आज के मुख्य समाचार

सिटीपीएल ने एटीएमए टेस्ट के लिए नामांकन वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए  एआईएमएस  के साथ की साझेदारी
Posted Date : 02-May-2024 9:56:38 pm

सिटीपीएल ने एटीएमए टेस्ट के लिए नामांकन वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एआईएमएस के साथ की साझेदारी

एटीएमए टेस्ट के माध्यम से पीजीडीएम और एमबीए एडिमशन में क्रांति लाने की योजना

नई दिल्ली। क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीस् प्राइवेट लिमिटेड (सिटीपीएल) ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रियाओं को बदलने के लिए एटीएमए (मैनेजमेंट दाखिला  के लिए एआईएमएस टेस्ट) टेस्ट से पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों  के बीच  बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एआईएमएस) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। सिटीपीएल ने नामांकन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, प्रतिष्ठित भागीदार संस्थानों के लिए 100,000 से अधिक सफल अनुप्रयोगों की सुविधा के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों का लाभ उठाने में लगातार अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। प्रमुख साझेदारों को एकजुट करके वास्तविक समय की संभावित बातचीत को प्रबंधित करके और अंतिम नामांकन को निर्बाध रूप से सक्षम करके,  सिटीपीएल ने अपेक्षाओं को पार किया है। जिससे उच्च शिक्षा नामांकन के विकास को बढ़ावा मिला है। सिटीपीएल का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में एटीएमए परीक्षार्थियों के लिए नामांकन दोगुना करना है, जो एआईएमएस के साथ इसकी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह सहयोग पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों को असंख्य अवसर प्रदान करता है, जो एआईएमएस से संबद्ध 500 से अधिक सदस्य संगठनों तक पहुंच प्रदान करता है। सिटीपीएल के सीईओ विकास चंद्र साहू ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, एटीएमए टेस्ट के लिए एआईएमएस के साथ हमारा जुड़ाव उच्च शिक्षा परिदृश्य में क्रांति लाने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण है। एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह साझेदारी पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों के लिए हमारी विशेषज्ञता का विस्तार करती है। हम राष्ट्रीय परीक्षाओं की बढ़ती मांग के बीच एटीएमए परीक्षार्थियों के लिए अवसरों को अधिकतम करने के लिए समर्पित हैं। एटीएमए चैयरमेन और वी स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सलेंस के डीन डॉ. डी वाई पाटिल ने एआईसीटीई और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता परीक्षा के रूप में एटीएमए के महत्व पर टिप्पणी की। उन्होंने नामांकन के लिए सिटीपीएल के केंद्रित दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देश भर में एटीएमए टेस्ट परीक्षार्थियों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि की संभावना के बारे में आशा व्यक्त की। यह साझेदारी सिटीपीएल और एआईएमएस के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों को बेहतर अवसर और सुव्यवस्थित दाखिला प्रक्रियाएं प्रदान करना है। सिटीपीएल उच्च शिक्षा नामांकन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और शिक्षा क्षेत्र की उन्नति में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।

 

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को रौंदा दो की घटना स्थल पर मौत
Posted Date : 02-May-2024 9:55:24 pm

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को रौंदा दो की घटना स्थल पर मौत

श्रीवस्ती ।  जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट अंतर्गत गिरंट बाजार में बुधवार देर रात बदला चौराहा से गिरंट बाजार आ रही तेज रफ्तार कार ने कुत्ते से टकास गई जिससे संतुलन बिगड गया और घर के सामने तख्त पर बैठे लोगों से जाकर भिड गई। जिसमें 45 वर्षीय मुसाहिब अली पुत्र फारूक और 60 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक को घसीटते हुए दीवार से जाकर टक्कर मारते हुए सडक पर जाकर पलट गई। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में बैठे 50 वर्षीय रसीद पुत्र अब्दुल हक और काजी मौलाना 40वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र शब्बीर अली निवासी इमलिया करनपुर जो मुसाहिब अली के घर आए थे ठोकर लगने से दोनों लोगों घायल हो गये मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक के साथ ही जिला अस्पताल ले गए जबकि रसीद, काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन घायल को जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया जहां दोनों को बहराइच रिफर कर दिया गया। काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन के पैर में और रसीद के पैर में गंभीर रूप से कुचल दिया था। जिसमें कारी मोहम्मद हुसैन को बहराइच अस्पताल में रोककर इलाज चल रहा है जबकि रसीद को लखनऊ रिफर कर दिया गया। रात्रि में कार चालक संतोष कुमार वर्मा पुत्र पुत्तन वर्मा निवासी हरदत्त नगर गिरंट के बरगदही गांव को घटना के बाद भागते हुए 112नंबर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया कार में सवार संदीप वर्मा पुत्र रामसूरत वर्मा को भी मौके पर पकड लिया जबकि अन्य कार सवार भागने में कामयाब रहे। घटना स्थल पर सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा ने चौकी इंचार्ज हरदत्त नगर गिरंट नदीम खान के मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए रोते बिलखते परिवार को संतावना दी। घटना में कारी मोहम्मद हुसैन की मोटरसाइकिल साइकिल चकनाचूर हो गई। दोनों मृतकों को बहराइच अस्पताल में पीएम के लिए रोक लिया गया। वहीं घटना की जानकारी लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा को हुई तो वह भी मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन के घर पहुंचे। पुलिस वाहन को थाने पर ले आई है घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया भी पहुंचे।

 

एक ही बाइक पर सवार था पूरा परिवार, सडक़ हादसे में 4 की मौत, 5वें की हालत गंभीर
Posted Date : 02-May-2024 9:47:50 pm

एक ही बाइक पर सवार था पूरा परिवार, सडक़ हादसे में 4 की मौत, 5वें की हालत गंभीर

चतरा ।  झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार में सडक़ हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांचवां बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बुधवार देर रात पिपरवार के बेलवाटांड़ चौक पर हुआ।
बताया गया कि होमगार्ड का जवान पंकज कुमार बाइक पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में पंकज कुमार, उसकी पत्नी गुडिय़ा देवी, दो बच्चों राजदीप और सलोनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य बालक दीपराज बुरी तरह घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि घायल बच्चे को पुलिस की सहायता से इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के लोग उसकी देखभाल में जुटे हैं।

 

लेबनान के गांवों पर इजरायली हमले में 1 की मौत, 3 घायल
Posted Date : 02-May-2024 9:46:55 pm

लेबनान के गांवों पर इजरायली हमले में 1 की मौत, 3 घायल

बेरूत ।  लेबनान के सैन्य सूत्रों ने मीडिया को बताया कि दक्षिणी लेबनान में गांवों पर इजरायली हवाई हमलों में एक हिजबुल्लाह लड़ाका मारा गया और तीन नागरिक घायल हो गए।
एक इजरायली युद्धक विमान ने लेबनान में दक्षिण के गांव टायर हर्फा में दो मिसाइलें दागीं, जिससे एक घर नष्ट हो गया और घर के अंदर एक हिजबुल्लाह लड़ाका मारा गया।
सूत्रों के अनुसार, एक अन्य हवाई हमले में दक्षिण-पूर्व के गांव अडेसेह को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में सीमा क्षेत्र के पूर्वी और मध्य सेक्टरों में तीन कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए।
7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता में लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार की। इसके के बाद 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिणपूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपखाने से गोलीबारी की।
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिज़्बुल्लाह और इजऱाइल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 445 लोग मारे गए हैं।

 

चीन में सडक़ धंसने से मरने वालों की संख्या बढक़र 36 हुई
Posted Date : 02-May-2024 9:46:17 pm

चीन में सडक़ धंसने से मरने वालों की संख्या बढक़र 36 हुई

शेन्ज़ेन । चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में सडक़ धंसने से मरने वालों की संख्या बढक़र 36 हो गई। सडक़ धंसने से नीचे गिरे तीन और वाहनों की तलाश जारी है।
चीनी मीडिया ने पहले 24 मौतों की खबर दी थी। इस क्षेत्र में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मेइझोउ-डाबू एक्सप्रेस वे पर मेइझोउ शहर के पास सडक़ का 18 मीटर लंबा हिस्सा धंस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और सडक़ पर कई मीटर चौड़ा एक गड्ढा देखा, जो धंसा हुआ था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि गुआंगडोंग प्रांत में असामान्य रूप से भारी बारिश हो रही है। पर्ल नदी में बाढ़ आ गई है। गुआंगजौ के कस्बों और गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

 

दर्दनाक हादसा: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग, मां और तीन बच्चे जिंदा जले
Posted Date : 01-May-2024 10:39:29 pm

दर्दनाक हादसा: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग, मां और तीन बच्चे जिंदा जले

किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने से एक महिला और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत नानकार गांव में मोहम्मद अंसार के घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण किसी तरह आग लग गई।
इस घटना में घर के सभी छह सदस्य बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से इन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए इन सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि इलाज के क्रम में एक महिला और उसकी दो बेटियों और एक पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिबा (30), उनकी पुत्री अनीशा (8) और आरुषि (4) तथा पुत्र अनीस (5 ) के रूप में हुई है। इस घटना में घायल दो अन्य लोगों का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।