आज के मुख्य समाचार

‘विराट कोहली’ की फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर रिलीज
Posted Date : 27-Jun-2018 8:55:54 am

‘विराट कोहली’ की फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर रिलीज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली करीब तीन महीने के लंबे ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस बीच उनके डुप्लिकेट अमित मिश्रा की फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। कुछ समय पहले की बात है कि विराट कोहली के डुप्लिकेट अमित मिश्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारत के एक टेस्ट मैच में कैमरा अमित मिश्रा पर क्या घूमा उनकी किस्मत ही बदल गई। विराट के हमशक्ल अमित अब फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर भी लॉन्च हो गया है।

अमित सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं और अब विशाल मेहता की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल फरवरी या मार्च में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर पर अमित मिश्रा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं और विराट के अंदाज में शॉट लगाते दिख रहे हैं। अमित मिश्रा मथुरा के रहने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त तक शुरू भी हो जाएगी। अब फिल्म को लेकर जनता का क्या रिस्पॉन्स रहता है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि विराट कोहली के हमशक्ल होने के नाते अमित को फिल्म के लिए अच्छी पब्लिसिटी मिल रही है।

 
आतंकी संगठन अलकायदा रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश, रेलवे मुख्यालय ने स्टेशनों में अलर्ट जारी की
Posted Date : 27-Jun-2018 8:54:13 am

आतंकी संगठन अलकायदा रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश, रेलवे मुख्यालय ने स्टेशनों में अलर्ट जारी की

 रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से तमाम रेलवे स्टेशनों को आतंकी खतरे को लेकर खत लिखकर अलर्ट किया गया है. रेलवे ने अपने अलर्ट में सभी कर्मचारियों को सचेत रहने का आदेश दिया है. रेलवे के मुताबिक आतंकी संगठन अलकायदा रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश रच रहा है. रेलवे की ओर से जारी खत में कहा गया है कि अलकायदा यात्री ट्रेनों को पटरी से डिरेल करने की साजिश रच रहा है. इसके लिए अलकायदा अपने ठिकानों पर ही आतंकवादियों को ट्रेन को पटरी से उतारने की ट्रेनिंग दे रहा है.

अलकायदा के डिरेलमेंट मैनुअल के सामने आने के बाद रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अलकायदा रेलगाड़ियों को निशाने बनाने की धमकी दे रहा है. फिलहाल रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से इन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है, जिसमें गाजियाबाद, तुगलकाबाद, पानीपत, दिल्ली, निजामुद्दीन, पलवल, आनंद विहार, मेरठ और नई दिल्ली है.गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने रमजान के मौके पर आतंकी संगठन अलकायदा ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी थी. इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई. आतंकियों ने उस वक्त ईमेल कर धमकी दी थी.

अमेरिका ने प्लास्टिक के कचरे से छुटकारा पाने एक नया रास्ता निकाला
Posted Date : 26-Jun-2018 4:39:07 pm

अमेरिका ने प्लास्टिक के कचरे से छुटकारा पाने एक नया रास्ता निकाला

जयपुर. पूरे विश्व के लिए परेशानी बन रहै प्लास्टिक के कचरे से छुटकारा पाने के लिए अमेरिका ने एक नया रास्ता निकाला है। जिसमें ऐसे प्लास्टिक की खोज की गई है जो आसानी से गलाया जा सकता है। इस पेरशानी से निपटने के लिए अमरिकी वैज्ञानिक काफी लंबे समय से इसके निर्माण की खोज में लगे हुए थे। अमेरिका के कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने नई खोज की है।

उन्होंने सूक्ष्म जीवों से तैयार होनें वाले पॉलीमर को प्लास्टिक का रूप देने में सफलता प्राप्त की है। विशेषज्ञों के अनुसार यह आने वाले समय में काफी कारगार साबित होगा। साथ ही इसे रिसाइकिल करने के साथ स्थाई रूप से नष्ट भी किया जा सकेगा। वहीं इस नए प्लास्टिक को को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि यह प्लास्टिक पॉलीमर आद्योगिक फेक्ट्रियों में इस्तेमाल होनें वाले पेट्रोलियम प्लास्टिक की जगह पर उपयोग किया जा सकता है।

विज्ञानिकों ने एक ऐसे पदार्थ की निर्माण किया है जो कम खर्च में पी3एचबी का निर्माण कर सके। जानकारी के अनुसार यह पदार्थ सक्सीनिकएसिड औऱ एळ्कोहल की प्रतिक्रिया से बनता है। दोनों तरह के पॉलीमरों की विशेषताए एक जैसी ही है। लेकिन इस कृत्रिम पॉलीमर की खास बात यह है कि इसे कम कीमत में आसानी से निर्मित किया जा सकता है।विशेषज्ञों के अनुसार इसे जितनी बार चाहे रिसाइकिल भी किया जा सकेगा। इसे रिसाइकिल करते समय हानिकारक रसायनों की जरूरत भी नहीं पडती है।

इसके निर्माण के बाद सालों तक पड़े रहने वाले प्लास्टिक के कचरे से भी छुटकारा मिल जाएगा। और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके निर्माता चेन ने कहा है कि फिलहाल यह लेब में बनाया गया है। भविष्य के बाजार में इसे देखना हमारा सपना है।

PM मोदी की जान को खतरा: SPG की मंजूरी बिना मंत्री भी नहीं जा सकेंगे पास
Posted Date : 26-Jun-2018 4:31:53 pm

PM मोदी की जान को खतरा: SPG की मंजूरी बिना मंत्री भी नहीं जा सकेंगे पास

गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे अधिक खतरे को देखते हुए सभी राज्यों को उनकी सुरक्षा के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। अब विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की इजाजत के बिना मंत्री और अफसर भी प्रधानमंत्री के नजदीक नहीं जा सकेंगे। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, इस समय प्रधानमंत्री पर सबसे अधिक खतरा मंडरा रहा है। 2019 के आम चुनाव से पहले वह सबसे अधिक निशाने पर हैं। प्रधानमंत्री की करीबी सुरक्षा टीम को नए नियमों तथा खतरे से अवगत करा दिया गया है। साथ ही उन्हें जरुरत के हिसाब से मंत्री एवं अधिकारी की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है। 
 
रोड शो की बजाय जनसभा करने की सलाह
गृह मंत्रालय के मुताबिक, एसपीजी ने प्रधानमंत्री मोदी को 2019 के आम चुनाव के सिलसिले में रोड शो करने की बजाय जनसभाएं करने की सलाह दी है। एसपीजी का मानना है कि रोड शो के दौरान खतरे का डर अधिक होता है जबकि जनसभाओं का प्रबंधन आसान होता है। 

सुरक्षा बढ़ाने के दो कारण:-

नक्सलियों द्वारा राजीव गांधी की तरह मारने की धमकी
पुणे पुलिस ने नक्सलियों से संपर्क के आरोप में दिल्ली से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस को एक पत्र भी बरामद हुआ था। पुलिस ने सात जून को पुणे की कोर्ट में बताया कि पत्र में राजीव गांधी की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की कथित योजना का जिक्र है। 

पश्चिम बंगाल में छह स्तरीय सुरक्षा घेरा टूटा था
हाल ही में प्रधानंमत्री मोदी की पश्चिम बंगाल यात्रा के दौरान एक व्यक्ति उनका चरण स्पर्श करने के लिए छह स्तरीय सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनतक पहुंच गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की हाल में बड़ी बारीक समीक्षा की गई है। 

गृह मंत्री ने एनएसए के साथ बैठक की थी
इन दोनों घटनाओं के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री ने निर्देश दिया था कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजाम में उपयुक्त मजबूती लाने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सभी जरुरी कदम उठाए जाएं। 

इन राज्यों की यात्रा के दौरान अतिरिक्त चौकसी
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे माओवाद प्रभावित राज्यों को गृहमंत्रालय ने संवेदनशील घोषित किया है। इन राज्यों के पुलिस प्रमुखों को उनके राज्यों में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अतिरिक्त चौकसी बरतने को कहा गया है। 

पीएफआई पर विशेष नजर
माना जाता है कि सुरक्षा एजेंसियां केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर विशेष नजर रख रही है। समझा जाता है कि यह संगठन चरमपंथी संगठनों का शीर्ष संगठन है। 

मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, बंद किया ओवरटाइम भत्ता
Posted Date : 26-Jun-2018 4:30:24 pm

मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, बंद किया ओवरटाइम भत्ता

केंद्र ने अपने कर्मचारियों को दिया जाने वाला ओवरटाईम भत्ता बंद करने का फैसला किया है लेकिन परिचालन से जुड़े कर्मचारी इसके दायरे में नहीं आएंगे। कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। व्यय विभाग(Expenditure department) ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने तय किया है कि सालों के दौरान वेतन में हुई वृद्धि को देखते हुए विभिन्न श्रेणियों के लिए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की ओवरटाईम भत्ते (ओटीए) को बंद करने की सिफारिश स्वीकार की जा सकती है। 

वैसे संचालन-परिचालन से जुड़े कर्मचारी एवं औद्योगिक कर्मचारी उसके अपवाद होंगे जो सांविधिक प्रावधानों से संचालित होते हैं। इसी के अनुसार सभी मंत्रालयों / विभागों और उनसे संबद्ध एवं अधीनस्थ भारत सरकार के कार्यालयों में यह फैसला लागू करने का निर्णय लिया गया है। परिचालन से संबद्ध कर्मचारी केंद्र सरकार के ऐसे सभी मंत्रालयेत्तर गैर राजपत्रित कर्मचारी हैं जो कार्यालय के सुचारू संचालन से सीधे लगे रहते हैं। उनमें इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल उपकरणों का संचालन करने वाले कर्मचारी भी आते हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि संबंधित मंत्रालयों/विभागों के प्रशासिनक निकायों से संचालन-परिचालन से संबद्ध कर्मचारियों की सूची तैयार करने और उसके साथ तर्कसंगत कारण बताने को कहा गया है। सरकार ने उनके ओटीए की दर भी संशोधित नहीं करने का फैसला किया है। 

कोर्ट ने पुलिस से पूछा- अब तक क्यों नहीं धरा गया दाती महाराज
Posted Date : 26-Jun-2018 4:27:45 pm

कोर्ट ने पुलिस से पूछा- अब तक क्यों नहीं धरा गया दाती महाराज

शिष्या से रेप मामले में आरोपी दाती महाराज को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने पुलिस से पूछा है, 'इस मामले में दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी हो चुका है, पर दाती महाराज को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।' साथ ही कोर्ट ने डीसीपी(क्राइम) को जांच को मॉनिटर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हर सप्ताह स्ट्टेस रिपोर्ट हमारे सामने पेश की जाए।

कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस केस की जांच में जल्दी की जाए। साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है। बता दें, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। रेप आरोपी दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट भी कराया जा सकता है। क्योंकि बाबा ने पूछताछ के दौरान यह दावा किया था कि उसने अपनी यौन चेतना को समाप्त कर दिया है। अगर पोटेंसी टेस्ट में यह बात साबित हो जाती है तो यह बाबा के पक्ष में होगी, जबकि सकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जुटाए गए अन्य साक्ष्य और सबूत के आधार पर दाती महाराज की गिरफ्तारी भी हो सकती है। 

वहीं राज्य की महिला आयोग ने भी दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज के पाली जिले के आलावास में स्थित आश्रम में कई तरह की अनियमितताएं पाए जाने पर पाली पुलिस अधीक्षक को आश्रम में रह रही लडकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। आयोग ने पाली पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में दाती के आश्रम में रह रही लडकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग के दो सदस्यों और एक न्यायिक अधिकारी के तीन सदस्यीय दल ने दाती के आश्रम का अवलोकन कर उसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई हैं।