आज के मुख्य समाचार

जापान: मूसलाधार बारिश से कम से कम 100 लोगों की मौत
Posted Date : 09-Jul-2018 4:35:33 pm

जापान: मूसलाधार बारिश से कम से कम 100 लोगों की मौत

पश्चिमी जापान में पिछले कईं दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में सोमवार सुबह तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। इनके अलावा कुराशिकी शहर में 2000 से अधिक लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं और दस से अधिक लोग लापता हैं। भारी बारिश और वर्षा जनित हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यहां रह रहे 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे और भूस्खलन की चेतावनी भी दी गई है।

देश के पश्चिमी हिस्सों में बाढ़ का सबसे अधिक खतरा है और आपातकालीन सेवाओं, सैन्य कर्मियों तथा अन्य विभागों के कर्मचारी बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौकाओं तथा हेलीकाप्टरों की मदद ले रहे हैं। जापान की सेल्फ डिफेंस सेनाओं ने माबी मेमोरियल अस्पताल में फंसे अनेक लोगों को मोटरबोट की मदद से निकाला है।

शहर के एक अधिकारी ने बताया कि  कि रविवार देर रात 170 मरीजों तथा स्टाफ को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है और अभी भी 80 लोग यहां फंसे हुए हैं। इस शहर की आबादी पांच लाख से कम है लेकिन यह बारिश और भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित है और वर्षा जनित हादसों में 77 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि रविवार शाम शहर में अनेक स्थानों पर फंसे 2310 लोगों को बचाया गया और अन्य लोगों की तलाश में बचाव दल लगे हुए हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया  कि हालात काफी खतरनाक हैं। जापान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री कायार्लय में एक आपातकालीन प्रबंधन केन्द्र की स्थापना की है।

भारतीय सीमा में 15 दिन में 15 बार घुसी चीनी सेना
Posted Date : 09-Jul-2018 4:34:08 pm

भारतीय सीमा में 15 दिन में 15 बार घुसी चीनी सेना

चीन की घुसपैठ वाली चाल एक बार फिर भारत-चीन सरहद पर नजर आने लगी है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच में भारत-चीन सरहद के कई इलाकों में 15 बार घुसपैठ किया.

 

इसमें चीन के सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया. सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों जब दोनों देशों के प्रमुख ने मुलाकाता की थी तब चीन के सैनिकों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला. मसलन, चीनी सैनिक कहीं पर दोस्ती करते दिखे तो कई जगह घुसपैठ भी किया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मई के महीने में पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने कम घुसपैठ किया. आज तक को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के ट्रिग हाइट में 15 मई से 31 मई के बीच ताबड़तोड़ चार बार घुसपैठ किया. चीन ने ये घुसपैठ 18 मई, 22 मई, 27 मई और 30 मई को किया.

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ITBP और पीएलए यानी चीनी सेना के बीच में कहा सुनी भी हुई लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े मिजाज के चलते चीनी सैनिक वहां से वापस चले गए. कुछ इसी तरीके से चीनी सैनिक लद्दाख के डेपसांग में भी 4 बार घुसपैठ की.

थाईलैंड में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 13 में से 7 बच्चे गुफा से निकाले गए
Posted Date : 09-Jul-2018 4:33:10 pm

थाईलैंड में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 13 में से 7 बच्चे गुफा से निकाले गए

13 में से 7 बच्चे गुफा से निकाले गए :थाइलैंड में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 और बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. ऐसे में 12 बच्चों और 1 कोच में से 7 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.8 और 9 जुलाई को कुल 7 बच्चों को गुफा से निकाला गया8 जुलाई को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाले गए 4 बच्चे फिलहाल अस्पताल में हैं 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच 23 जून से गुफा में फंसे हुए हैं

एक और बच्चे को गुफा से निकाला गया: थाईलैंड में चल रहे अपने तरह के सबसे खास ऑपरेशन में गुफा में फंसे बच्चों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. सोमवार को एक और बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है. इस तरह से 12 में से 5 बच्चों को निकाल लिया गया है. कोच और 7 बच्चे बाढ़ग्रस्त थाम लौंग गुफा में अभी फंसे हुए हैं.इससे पहले रविवार को 4 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इसे बाद उन्हें चियांग राई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को 4 बच्चों को निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था. खबरों के मुताबिक, 13 इंटरनेशनल और 5 थाई नेवी सील के गोताखोर गुफा में भेजे गए हैं.बचाव दल में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूरोप, एशिया के गोताखोर शामिल हैं. बचावकर्ताओं का कहना है कि भारी मानसूनी बारिश से बचाव अभियान में रुकावट आ सकती है. इसमें 2-4 दिन का समय लग सकता है.रविवार को चियांग राइ के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने कहा, हमने काफी तैयारी की है और आज का दिन अहम है.

23 जून से फंसे हैं ये बच्चे

थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल की उम्र के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच 23 जून से गुफा में फंसे हुए हैं.थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल की उम्र के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच 23 जून से गुफा में फंसे हुए हैं. बाढ़ग्रस्त इस गुफा में ऑक्सीजन की सप्लाई बहुत कम है. बच्चों तक पहुंचने के लिए गोताखोरों को संकरी सुरंगों को पार करना पड़ रहा है. ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन के एक्स्ट्रा सिलेंडर लगा दिए गए हैं. इस बचाव अभियान से जुड़े स्वयंसेवियों ने इस कोशिश को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नाम दिया है.

मोदी सरकार : टारगेट 2019, टैक्सपेयर्स पर दबाव कम करेगी
Posted Date : 08-Jul-2018 12:23:24 pm

मोदी सरकार : टारगेट 2019, टैक्सपेयर्स पर दबाव कम करेगी

नई दिल्ली: भाजपा को 2014 में केन्द्र की सत्ता दिलाने में उसके उस वायदे का भी योगदान था जिसमें उसने कहा था कि वह ‘टैक्स के आतंकवाद’ को खत्म करेगी। 4 साल बीत गए हैं लेकिन सरकार अब भी इस कोशिश में ही है कि 2019 में एक बार फिर से जनता से यह वायदा न करना पड़े।

कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) के चीफ  ने सभी प्रमुख आयकर आयुक्तों से कहा था कि वे उन केसों पर करीबी नजर रखें जिनमें अधिक टैक्स की डिमांड की गई है। ऐसे केसों में आमतौर पर टैक्स अधिकारियों की ओर से बिना आकलन के ही टैक्स की मांग कर ली जाती है। आयकर आयुक्तों को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे मामलों पर नजर रखें और उनमें नरमी बरती जाए।

विभिन्न टैक्स सर्कल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सी.बी.डी.टी. के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने एक इंटर्नल नोट में कहा कि जहां भी टैक्सपेयर्स की समस्याओं के लिए स्थानीय कमेटी का गठन किया गया है, वहां पता चला है कि कई जगहों पर अधिक टैक्स असैसमैंट किया गया और अधिकारियों से इस बारे में सफाई मांगी गई है।

गलत ढंग से कर का आकलन करने वाले अधिकारी का कर दिया जाए ट्रांसफर
चंद्रा ने कहा कि यदि टैक्स असैसमैंट ऑफिसर गलत ढंग से कर का आकलन करते हैं तो उन्हें शहर के भीतर ही ऐसे पदों पर ट्रांसफर कर दिया जाए जिनका सीधा असर न पड़ता हो। इसके अलावा उनके खिलाफ  अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। अपने पत्र में चंद्रा ने कहा कि मुख्य टैक्स आयुक्तों को आदेश दिया गया है कि ऐसे मामलों में जिन्हें स्थानीय कमेटियों ने अधिक टैक्स असैसमैंट का केस बताया हो, उनमें बलपूर्वक वसूली जैसी कार्रवाई से बचना चाहिए।

भारी बारिश से फिर पानी-पानी हुई मुंबई
Posted Date : 08-Jul-2018 12:14:50 pm

भारी बारिश से फिर पानी-पानी हुई मुंबई

मुंबई में भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास सड़कों पर पानी भर गया। जगह-जगह जलभराव और जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। मुंबई और नागपुर सहित महाराष्ट्र का बड़ा हिस्सा पिछले 36 घंटों में हुई बरसात से बेहाल है। मुंबई के पड़ोसी जिले पालघर के वसई स्थित चिनचोटी जलप्रताप (वॉटरफाल) में फंसे सौ से अधिक लोगों को बचाया गया है। हालांकि इस पिकनिक स्पॉट पर गए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शनिवार सुबह से मुंबई के कई हिस्सों में हुई जबर्दस्त बारिश के कारण लोकल ट्रेनें, विमान सेवाएं एवं सड़क यातायात तीनों प्रभावित हुए हैं। जबकि नागपुर शहर सहित विधानसभा में भी पानी भर गया और विधानमंडल के वर्षाकालीन सत्र की कार्यवाही दिन भर के लिए रोकनी पड़ी।वहीं, मुंबई और आसपास तेज बरसात का दौर शनिवार सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुआ। मुंबई के पास वसई के तुंगरेश्वर वन में चिनचोटी वॉटरफाल में मौसम खराब होने के बाद सौ से अधिक पर्यटक फंस गए थे। बारह घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की पांच बटालियनों ने इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है। हालांकि तेज बहाव के पानी में फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पुलिस अकादमी के आश्चर्यजनक नतीजे, 122 में से 119 IPS ऑफिसर हुए फेल
Posted Date : 08-Jul-2018 12:12:57 pm

पुलिस अकादमी के आश्चर्यजनक नतीजे, 122 में से 119 IPS ऑफिसर हुए फेल

 तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित पुलिस अकादमी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अकादमी के इस बार के नतीजों ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ग्रैजुएशन के दौरान हुए जरूरी इम्तिहान में इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चुने गए 122 में से 119 ऑफिसर फेल हो गए। इन भावी अफसरों के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। जिसमें से सिर्फ दो से तीन ट्रेनी ऑफिसर ही सभी विषयों में पास हो पाए हैं।इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी इम्तिहान के इन नतीजों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बैच में कुल 136 अफसर हैं, इनमें 14 फॉरिन पुलिस फोर्स से हैं। हालांकि फेल होने के बाद भी फिलहाल इन्हें ग्रैजुएट घोषित कर दिया गया है और अलग-अलग काडरों में प्रोबेशनर बना दिया गया है लेकिन तीन प्रयासों में हर सब्जेक्ट पास न कर पाने की स्थिति में उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है।