आज के मुख्य समाचार

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में सिखों व हिंदुओं को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले 20 लोगों की मौत
Posted Date : 01-Jul-2018 7:56:09 pm

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में सिखों व हिंदुओं को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले 20 लोगों की मौत

जलालाबाद, रायटर/एएफपी। अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों व हिंदुओं को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं। नांगरहार प्रांत के पुलिस प्रमुख गुलाम सनाई स्तानेकजई ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने एक बस में विस्फोट कर दिया। बस पर सवार लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे। इनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक सिख व हिंदू थे।

स्तानेकजई के अनुसार, इस आत्मघाती हमले में कम से कम दस सिखों की मौत हुई है। मरने वालों में दो हिंदू भी शामिल बताए जा रहे हैं। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि इस हमले से कुछ ही घंटे पहले राष्ट्रपति ने जलालाबाद में एक अस्पताल का उद्घाटन किया था। हमला इतना जबरदस्त था कि धुएं के गुबार से पूरे मुखाबेरात स्क्वायर में अंधेरा छा गया और आसपास के कई दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा। जहां पर यह हमला हुआ, उस इलाके में ज्यादातर हिंदुओं की दुकानें हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, हताहतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती थी। लेकिन, राष्ट्रपति गनी की यात्रा के चलते ज्यादातर सड़कों को बंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि गनी इस समय जलालाबाद में ही हैं। लेकिन, उस इलाके से दूर हैं, जहां आत्मघाती हमला हुआ। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि सात शव यहां लाए गए हैं। कई घायल लोगों को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, हाल के दिनों में आइएस के आतंकी यहां अपनी जड़ें जमाने में कामयाब रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जलालाबाद में लगातार आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं। जलालाबाद नांगरहार प्रांत की राजधानी है।

केरल में माकपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, माकपा 3 और भाजपा 4 कार्यकर्ता घायल
Posted Date : 01-Jul-2018 7:53:20 pm

केरल में माकपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, माकपा 3 और भाजपा 4 कार्यकर्ता घायल

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में रविवार को एक बार फिर माकपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान माकपा के तीन और भाजपा के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक माकपा कार्यकर्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झगड़ा किस तरफ से शुरू किया गया, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि कार से जा रहे एक माकपा कार्यकर्ता पर दो बाइकों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला कर दिया था।गौरतलब है कि इसी साल मई में दो-दो अलग घटनाओं में एक भाजपा और एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इससे पहले राज्य में राजनीतिक संघर्ष को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पी. विजयन ने विभिन्न दलों से बातचीत की थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ इलाके में पुलिस ने एक आतंकवादी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया
Posted Date : 01-Jul-2018 7:51:35 pm

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ इलाके में पुलिस ने एक आतंकवादी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को किश्तवाड़ इलाके में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आतंकवादी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। इस बीच पुलिस दूसरे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए कई दिनों से काम कर रही थी। गिरफ्तार आतंकवादी और ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान रमीज अहमद वानी और नसीर अहमद गनी के रूप में हुए है।

पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां, देश के खिलाफ साजिश रचने जैसी धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रम्प ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति से पूछा – क्या राेनाल्डो चुनाव लड़ेंगे !
Posted Date : 29-Jun-2018 12:31:56 pm

ट्रम्प ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति से पूछा – क्या राेनाल्डो चुनाव लड़ेंगे !

वॉशिंगटन. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा जब बुधवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले तो दोनों ने वर्ल्ड कप पर भी बात की. मार्सेलो ने कहा कि पुर्तगाल के पास दुनिया का बेस्ट फुटबॉलर है. इस पर ट्रम्प ने पूछा, तो क्या रोनाल्डो, उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? मार्सेलो जब तक जवाब देते, ट्रम्प बोले-नहीं जीतेंगे, आप जानते हैं. मार्सेलो ने कहा, पुर्तगाल, अमेरिका जैसा नहीं है.!

इंडोनेशिया में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट
Posted Date : 29-Jun-2018 12:29:47 pm

इंडोनेशिया में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट

इंडोनेशिया में गुरुवार को माउंट आगुंग ज्वालामुखी विस्फोट में निकली राख की वजह से शुक्रवार को बाली हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नगुराह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे शाम छह बजे तक बंद रहेगा और सुबह 11 बजे स्थिति का आकलन किया जाएगा।हवाईअड्डा बंद होने के कारण 239 घरेलू और 207 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई। द्वीप के पूर्व में स्थित माउंट आगुंग अधिकांश पर्यटक गंतव्यों से दूर है।

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Posted Date : 29-Jun-2018 12:27:55 pm

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने चितपोरा और थमना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद कुछ गोलीबारी सुनने को मिली। वहीं एसएसपी पुलवामा चौधरी मोहम्मद असलम ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सेना और सुरक्षाबल आतंकियों पर पैनी नजर रखे हुये हैं।सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। वहीं आतंकवादी रियाज नायकू ने अमरनाथ यात्रियों को बिना किसी डर के यात्रा को करने को कहा था। उसने कहा था कि यात्री आतंकियों के निशाने पर नहीं हैं।