व्यापार

शुरुआती कारोबार में रुपया 110 पैसे गिरा
Posted Date : 12-Dec-2018 11:35:32 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 110 पैसे गिरा

मुंबई ,11 दिसंबर । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के अगले दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिर गया। इसके अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखी गई, इससे भी रुपया कमजोर हुआ। गौरतलब है कि पटेल ने निजी कारणों के चलते सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। 1990 के बाद वह रिजर्व बैंक के पहले ऐसे गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया।
मुद्रा विनिमय बाजार (करंसी एक्सचेंज मार्केट) में मंगलवार को रुपया 110 पैसे गिरकर 72.42 पर चला गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे टूटकर 71.32 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार पटेल के इस्तीफे के अलावा वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापार तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी रुपये पर दबाव डाला है। 
इसके अलावा 2019 के आम चुनावों से पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के रूझान में दिखती विपक्षी दलों की जीत से शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर चल रहा है। इससे भी रुपया प्रभावित हुआ है।

चीन ने अधिकतर आईफोन की बिक्री, आयात पर लगाया प्रतिबंध
Posted Date : 12-Dec-2018 11:35:01 am

चीन ने अधिकतर आईफोन की बिक्री, आयात पर लगाया प्रतिबंध

बीजिंग ,11 दिसंबर । चीन की एक अदालत द्वारा एप्पल के खिलाफ क्वालक्वॉम को आदेश दिए जाने के बाद अधिकतर आईफोन मॉडलों के आयात और ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह चौका देने वाला फैसला अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच आया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिबंध के दायरे में नया आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस प्लस और आईफोन एक्सआर नहीं आते हैं क्योंकि जब क्वालक्वॉम ने मामला दाखिल किया था, तो यह उपलब्ध नहीं थे। क्वालक्वॉम एक अमेरिकी माइक्रोचिप मेकर है।
इस आदेश की घोषणा सोमवार को सार्वजनिक रूप से की गई थी लेकिन यह पिछले सप्ताह से प्रभावी हुआ है। हालांकि एप्पल ने एक बयान में कहा कि सभी आईफोन मॉडल चीन में उपलब्ध रहेंगे। अदालत ने क्वालक्वॉम द्वारा अनुरोध पर दो प्रारंभिक आदेश दिए हैं।
क्वालक्वॉम ने दावा किया कि एप्पल ने आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स में उसके दो पेटेंट का उल्लंघन किया है। क्वालक्वॉम के मुताबिक, पेटेंट लोगों को फोन पर तस्वीरों को एडिट और रिसाइज करने और टचस्क्रीन का प्रयोग एप को प्रबंधित करने की अनुमति देते हैं। आदेश का व्यावहारिक प्रभाव अभी स्पष्ट नहीं है।

वाहनों की बिक्री में नवंबर में गिरावट
Posted Date : 11-Dec-2018 12:45:38 pm

वाहनों की बिक्री में नवंबर में गिरावट

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । उपभोक्ताओं में कम उत्साह और तरलता में कमी के कारण नवम्बर 2018 में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक उद्योग जगत ने अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान कुल 21,945,408 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें यात्री वाहन, कॉमर्शियल वाहन, तिपहिया एवं दोपहिया वाहन तथा चड्रीसायकल शामिल हैं। 
अप्रैल-नवम्बर 2017 में यह आंकड़ा 19,502,502 था। इस तरह कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.90 फीसदी बढ़ी है। यात्री वाहनों में यात्री कारें, युटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री में इस अवधि के दौरान क्रमश: 5.03 फीसदी, 3.19 फीसदी और 11.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 
कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-नवम्बर 2018 में 31.49 फीसदी की वृद्धि हुई है। मध्यम एवं भारी कॉमर्शियल वाहनों में 34.45 फीसदी तथा हल्के कॉमर्शियल वाहनों में इसी अवधि के दौरान 29.73 फीसदी की वृद्धि हुई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25.16 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह तिपहिया वाहनों, यात्री वाहनों में अप्रैल नवम्बर 2018 के दौरान 28.36 फीसदी तथा माल वाहनों में 12.06 फीसदी की वृद्धि हुई है। 
दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.69 फीसदी बढ़ी है। दोपहिया वाहनों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों एवं मोपेड की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 5.77 फीसदी, 13.65 फीसदी और 6.40 फीसदी बढ़ी है। अप्रैल -नवम्बर 2018 में ऑटोमोबाइल के निर्यात में 20.78 फीसदी की वृद्धि हुई है। यात्री वाहनों के निर्यात में -6.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों, तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों के निर्यात में अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 18.84 फीसदी, 59.29 फीसदी और 22.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

महज 3 घंटे में पीएनबी की इस शाखा के दर्जनों ग्राहकों के खाते हुए खाली
Posted Date : 11-Dec-2018 12:44:30 pm

महज 3 घंटे में पीएनबी की इस शाखा के दर्जनों ग्राहकों के खाते हुए खाली

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । देश में पिछले कुछ समय से बैंकिग क्षेत्र में काफी घोटाले सामने आए है। इसी कड़ी में सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके की पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की एक ब्रांच में नया मामला सामने आया है। यहां पीएनबी की एक ब्रांच में महज तीन घंटे के अंदर दर्जनों कस्टमर्स के खातों से लाखों की रकम निकल गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह रकम शहर के अलग-अलग इलाकों के एटीएम से निकाली गई, यह रकम जिन लोगों के अकाउंट से निकाली गई उस समय एटीएम उन लोगों की जेब में था।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना महीने के दूसरे शनिवार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई है उस दिन बैंक बंद होते है। जब लोगों को यह मैसेज मिला तो उन्हें लगा कि शायद सिस्टम खराब हो गया होगा, लेकिन सोमवार को बैंक खुलने पर जब वे शिकायत करने पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ जुटती चली गई। इस मामले में करीब 20 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। खास बात यह है कि नई चिप से लैस एटीएम कार्ड वाले भी इसका शिकार बने हैं। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर डी़ के़ श्रीवास्तव ने बताया कि बैंकिंग साइबर सेल को ब्यौरा भेज दिया है। पुलिस भी जांच कर रही है। 

नॉकस्कूट दिल्ली से बैंकॉक के बीच शुरु करेगी सीधी उड़ान
Posted Date : 11-Dec-2018 12:43:55 pm

नॉकस्कूट दिल्ली से बैंकॉक के बीच शुरु करेगी सीधी उड़ान

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । थाईलैंड स्थित सस्ती विमानन कंपनी, नॉकस्कूट ने पहली सीधी उड़ान के लॉन्च के साथ भारत में प्रवेश की घोषणा की है। यह उड़ान 19 दिसंबर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा को जोड़ेगी। कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, नॉकस्कूट सिंगापुर एयरलाइंस की 100 फीसदी स्वामित्व वाले स्कूट और थाईलैंड के नॉक एयर के बीच संयुक्त उपक्रम है। इसने स्पेशल प्रमोशनल वन-वे इकॉनॉमी क्लास के किरायों की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत एयरलाइंस में 7,200 रुपये (99 अमेरिकी डॉलर) में सीट की बुकिंग कराई जा सकती है, जिसमें सभी कर और सरचार्ज शामिल हैं। 
बयान के अनुसार, ये स्पेशल प्रमोशनल किराये 19 दिसंबर, 2018 से 30 मार्च, 2019 तक यात्रा के लिए सारत से 31 दिसंबर के बीच उपलब्ध हैं। नई सेवाएं बोइंग-777-300 वाइड-बॉडी, ट्विन-एसल जेट में संचालित की जाएंगी। इस विमान में कुल 415 सीटें हैं। स्कूटबिज क्लास में 24 और इकॉनॉमी क्लास में 391 सीटों के साथ बोइंग-777 अभूतपूर्व एलसीसी लेवल की सुविधा ऑफर करता है।
नॉकस्कूट का मानना है कि सैर-सपाटे और बिजनेस ट्रेवल के लिए दिल्ली और बैंकॉक के बीच उड़ानों की बढ़ती मांग से इस सेवा के शुरू होने से लोगों को सुविधा होगी। कंपनी के डिप्टी सीओ गियाम मिंग तोह ने कहा, मुझे 19 दिसंबर, 2018 से नई दिल्ली और बैंकॉक के बीच नॉकस्कूट की पहली उड़ान की घोषणा कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। यह मार्ग दक्षिण एशिया में हमारी पहली सर्विस को दर्शाता है। इससे पहले कंपनी ने जून 2018 में टोक्यो-नारिता और अक्टूबर 2018 में ओसाका-कंसाई के लिए अपनी सेवाएं शुरू की थीं।

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटी
Posted Date : 10-Dec-2018 11:43:10 am

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली ,10 दिसंबर । नवंबर में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटकर 266000 इकाई रह गयी। सियाम के आज जारी आँकड़ों के अनुसार नवंबर में कारों की बिक्री 0.91 फीसदी गिरकर 179783 इकाई और उपयोगी वाहनों की 10.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69884 इकाई रही।
दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.15 प्रतिशत बढक़र 1645719 ईकाई पर पहुँच गई। तिपहिया वाहनों में 11.19 प्रतिशत की गिरावट और वाणिज्यिक वाहनों में 5.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई।सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 5.03 फीसदी बढक़र 2038015 ईकाई रही।