नोएडा,03 जुलाई । थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 में रहने वाली एक महिला वकील की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर हत्या कर दी। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमती कुलजीत कौर (60) सेक्टर 31 के बी -218 में रहती थीं। वह पेशे से वकील थीं।
कुलजीत कौर के पति का काफी पहले देहांत हो चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात कौर का शव उनके घर में मिला। कौर ने एक सप्ताह पहले एक दंपति को अपने घर पर काम के लिए रखा था। दोनों नौकर नौकरानी घर से गायब है। महिला की कार भी घर से गायब है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उनके परिजन से बातचीत कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है, कि कौर का अपनी ननंद से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, तथा यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।
0-कारण मुंह से बदबू आने का
बेंगलुरु,03 जुलाई । बेंगलुरु में मुंह से बदबू आने के कारण एक शख्स ने अपने दोस्त को गले लगाने से इनकार किया तो वह इतना खफा हो गया कि उसने चाकू से हमला बोल दिया. यह घटना रविवार की है जो कलासिपलयम के पास मावली में हुई.
घटना करीब सुबह 11:45 बजे की है जब शोएब और नबी की अचानक मुलाकात हो गई. कथित तौर पर नबी ने शोएब को गले लगाने का प्रयास किया, लेकिन मुंह की बदबू की वजह से शोएब ने उसे पीछे धकेल दिया. इससे दोनों के बीच विवाद हो गया. नबी ने शोएब को पहले गाली दी और फिर चाकू निकालकर उसके पेट पर हमला किया.
रिपोर्ट के अनुसार शोएब ने अपने भाई शाहिद को सहायता के लिए बुलाया, जो कि कुछ देर में उस स्थान पर पहुंच गया, लेकिन नबी ने भागने से पहले शाहिद पर भी हमला बोल दिया. शोएब (23) और शाहिद (21) शहर के विल्सन गार्डन के निवासी हैं. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने सिद्दपुरा निवासी नबी को दोनों भाइयों पर चाकू से हमला करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है.
नईदिल्ली,02 जुलाई । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में 14 जून को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर की गई पहलवान खुरवेश की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इतने दिनों से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम लोकेश जाट और अंकुर मलिक हैं.
पुलिस के मुताबिक पहलवान खुरवेश की हत्या के दौरान दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे. काफी जगहों पर दबिश देने के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. इन दोनों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी में गैंगवार में मारा गया पहलवान खुरवेश हिस्ट्रीशीटर था. इस हमले में खुरवेश के साथ ही दो और लोगों को गोलियों से भून दिया गया था. हमला करनेवाले लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई. बता दें कि आसपास के इलाके में खुरवेश के नाम से वसूली की जाती थी.
नईदिल्ली,02 जुलाई । दिल्ली में बदमाशों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां के नजफगढ़ के मित्राऊं गांव के थाना बाबा हरिदास नगर इलाके में देर रात बदमाशों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला किया. हमले में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आए बदमाशों ने 3 लोगों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक को पैर में, दूसरे को सिर में और तीसरे शख्स को कूल्हे में गोली लगी है. तीनों की हालत गंभीर है.
पुलिस ने इस हमले के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का शक जताया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि तीनों के अलावा बदमाशों ने 1 शख्स को पत्थरों से कुचलकर मारने की कोशिश की. उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को इस घटना की जानकारी रात को 11 बजे के आसपास मिली. पुलिस मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटना पर पुलिस को गैंगवार की आशंका है. पुलिस का कहना है कि जिस तरह अलग-अलग तरीकों से हमला किया गया है. उससे लगता है कि दो पक्षों में देर रात यह गैंगवार हुआ है.
गुरुग्राम,02 जुलाई । एक प्रख्यात दवा कंपनी के पूर्व निदेशक व वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश सिंह ने यहां सेक्टर 49 स्थित अपने आवास में कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रकाश सिंह (55) ने गुरुग्राम के उप्पल साउथेंड आवासीय कालॉनी स्थित अपने घर में सोमवार सुबह पत्नी सोनू सिंह (49), बेटी अदिति (21) और बेटे आदित्य (14) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
प्रकाश सिंह की जेब से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने परिवार की परवरिश में अक्षम था।पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट की लिखावट सिंह की है या नहीं, इसकी जांच के लिए वह विशेषज्ञों को भेज दिया गया है। सिंह पिछले आठ साल से गुरुग्राम में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, सिंह की पत्नी एक निजी स्कूल चलाती थी। बेटी अदिति कॉलेज में पढ़ती थी और बेटा आदित्य 10वीं का छात्र था। पुलिस ने कहा कि उसे घटना की सूचना सिंह के पड़ोसियों से मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सोनू, अदिति और आदित्य के खून से लथपथ शव पड़े थे। उनकी हत्या किसी तेजधार हथियार और हथौड़े से की गई थी। सिंह का शव छत से लटक रहे फंदे से झूल रहा था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो हथियार बरामद किए गए हैं। प्रथम पृष्टया प्रतीत होता है कि सिंह ने अपने परिवार की हत्या उस समय की, जब वे लोग सो रहे थे।पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्य परिजनों का कहना है कि सिंह की मानसिक स्थित एक साल से ठीक नहीं थी।
नईदिल्ली,02 जुलाई । पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी में घर पर पंखे से लटककर कथित तौर पर दो भाइयों ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान कुणाल अग्रवाल (27) और गौरव अग्रवाल (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, घटना की सूचना दोपहर करीब 12.30 बजे दी गई। दोनों भाई पंखे से लटके पाए गए।
पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई अपने पिता के साथ काम करते थे, जो एक रेलवे ठेकेदार हैं। पुलिस ने कहा कि प्रथम ²ष्टया ऐसा लगता है कि 23 मार्च को कैंसर के कारण अपनी मां के निधन के बाद से दोनों कभी अवसाद में थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को इस घटना में किसी साजिश का संदेह नहीं है। आगे की जांच जारी है।