आज के मुख्य समाचार

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम ने महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 06-Dec-2018 12:39:12 pm

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम ने महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली ,06 दिसंबर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया । राष्ट्रपति ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा ‘‘ हमारे संविधान के शिल्पी, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् तथा समाज विचारक डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। संकुचित भेदभाव से परे, हम एक मानवीय सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।’’ पीएम ने भी ट्वीट कर कहा,‘‘ पूज्य बाबासाहब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।’’ उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने भी संसद भवन परिसर में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘बाबासाहब आंबेडकर ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी। वह अपनी अंतिम सांस तक वंचितों और शोषितों की प्रखर आवाज बने रहे।’’ उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक भारत के प्रणेता और सर्व-समावेशी संविधान के शिल्पकार बाबासाहब की शिक्षाएं आज भी हम सभी के लिए प्रेरक हैं। शाह ने कहा कि बाबासाहब के पास ज्ञान का अकूत भंडार था। उन्होंने सभी सुख और वैभव त्यागकर देश के पुनर्निर्माण के लिए खुद को खपा दिया। 

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर उप्र में हाई अलर्ट
Posted Date : 06-Dec-2018 12:38:42 pm

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर उप्र में हाई अलर्ट

0-अयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात
अयोध्या ,06 दिसंबर । बाबरी विध्वंस की बरसी पर कई संगठनों ने गुरुवार को शौर्य और कई संगठनों ने काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं अयोध्या में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में चल रहे बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि मुकदमे में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को एक बार फिर से पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार पत्र भेजने वाले ने पत्र में ना सिर्फ इकबाल अंसारी को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है बल्कि बाबरी मस्जिद मुकदमे की वकालत कर रहे अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के नाम का जिक्र भी इस पत्र में किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार को पुलिस ने अयोध्या में फ्लैग मार्च भी निकाला था। 
सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में 6 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ के साथ 4 एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर और 500 सिपाहियों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं घरों की छतों से भी पुलिस निगरानी करेगी। शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग की गई है और आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन चेकिंग के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू है। अयोध्या में रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है जिसके तहत 4 पहिया वाहन टेढ़ी बाजार चौराहे से शहर की ओर नहीं बल्कि संपर्क मार्ग से होकर जाना होगा। इसके अलावा प्रशासन ने गैर परंपरागत कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। 
इसके अलावा प्रदेश भर के जिला कप्तानों के लिए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान और मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल में प्लास्टिक थैलियों से बनाया मृत समुद्र
Posted Date : 06-Dec-2018 12:34:24 pm

नेपाल में प्लास्टिक थैलियों से बनाया मृत समुद्र

काठमांडू ,06 दिसंबर । नेपाल में पर्यावरण को लेकर जागरुकता और गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बुधवार को प्लास्टिक थैलियों की सबसे बड़ी मृत सागर के रूप में संरचना बनाई गई।
यह संरचना राजधानी के मध्य भाग में टुंडिकेल में मृत सागर के रूप में बनाई गई जिसमें करीब 88,000 प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल किया गया। इसका विषय एक मृत सागर हमारे लिए पर्याप्त है रखा गया। पर्यावरण विभाग और विभिन्न संगठनों के सहयोग से गैर-सरकारी संगठन एसटीईएम फाउंडेशन नेपाल के तत्वावधान में मृत सागर का निर्माण 20 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा क्षेत्र में किया गया। आयोजक के अनुसार इसके निर्माण का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना है, इसके लिए नारा दिया गया, आओ अधिक प्लास्टिक का उपयोग न करें और जीवित समुद्र को मृत सागर में परिवर्तित न करें।
एसटीईएम फाउंडेशन नेपाल के सदस्य सुमन गिरि ने कहा हमलोगों को बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण से नदियों एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की जरूरत है क्योंकि प्लास्टिक न तो पूरी तरह जलता है और न ही मिट्टी में अवशोषित होता है। गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के अनुसार 2012 में सिंगापुर में 68,000 प्लास्टिक थैलियों से ऑक्टोपस की सबसे बड़ी आकार बनायी गयी थी। यह आकृति ऐसे समय बनायी गयी जब नेपाल सरकार बार-बार प्रयासों के बावजूद प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम रही है। प्लास्टिक बैग विनियमन और नियंत्रण निर्देश-2016 के तहत 30 माइक्रोन से नीचे प्लास्टिक बैग के उत्पादन, बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित करता है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्तियाक राय ने प्लास्टिक बैग के उपयोग में कमी के लिए प्रभावी ढंग से काम करने का वचन दिया। रिपोर्ट के मुताबिक एक अरब से अधिक प्लास्टिक थैलियों का एक बार इस्तेमाल किया जाता है और हर दिन काठमांडू घाटी में फेंक दिया जाता है और अब यह 11 प्रतिशत से अधिक अपशिष्ट का निर्माण करता है।

जैविक हथियारों के मामले में रुस और ब्रिटेन का तैयार हुआ संयुक्त दस्तावेज
Posted Date : 06-Dec-2018 12:33:52 pm

जैविक हथियारों के मामले में रुस और ब्रिटेन का तैयार हुआ संयुक्त दस्तावेज

मास्को,06 दिसंबर । रूस और ब्रिटेन ने जैविक हथियारों के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में अपने विचारों को लेकर एक संयुक्त दस्तावेज तैयार किया है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने यह जानकारी दी। 
रूस के विदेश मंत्रालय ने व्लादिमीर यर्माकोव के हवाले से कहा, रूस और ब्रिटेन ने आपातकालीन प्रतिक्रिया को लेकर एक संयुक्त दस्तावेज तैयार किया है। हमलोगों ने गतिशील चिकित्सा और जैविक इकाइयों की अवधारणा को बढ़ावा देने संबंधी कई विचारों पर चर्चा की। यर्माकोव जो मंत्रालय के अप्रसार एवं हथियारों के नियंत्रण विभाग के प्रमुख हैं, मंगलवार को 1975 के जैविक हथियार सम्मेलन के हस्ताक्षरकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस गुरुवार को कार्रवाई की संयुक्त योजना पर चर्चा की जाएगी।

करतारपुर साहिब के बाद पाक ने 220 हिंदू तीर्थयात्रियों को दिया वीजा
Posted Date : 06-Dec-2018 12:33:19 pm

करतारपुर साहिब के बाद पाक ने 220 हिंदू तीर्थयात्रियों को दिया वीजा

इस्लामाबाद,06 दिसंबर । भारत की सीमा के पास स्थित करतारपुर गुरुद्वारे के लिए कॉरिडोर निर्माण का शिलान्यास करने के बाद पाकिस्तान ने अब हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। पाकिस्तान उच्चायोग ने 220 हिंदू श्रद्धालुओं को शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 310वीं जयंती के समारोह में शामिल होने के लिए वीजा जारी किया। सिंध प्रांत में सिंधु नदी के किनारे स्थित सुक्कूर शहर में 5 से 16 दिसंबर तक यह आयोजन हो रहा है।
इससे पहले नवंबर में भारत और पाकिस्तान ने ऐतिहासिक सिख गुरुद्वारे के लिए कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई थी। 1974 में धार्मिक यात्राओं को लेकर पाकिस्तान-भारत के बीच तय हुए प्रोटोकॉल के तहत भारत के हिंदू और सिख तीर्थयात्री हर साल धार्मिक उत्सवों और आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए पाक जाते रहे हैं। 300 साल पुराना मंदिर शादानी दरबार तीर्थ दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है। 
पाकिस्तानी उच्चायोग के मुताबिक पीपल-टु-पीपल एक्सचेंज और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने की अपने प्रयासों के तहत पाकिस्तान सरकार की ओर से ये वीजा जारी किए गए हैं। इसके अलावा इस फैसले से यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान सरकार पूरे भरोसे के साथ धार्मिक यात्राओं को लेकर तय हुए प्रोटोकॉल पर काम कर रही है। 
गौरतलब है कि गुरु नानक देव जी की 549वीं जयंती के कार्यक्रम से 3800 सिख यात्री 30 नवंबर को ही भारत लौटे हैं। गौरतलब है कि इस विजिट के दौरान ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था।

अमेरिका के दो सैन्य विमान जापान में हुए दुर्घटनाग्रस्त
Posted Date : 06-Dec-2018 12:32:15 pm

अमेरिका के दो सैन्य विमान जापान में हुए दुर्घटनाग्रस्त

0-छह लोग लापता
तोक्यो ,06 दिसंबर । जापान में ईंधन भरने के दौरान गुरुवार को अमेरिका के दो सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे के बाद से छह अमेरिकी मरीन लापता हैं। दोनों देशों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जापान में अमेरिकी मरीन्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, दो विमान... एफ-18 लड़ाकू विमान और सी-130 टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। हादसा जापान के समुद्री तट से करीब 200 मील दूर देर रात दो बजे हुआ। अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कोर एअर स्टेशन से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जापान की सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक वायु सैनिक को बचा लिया गया है, लेकिन अन्य अभी लापता हैं। मरीन्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर बचाए गए वायु सैनिक की जांच कर रहे हैं। अन्य छह सदस्यों की खोज के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जापान के एक अधिकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि सी-130 में पांच कर्मी सवार थे। उन्होंने बताया कि जापान ने लापता वायु सैन्यकर्मियों की खोज में चार विमान और तीन जहाजों को तैनात किया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार भी सी-130 में पांच और एफ-18 में दो वायु सैन्यकर्मी सवार थे। अमेरिकी मरीन्स ने खोज एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के लिए जापान के मरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का आभार व्यक्त किया है। सेना ने कहा कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है।