु.3,210 नगद और डॉट पेन जब्त किया गया।  

कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस की दबिश  
थाना जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय मिरी (29 वर्ष), निवासी बजरंगडीपा राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा को पकड़ा। आरोपी के पास से रु.1,960 नगद, डॉट पेन* और सट्टा पर्ची बरामद हुई।  

सोनुमुड़ा तालाब पार से भी आरोपी गिरफ्तार  
इसके अलावा सोनुमुड़ा तालाब पार से पुलिस ने संजय चौहान (36 वर्ष), निवासी सोनुमुड़ा नयापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से रु.3,350 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची जब्त की गई।  

चारों कार्यवाही में आरोपियों से कुल 5,860 रुपए नगर तथा सट्टा पट्टी सामग्री की जाति की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर और थाना जूटमिल में 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।  

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका  
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, श्यामदेव साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेणु सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  सट्टा और जुआ जैसे अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस जनता से अपील करती है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।