आज के मुख्य समाचार

दर्दनाक हादसा : मालवाहक वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत; 23 घायल
Posted Date : 29-Apr-2024 8:21:00 pm

दर्दनाक हादसा : मालवाहक वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत; 23 घायल

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के ग्राम कठिया मे दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया है जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 23 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रायपुर के एम्स रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज बेमेतरा और सिमगा के सीएचसी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी पिकअप वैन ने सडक़ पर खड़ी एक टाटा 407 गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन टाटा 407 में जा घुसी और इस एक्सीडेंट मे 10 लोगों की मौत हो गई। इस गाड़ी में 40 से 50 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग पिकअप वैन से समधिन भेंट कार्यक्रम में ग्राम तिरैया से गए थे और कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान ग्राम कठिया के पास ये हादसा हो गया। इस घटना मे चार बच्चे समेत 6 महिला-पुरुषों की मौत की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू भी मौक़े पर पहुचे जहां उन्होंने घटना में घायल सभी लोगों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को खास हिदायत दी है। घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

 

जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, 48 किलो हेरोइन समेत तीन काबू; 21 लाख की नकदी और गाडिय़ां भी बरामद
Posted Date : 29-Apr-2024 8:20:40 pm

जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, 48 किलो हेरोइन समेत तीन काबू; 21 लाख की नकदी और गाडिय़ां भी बरामद

जालंधर । जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का किया पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 किलो हेरोइन, 21 लाख की अवैध धनराशी, नोट गिनने की मशीन और तीन लग्जरी गाडिय़ां जब्त की है। जानकारी के अनुसार, सिंडिकेट के तार सीमाओं के पार, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा के अलावा घरेलू नेटवर्क दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक भी फैला हुआ है।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने इसे शहर में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बरामद की गई दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप बताया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में एक विशेष जांच की गई, जिसके दौरान वाई-प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी बाईपास के पास एक टोयोटा इनोवा कार नंबर पीबी08-डीएस-2958 को रोका गया। वहीं, स्वपन शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने गाड़ी रोक ली और गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर एक बैग में छिपाकर रखी गई 8 किलो हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ड्राइवर सतनाम सिंह उर्फ बब्बी पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी गांव ढंडियां, पुलिस स्टेशन बंगा, जिला नवांशहर जो कि अब प्रताप चौक होशियारपुर के नजदीक मकान नंबर 141/8 सुभाष नगर, नजदीक में किराएदार है, को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमन रोजी और उसके पति हरदीप सिंह के साथ ड्रग नेटवर्क से जुड़ा था। स्वपन शर्मा ने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्धों को नकोदर जालंधर रोड से पकड़ा, जहां से उनके पास से भारी मात्रा में 40 किलो हेरोइन और एक टोयोटा इनोवा समेत कुल 21 लाख रुपये की रकम बरामद हुई। उनके पास से तीन गाडिय़ां, एक महिंद्रा एक्सयूवी और एक हुंडई वर्ना के साथ एक कैश गिनने की मशीन बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और गुजरात में चल रहे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। स्वपन शर्मा ने कहा कि इस व्यापक नेटवर्क के सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ नव को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किये जा रहे हैं।

 

भारतीय तटरक्षक का बड़ा ऑपरेशन, अरब सागर में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त; दो गिरफ्तार
Posted Date : 29-Apr-2024 8:20:20 pm

भारतीय तटरक्षक का बड़ा ऑपरेशन, अरब सागर में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त; दो गिरफ्तार

नई दिल्ली  ।  भारतीय तटरक्षक तथा गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने अरब सागर में संयुक्त अभियान में एक भारतीय नौका को पकड़ कर 1200 करोड़ रुपये कीमत की 173 किलोग्राम हेराइन जब्त कर उस पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक ने संदिग्ध नौका को रोककर पूछताछ की। नौका की जांच करने पर उसमें मादक पदार्थ मिला जिसे जब्त कर नौका पर सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पिछले तीन वर्षों में भारतीय तटरक्षक ने दस से भी अधिक नौकाओं से मादक पदार्थ जब्त किये हैं।

 

देहरादून-मसूरी मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत
Posted Date : 29-Apr-2024 8:20:03 pm

देहरादून-मसूरी मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत

देहरादून । देहरादून-मसूरी मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी मसूरी हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई।
एसडीआरएफ ने बताया कि सोमवार को हरियाणा के पर्यटकों की कार (एचआर 42 एफ 2676) के खाई में गिरने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

 

25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Posted Date : 29-Apr-2024 8:19:30 pm

25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा 2016 में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर की गई 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
हालांकि, सीजेआई डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगली तारीख तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा राज्य सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जो सुपर-न्यूमेरिक पदों के सृजन को मंजूरी देने में शामिल थे। पीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर सोमवार को आगे की सुनवाई करेगी।
पीठ ने याचिकाकर्ता पक्ष से यह दिखाने के लिए भी कहा कि क्या राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नौकरियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए 2016 में सूचीबद्ध सभी 25,753 व्यक्तियों की वैध नियुक्तियों को अलग करने के लिए कोई द्वितीयक सामग्री उपलब्ध है।
पिछले सप्ताह अपने एक आदेश में, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था और उन्हें चार सप्ताह के भीतर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ पूरा वेतन वापस करने को कहा था। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देने के अलावा, न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुपर-न्यूमेरिक पदों के सृजन के राज्य कैबिनेट के फैसले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि आवश्यक हो तो सीबीआई रिक्त पदों से अधिक सीटों के सृजन के पीछे के मास्टरमाइंड से पूछताछ कर सकती है। ऐसा माना जाता है कि ये सुपर-न्यूमेरिक पद, जो शुरू से ही संदेह के घेरे में रहे हैं, अवैध रूप से भर्ती किए गए अयोग्य उम्मीदवारों के लिए सृजित किए गए।

 

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : ईडी के सभी दफ्तरों पर होगी सीआईएसएफ की तैनाती
Posted Date : 29-Apr-2024 8:18:47 pm

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : ईडी के सभी दफ्तरों पर होगी सीआईएसएफ की तैनाती

नई दिल्ली । ईडी ने बीते दिनों घोटाले से जुड़े मामलों में अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसको लेकर ईडी की टीम पर राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा हमले की खबरें भी सामने आ रही हैं। अब ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ ष्टढ्ढस्स्न को तैनात किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ईडी के ऑफिसों पर रेगुलर बेसिस पर ष्टढ्ढस्स्न को तैनात किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में श्वष्ठ ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर कोच्चि के साथ-साथ दूसरी जगहों पर स्थित ईडी ऑफिस पर सीआईएसएफ फोर्स को तैनात किया जाएगा। बता दें कि जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया था। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए। यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई थी, जहां अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ, एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गए थे। टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची थी।