व्यापार

बेंगलुरू से फुकेट, माले के लिए गोएयर की उड़ानें शुरू
Posted Date : 10-Dec-2018 11:42:22 am

बेंगलुरू से फुकेट, माले के लिए गोएयर की उड़ानें शुरू

बेंगलुरू ,10 दिसंबर । सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, गोएयर ने रविवार को पहली बार बेंगलुरू से थाईलैंड के फुकेट और मालदीव के माले के लिए उड़ानें शुरू की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉर्नेलिस व्रिस्वजिक ने यहां एक बयान में कहा, बेंगलुरू हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और मुंबई व नई दिल्ली के बाद यह तीसरा अंतर्राष्ट्रीय संचालन है।
मुंबई स्थित गोएयर ने 11 अक्टूबर को नई दिल्ली और मुंबई से फुकेट के लिए अपनी विदेशी उड़ान शुरू की थी। विमानन कंपनी की नई दिल्ली और मुंबई से माले के लिए भी उड़ानें हैं। कंपनी ने बेंगलुरू से फुकेट के लिए सप्ताह में तीन सीधी उड़ानें (सोमवार, गुरुवार और रविवार) घोषित की और बेंगलुरू से माले के लिए सप्ताह में दो सीधी उड़ानें (बुधवार और रविवार) घोषित की।
फुकेट और माले से बेंगलुरू के लिए वापसी की उड़ानें भी उसी दिन होंगी। कंपनी अपने अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर एयरबस ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगी।

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों की गिरावट
Posted Date : 10-Dec-2018 11:41:45 am

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों की गिरावट

मुंबई ,10 दिसंबर । मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पूर्व सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 586.87 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,086.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 174.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,519.05 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 400 करोड़ रुपये निकाले
Posted Date : 09-Dec-2018 9:39:26 am

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 400 करोड़ रुपये निकाले

नई दिल्ली ,09 दिसंबर । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 400 करोड़ रुपये की निकासी की है। हुवावेई की सीएफओ की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव इसकी वजह रही। इससे पहले कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में मजबूती से विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 6,900 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 3 से 7 दिसंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से शुद्ध रूप से 383 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ऋण बाजार में 2,744 करोड़ रुपये का निवेश किया। नवंबर में सुधार के बाद दिसंबर में एक बार फिर से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध रूप से बिकवाल रहे। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, वास्तव में बिकवाली का दौर छह दिसंबर को शुरू हुआ जब एफपीआई ने एक दिन में 361 करोड़ रुपये की निकासी की।
चीन की नामी-गिरामी कंपनी की शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट इसकी वजह रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा। उन्होंने कहा, निवेशकों को डर सता रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद चीन और अमेरिका के संबंधों में और कड़ुवाहट आ सकती है और यह आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेगा। 
विदेशी निवेशकों ने इस साल अब तक पूंजी बाजार से 85,600 करोड़ रुपये निकाले। जिसमें शेयर बाजार से 35,600 करोड़ से अधिक और ऋण बाजार से करीब 50,000 करोड़ रुपये की निकासी शामिल है।

जीएसटी वार्षिक रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि बढक़र 31 मार्च हुई
Posted Date : 09-Dec-2018 9:38:19 am

जीएसटी वार्षिक रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि बढक़र 31 मार्च हुई

नई दिल्ली,09 दिसंबर । वित्त मंत्रालय ने गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) वार्षिक रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दी है। अब कारोबारी 31 मार्च तक वार्षिक रिटर्न जमा कर सकते हैं। इससे पहले जीएसटी वार्षिक रिटर्न फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 रखी गई थी।
वार्षिक रिटर्न फॉर्म में जीएसटी के तहत पंजीकृत इकाइयों को बिक्री, खरीद और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की पूरी जानकारी देनी होती है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बयान में कहा, सक्षम प्राधिकरण ने जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9ए और जीएसटीआर-9सी फॉर्म दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2019 करने का फैसला किया है। इससे संबद्ध जरूरी फॉर्म जल्द ही जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
व्यापारी और उद्योगपतियों ने जीएसटी की वार्षिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। ईवाई में भागीदार (कर) अभिषेक जैन ने कहा कि उद्योगपतियों को जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर- 9सी में भरने वाली जरूरी जानकारियों को एकत्र करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टैक्स चोरी तो नहीं कर रहीं विदेशों में काम करने वाली भारतीय कंपनियां? कसेगा शिकंजा
Posted Date : 09-Dec-2018 9:37:44 am

टैक्स चोरी तो नहीं कर रहीं विदेशों में काम करने वाली भारतीय कंपनियां? कसेगा शिकंजा

मुंबई ,09 दिसंबर । विदेशों में कामकाज करने वाली या इस प्रक्रिया में लगी कोई कंपनी यदि इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर के जरिए टैक्स देनदारी को कम करने की कोशिश में जुटी है तो उनपर टैक्स डिपार्टमेंट का शिकंजा कस सकता है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के सदस्य अखिलेश रंजन ने कहा, अब हमें टैक्स बेस के संरक्षण और संवर्धन के बारे में सोचना है। हमें वैश्विक रूप से काम कर रही इंडियन इंडस्ट्री को देखना है। हमने अभी तक इस ओर अधिक ध्यान नहीं दिया है। हम अभी तक अंदरुनी निवेश पर ही फोकस करते रहे हैं।
रंजन नए डायरेक्ट टैक्स कोड को ड्राफ्ट करने वाले टास्क फोर्स के कन्वीनर भी हैं। उन्होंने कहा, अब यह देखने का समय है कि इंडियन इंडस्ट्री टैक्स देनदारी को कम करने के लिए क्या तरीका अपना रही है। यदि कानून में खामियां हैं तो हमें उन्हें दूर करनी हैं। 
फाउंडेशन फॉर इंटरनैशनल टैक्सेशन और इंटरनैशनल ब्यूरो ऑफ फिस्कल डॉक्युमेंटेशन की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में रंजन ने भविष्य में टैक्स क्षेत्र में होने वाले बदलावों, खासतौर पर इंटरनैशनल टैक्स, की रूपरेखा पेश की। 
आरबीआई डेटा के मुताबिक, भारत से विदेशों में इस साल अक्टूबर में 1757 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जो अक्टूबर 2017 में 1962 मिलियन डॉलर था।

सोने-चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी
Posted Date : 09-Dec-2018 9:36:56 am

सोने-चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली ,09 दिसंबर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू बाजार में वैवाहिक मौसम के मद्देनजर बढ़ी जेवराती ग्राहकी से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 890 रुपये चमककर 32,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 1,940 रुपये की छलांग लगाकर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 26.35 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,248.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 26.20 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1,254.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से निवेशकों का रुझान पूरे सप्ताह पीली धातु में बढ़ा रहा। अमेरिका के उम्मीद से कमतर रहे रोजगार आंकड़े भी सोने में निवेश को बढ़ावा देने वाले रहे। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.43 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 14.158 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।