व्यापार

बायबाय ई-रिक्शा ने उपभोक्ताओं को आसान फाइनेंसिंग सुविधा देने के लिए रेवफिन से मिलाया हाथ
Posted Date : 09-Apr-2024 4:15:17 am

बायबाय ई-रिक्शा ने उपभोक्ताओं को आसान फाइनेंसिंग सुविधा देने के लिए रेवफिन से मिलाया हाथ

नई दिल्ली  । इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट कंपनी बायबाय ई-रिक्शा ने कहा कि उसने ई-रिक्शा के आसान फाइनेंसिग के लिए डिजिटल ऋणदाता कंपनी रेवफिन के साथ साझेदारी की है।
बायबाय ई-रिक्शा निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी घरेलू कंपनियों में से एक है और पिछले 10 साल से वाहनों के साथ-साथ ई-लोडर भी बना रही है।
बायबाय के सह-संस्थापक राजीव तुली ने कहा कि एमओयू समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाएगा।
तुली ने कहा, हमने देखा है कि एक ई-रिक्शा चालक अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर पाता है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाता है।
रेवफिन के संस्थापक समीर अग्रवाल और तुली के बीच हुए इस करार से ई-रिक्शा की उपलब्धता आसान होगी और जरूरतमंद लोगों तक अच्छी गुणवत्ता वाला ई-रिक्शा पहुंचाया जा सकेगा। बायबाय द्वारा बनाए गए ई-रिक्शा और ई-लोडर असम सहित विभिन्न राज्यों में उपलब्ध हैं।
रेवफिन 2017 से इलेक्ट्रिक वाहनों का वित्तपोषण कर रहा है।
कंपनी के ज्यादातर ग्राहक कस्बों, तहसीलों और छोटे शहरों से हैं, जिन्हें बिना किसी औपचारिकता के आसान किस्तों में ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक वाहन मिल जाते हैं।
कंपनी अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के तहत ऋण प्रदान करती है।

 

बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने की कीमत में वृद्धि जारी
Posted Date : 09-Apr-2024 4:15:00 am

बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने की कीमत में वृद्धि जारी

नई दिल्ली  । मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में फिर तेजी आई।
5 जून, 2024 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा एमसीएक्स पर 70,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो 70,636 रुपये के पिछले स्तर से 345 रुपये या 0.49 प्रतिशत ज्यादा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2,353.79 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 2,343.89 डॉलर प्रति औंस पर है।
इस साल अब तक सोने की कीमत में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण बढ़ते तनाव के बीच इसकी मांग बढ़ गई है।
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भी सोने की खरीददारी में वृद्धि हुई है।
सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, जबकि मुंबई में यह 71,280 रुपये प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

 

विस्तारा ने उड़ानों में कटौती की घोषणा की
Posted Date : 09-Apr-2024 4:14:35 am

विस्तारा ने उड़ानों में कटौती की घोषणा की

नई दिल्ली  । परिचालन की चुनौतियों के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने अपने उड़ान संचालन में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध कटौती की घोषणा की।
निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानें कम करनी हैं, जो पिछले स्तरों की तुलना में एयरलाइन की क्षमता का लगभग 10 फीसदी है। विस्तारा के प्रवक्ता द्वारा घोषित इस कदम का उद्देश्य एयरलाइन के उड़ान संचालन को फरवरी 2024 के अंत के तुलनीय स्तर पर वापस लाना है।
इन कटौतियों के साथ विस्तारा अपने रोस्टर प्रबंधन को मजबूत करना चाहता है और अधिक मजबूत व टिकाऊ परिचालन ढांचा सुनिश्चित करना चाहता है।
हाल ही में एयर इंडिया के साथ विलय के एयरलाइन के फैसले के बाद नए अनुबंध की शर्तों के विरोध में पायलटों द्वारा सामूहिक छुट्टी लिए जाने के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।
अप्रैल में लागू होने वाले नए अनुबंध की शर्तों के तहत विस्तारा के पायलटों को अब पिछले 70 घंटों के बजाय 40 घंटों के लिए एक निश्चित वेतन दिया जाएगा।
यह बदलाव टाटा समूह की एयरलाइनों में अपनाई गई मानकीकृत वेतन संरचना के अनुरूप है।

 

माईक्रोसॉफ्ट ने चेताया, लोकसभा चुनाव में अड़ंगा डाल सकता है चीन, एआई से करेगा खेल
Posted Date : 07-Apr-2024 3:21:37 pm

माईक्रोसॉफ्ट ने चेताया, लोकसभा चुनाव में अड़ंगा डाल सकता है चीन, एआई से करेगा खेल

नई दिल्ली  ।  इस साल दुनिया के कई प्रमुख देशों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन के हैकर्स एआई का उपयोग कर इन चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनवों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन मतदाताओं को विभाजित करने के लिए फर्जी सोशल मीडिया खातों का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा, चीन ने दुनिया भर में अपने लक्ष्यों को साधने के लिए एआई-जनित सामग्री का उपयोग बढ़ा दिया है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) से जुड़े लोगों के भ्रामक सोशल मीडिया खातों ने अमेरिकी मतदाताओं को विभाजित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर विवादास्पद सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस साल जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में भी चीन से जुड़े साइबर हैकर्स ने एआई-जनित सामग्री का उपयोग किया था।

 

श्रीनी पल्लिया बने विप्रो के नए सीईओ
Posted Date : 07-Apr-2024 3:21:00 pm

श्रीनी पल्लिया बने विप्रो के नए सीईओ

नई दिल्ली  । आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने तत्काल प्रभाव से श्रीनी पल्लिया को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, पल्लिया ने थिएरी डेलापोर्ट का स्थान लिया है, जो कार्यस्थल के बाहर जुनून को आगे बढ़ाने के लिए पद छोड़ रहे हैं।
विप्रो के अध्यक्ष ऋषद प्रेमजी ने कहा, पिछले चार साल में सबसे चुनौतीपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के बीच विप्रो में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पल्लिया इस यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। प्रेमजी ने कहा, उनका ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, विकास मानसिकता, मजबूत निष्पादन फोकस और विप्रो के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें (इस भूमिका के लिए) एकदम फिट बनाती है क्योंकि हम विकास और लाभ के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं।
पल्लिया न्यू जर्सी में रहेंगे और प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे। वह तीन दशकों से अधिक समय से विप्रो के साथ हैं। हाल ही में ‘विप्रो के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते रणनीतिक बाजार, अमेरिका 1 के सीईओ’ के रूप में कार्यरत हैं।
प्रेमजी ने कहा, डेलापोर्ट मई के अंत तक विप्रो के साथ बने रहेंगे और सुचारु हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए पल्लिया और मेरे साथ मिलकर काम करेंगे। पल्लिया 1992 में विप्रो में का हिस्सा बने थे और तब से उन्होंने नेतृत्व के कई पदों पर काम किया है, जिसमें विप्रो की उपभोक्ता व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख शामिल हैं।
इंजीनियरिंग में स्नातक और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु से प्रबंधन अध्ययन में मास्टर डिग्री रखने वाले पल्लिया ने कहा, मैं थिएरी द्वारा स्थापित मजबूत नींव पर निर्माण करने और विप्रो को उसके अगले विकास पथ पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं।

 

आदित्य बिड़ला समूह को 2,075 करोड़ रुपये में तरजीही शेयर बेचेगी वोडाफोन-आईडिया
Posted Date : 07-Apr-2024 3:20:09 pm

आदित्य बिड़ला समूह को 2,075 करोड़ रुपये में तरजीही शेयर बेचेगी वोडाफोन-आईडिया

नई दिल्ली  । वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला समूह की इकाई को 2,075 करोड़ रुपये के  तरजीही शेयर बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। निदेशक मंडल ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,39,54,27,034 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। इस प्रकार इन शेयरों के लिए कुल 2,075 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। आदित्य बिड़ला समूह ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स के प्रवर्तकों में से एक है।
आईसीडीआर के नियमों के अनुरूप तरजीही शेयरों की न्यूनतम कीमत निर्धारित करने के लिए प्रासंगिक तारीख 8 अप्रैल है। शुक्रवार, 5 अप्रैल को बाजार बंद होते समय वोडाफोन आइडिया के शेयर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.32 रुपये प्रति शेयर पर रहे।
निदेशक मंडल ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 75 हजार करोड़ रुपये (70 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी शेयर पूंजी और पांच हजार करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये (95 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी और पांच हजार करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) करने की भी मंजूरी दी।
निदेशक मंडल द्वारा पारित इन प्रस्तावो को मंजूरी देने के लिए बुधवार, 8 मई को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक बुलाई गई है। इससे पहले, फरवरी में, वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के संयोजन के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी।
इक्विटी और ऋण के संयोजन के माध्यम से कंपनी लगभग 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। उसका बैंक कर्ज फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये से कम है। इक्विटी और ऋण से जुटाई गई पूंजी का निवेश 4जी कवरेज, 5जी नेटवर्क रोलआउट और क्षमता विस्तार के महत्वपूर्ण में किया जायेगा।