आज के मुख्य समाचार

मेजर की पत्नी की हत्या की वजह लव अफेयर बताई जा रही है, आरोपी सेना अफसर पुलिस की गिरफ्त मे
Posted Date : 24-Jun-2018 1:05:30 pm

मेजर की पत्नी की हत्या की वजह लव अफेयर बताई जा रही है, आरोपी सेना अफसर पुलिस की गिरफ्त मे

मेजर की पत्नी का कत्ल लव अफेयर की वजह से हुई थी। 24 घंटे के भीतर इस हाईप्रोफाइल मर्डर की मिस्ट्री खत्म हो गयी। पुलिस ने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या करने वाले एक अन्य आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है। निखिल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो कार से भागने की फिराक में था। काल डिटेल और सीसीटीवी फुटे में निखिल और मृतका शैलजा काफी जगहों पर साथ-साथ दिखे थे। मौत के पहले आखिरी काल भी शैलजा के मोबाइल पर निखिल हांडा का था।

पुलिस से पूछताछ में मेजर अमित द्विवेदी ने पत्नी का एक दूसरे मेजर से संबंध होने का शक जताया था। रविवार सुबह को पूछताछ में अमित ने बताया कि दिल्ली आने से पहले दीमापुर में उनकी पोस्टिंग थी, यहां पर उनकी पत्नी की नजदीकियां एक दूसरे मेजर से बढ़ गई थीं। दिल्ली आने के बाद भी उनकी पत्नी की उस मेजर से बातचीत होती थी। लेकिन किसी बात पर हांडा और शैलजा में विवाद हो गया, जिसके बाद ये वारदात को अंजाम दिया गया। ये भी जानकारी मिली है कि फोन कर प्रेमी निखिल हांडा ने ही शैलजा को बुलाया था।

आपको बता दें कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार को दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला के कपड़े  बुरी तरह से फटे हुए थे। जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी। शाम के समय घटना से अनजान महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने मृतका की पहचान पत्नी शैलजा द्विवेदी (32) के रूप में की।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारी लूटपाट, झपटमारी और यौन शोषण की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हत्यारा परिवार का करीबी है। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास गला रेतकर मेजर की पत्नी की हत्या करने के मामले में बदमाशों ने मारने के बाद मृतका के शव पर कार भी चढ़ाई थी। पुलिस को घटनास्थल से टायरों के निशान मिले, जिसमें खून लगा था।

हत्या करने के बाद जब शव के ऊपर से कार चढ़ाई गई तो उसके निशान कुछ मीटर तक बन गए। हाईप्रोफाइल हत्याकांड को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के अलावा क्राइम टीम को मौके के मुआयने के लिए बुलाया। टीम ने बेहद बारीकी से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हत्यारे के बेहद करीब होने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि हत्यारा शैलजा के परिवार का करीबी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मेजर का चालक सरकारी गाड़ी से शैलजा को लेकर आरआर अस्पताल पहुंचा था। उसने शैलजा को वहां गेट पर उतारा, इसके बाद चालक चला गया। इधर शैलजा अस्पताल में अंदर नहीं गई, बल्कि वह किसी दूसरी कार में सवार होकर चली गई। इधर, कुछ देर बाद मेजर का चालक शैलजा को लेने अस्पताल वापस पहुंचा तो उसे पता चला कि वह अस्पताल में अंदर गई ही नही थी। ड्राइवर ने मेजर को सूचना दी। इधर, शैलजा का फोन भी बंद आने लगा। मेजर ने पत्नी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन लगातार उसका फोन बंद आता रहा। शाम 4.30 बजे मेजर अमित थाने पहुंचे और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने दोपहर 1.28 बजे ही शैलजा का शव बरामद हो गया था।

7 जुलाई को दोबारा होगी UPPSC मेन्स की परीक्षा
Posted Date : 24-Jun-2018 1:04:33 pm

7 जुलाई को दोबारा होगी UPPSC मेन्स की परीक्षा

यूपी पीसीएस मेंस एग्जाम 19 जून को होना था जो गलत पेपर बटने के कारण यूपीएससी ने रद्द कर दिया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2017 मेंस परीक्षा को अब 7 जुलाई को आयोजित कराएगा।इस बारे में जानकारी देते हुए यूपीपीएससी ने कहा है कि इस रद्द परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए जाएगें। वहीं इस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।पीएससी मेंस परीक्षा के लिए पेपर भी दोबारा छापे जा रहे हैं। बता दें कि जीआईसी कॉलेज ने 19 जून को गलती से पहली पाली में सामान्य हिन्दी पेपर की बजाय निबंध का पेपर बांट दिया था। गलत पेपर बटने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग को दोनों पेपरों की परीक्षा रद्द करना पड़ा।

अमेरिका में 6 करोड़ लोग गरीब हैं: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
Posted Date : 23-Jun-2018 6:05:56 pm

अमेरिका में 6 करोड़ लोग गरीब हैं: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

 संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में 4 करोड़ लोग गरीब और एक करोड़ 85 लाख बेहद गरीब हैं जबकि 50 लाख लोग गरीबी रेखा से भी नीचे जिंदगी जी रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि फ़िलिप आलस्टन ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिका को विकसित दुनिया का सबसे असमानता वाला समाज करार देते हुए कहा है कि अमेरिकी नीति सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचती हैं जबकी देश में ग़रीबों मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

अपनी रिपोर्ट में विश्व संस्था के एलची ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार को विशेषकर आलोचना का निशाना बनाते हुए कहा है कि वह गरीबों की मुश्किलों में यह कहकर अधिक वृद्धि कर रही है कि वह मजदूरी के काबिल हैं, लिहाज़ा सरकार की ओर से उन्हें मिलने वाले फायदों खाद्य पदार्ध कम कर देनी चाहिए।फ़िलिप आलस्टन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राप्त आंकड़े से पता चलता है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं जैसा कि मेडीकैड आदि से फायदा उठाने वालों की भारी संख्या किसी न किसी काम या रोज़गार से जुडा है।

17 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने पुलिस को बुलाकर अपना निकाह रुकवाया
Posted Date : 23-Jun-2018 5:53:02 pm

17 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने पुलिस को बुलाकर अपना निकाह रुकवाया

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने पुलिस को बुलाकर अपना निकाह रद्द करवाया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह जबरदस्ती और उसकी मर्जी के बिना करवाया जा रहा है। हालांकि मुस्लिम विवाह कानून के तहत लड़की बालिग है।

रवन्ना बानो का निकाह 24 जून को होना था। लक्ष्मणगढ़ निवासी रवन्ना अकबरुद्दीन खान और अकबरी की सबसे बड़ी संतान है। उसने निकाह से पूर्व होने वाले रीति-रिवाजों और समारोह के दौरान पुलिस को बुलाकर कहा कि वह अभी निकाह नहीं करना चाहती और आगे पढ़ना चाहती है।

लक्ष्मणगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम स्वरुप ने बताया कि, ‘रवन्ना ने अलवर पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके कहा कि वह अभी नाबालिग है और अगर उसकी शादी नहीं रुकवाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। जिसके बाद हमने तत्काल बिना देरी करते हुए लड़की के घर पहुंचकर दोनों परिवार को समझाया और थोड़ी देर बाद वह हमारी बात मान गए।’

उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस के लिए भी ये मामला दिलचस्प था, क्योंकि मुस्लिम कानून के अनुसार 16 वर्ष की उम्र के बाद लड़की को बालिग और निकाह के लिए योग्य समझा जाता है। इसलिए हम उसे नाबालिग नहीं समझकर कार्यवाही नहीं कर सकते थे। चूंकि लड़की बलपूर्वक निकाह की बात कह रही थी, इसलिए हमें हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि लड़की के घर में रहने से इंकार करने के बाद, हमने उसे सरकारी महिला घर भेज दिया।

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि, “हमारी स्थानीय टीम ने हमें इस मामले के बारे में जानकारी दी। अगर लड़की आगे पढ़ना चाहती है, तो उसे समर्थन और प्रोत्साहित किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी प्रणाली भी बनाएंगे कि उसकी इच्छाओं का सम्मान किया जाए।” रवन्ना एक पूर्वस्नातक कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है। वह आगे पढ़ाई करके खुद के लिए एक करियर बनाना चाहती है। रवन्ना के पिता अकबरुद्दीन खान एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

दाती महाराज, बोला- मैं किसी से संबंध ही नहीं बना सकता
Posted Date : 23-Jun-2018 5:51:51 pm

दाती महाराज, बोला- मैं किसी से संबंध ही नहीं बना सकता

नई दिल्ली। दाती महाराज पर लगे दुष्कर्म के आरोप की जांच कर रही अपराध शाखा ने शुक्रवार को बाबा से दोबारा 12 घंटे तक पूछताछ की। सुबह 10 बजे जांच टीम द्वारा एक के बाद एक सवाल पूछे जाने का सिलसिला शुरू होते ही बाबा घबरा गया और संयुक्त पुलिस आयुक्त के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगा।

हालांकि, जांच टीम ने उसे चुप कराया, पानी पिलाया और शांत कराने के बाद उससे फिर से पूछताछ शुरू की, जो देर रात करीब नौ बजे तक चली।

जांच कर रही टीम के सूत्रों का कहना है कि दाती महाराज और उनके तीनों भाइयों को पुलिस ने पूछताछ के लिए सोमवारको भी बुलाया है। पुलिस के अनुसार, बाबा के साथ ही उन लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिन पर बाबा ने अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

पूछताछ के दौरान दाती महाराज ने पुलिस को बताया था कि वह नागा बाबा हैं और वह किसी के साथ संबंध नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि आरोप गलत है। उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। वह ऐसा कर ही नहीं सकते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पुलिस दाती महाराज की जांच करा सकती है।

15 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया
Posted Date : 23-Jun-2018 5:50:51 pm

15 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया

धर्मशाला: पुलिस थाना धर्मशाला में एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इस पर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस थाना धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला में क्षेत्र के एक 15 वर्षीय लड़के ने शनिवार को थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पिता उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। बहरहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने उक्त कार्रवाई अमल में लाई है। मामले की पुष्टि करते हुए सदर पुलिस थाना धर्मशाला सुनील राणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच अमल में लाई जा रही है।