राजधानी

चंदनबाल इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा बनीं
Posted Date : 19-Jan-2019 12:38:26 pm

चंदनबाल इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा बनीं

जगदलपुर, 19 जनवरी । इनरव्हील क्लब ने नये पदाधिकारियों का चुनाव किया। जिसमें अध्यक्ष चंदनबाला मोदी को चुना गया वहीं सचिव पुष्पा मालवीय, सह सचिव रानू दुबे, उपाध्यक्ष शारदा मिश्रा चुनी गईं। इसके अलावा अन्य पदों पर पूजा अग्रवाल, उषा गोंदी, माया सोनी को चुना गया। क्लब की अध्यक्ष चंदनबाला मोदी ने बताया कि पदाधिकारियों के चयन के बाद नव निर्वाचित सदस्यों ने मिलकर नव वर्ष मिलन व मकर संक्राति पर्व को लेकर मिलन समारोह का आयोजन भी किया। 

 दुकान का ताला तोडक़र 2 हजार रुपये पार
Posted Date : 16-Jan-2019 9:48:25 am

दुकान का ताला तोडक़र 2 हजार रुपये पार

रायपुर, 16 जनवरी । दुकान का कुण्डी तोडक़र गल्ला में रखे नगदी 2 हजार रुपये की चोरी कर लेने की रिपोर्ट गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर मौदहापारा निवासी शशांक कुम्भलकर 27 वर्ष पिता महेश कुम्भलकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शशांक सेल्स अगरबत्ती दुकान गोलबाजार में किसी ने दुकान का ताला तोडक़र गल्ला में रखी 2 हजार रुपये नगदी रुपये चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

हैदराबाद, अकोला, पूना के लिए नई बस सेवा को विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Posted Date : 16-Jan-2019 9:47:39 am

हैदराबाद, अकोला, पूना के लिए नई बस सेवा को विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

रायपुर, 16 जनवरी । मेट्रो स्टार बस सर्विसेस के तत्वाधान में नए बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर ग्रामीण विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के मुख्यअतिथि एवं पूर्व उपमहापौर गजराज पगारिया तथा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लंबी दूरी की तीन नई बसों को श्री शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टार सर्विसेस के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया। यात्रियों की सुविधा के लिए सर्व सुविधा युक्त नई बसें प्रतिदिन रायपुर से हैदराबाद 3.15 बजे, रायपुर से पूना 2.15 बजे, रायपुर से अकोला रात्रि 8 बजे एवं रायपुर से नागपुर रात्रि 10 बजे नए बस स्टैंड से रवाना होगी। इस मौके पर मेट्रो स्टार बस सर्विसेस एसोसिएशन के पदाधिकारी गण अकरम खान, रघुवीर सिंग, मस्तान खान, रशीद खान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव शेख शकील, राहुल पांडेय, नरेश दुबे आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। 

रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन
Posted Date : 14-Jan-2019 11:18:48 am

रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन

रायपुर, 14 जनवरी ।  रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर द्वारा दिनांक 12-01-2019 से 26-01-2019 तक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन का आज मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कमले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधक वैरिशॉ रायपुर के करकमलों से किया गया। 
डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा,रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा की यह रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम से हमे बहुत आशा है की यह टीम वैरिशा  के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया है यह आयोजन स्टाफ बेनीफिट फंड के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे कल्याण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। यह कार्यक्रम विशेष कर महिलाओ को आगे लाने के लिए है मैं कार्यकारिणी टीम से निवेदन करती हूँ की बहुत अच्छी तरह इसका संचालन करें और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग हर समय ऐसा बना रहे ताकि इस प्रकार के आयोजन होते रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा) ने कहा की यह बहुत अच्छी पहल है पूरे वैरिशा परिवार को सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से एक सूत्र मे बांधा जा सके। यह कार्य हमारी रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम बखूबी कर रही है। मैं यह आशा करता हूँ की आने वाले समय मे भी हम सभी मिलकर ऐसे और भी आयोजन करेंगे आप सभी को इस अच्छे कार्य के लिए मैं बधाई देता हूँ।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर ने कहा की मेरे पिछले 05  माह के कार्यकाल मे वैरिशा की यह तीसरी और रेलवे इंस्टीट्यूट की दूसरी ऐसी ये बड़ी आयोजन है रेलवे इंस्टीट्यूट की पिछली आयोजन कवि सम्मेलन थी जिसके बाद यह आयोजन यह बड़ी ही अच्छी शुरुवात है मैं आशा करता हूँ की आने वाले समय मे ऐसे और भी आयोजन किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर, अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा), श्री अचैन बैनर्जी, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(पीओ एच)श्री सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री एस ज्ञानेश्वर राव सहायक वित्त सलहकर, श्री पी वी सुब्बइया, सहायक विद्युत इंजीनियर, डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा, रामलाल सचिव रेलवे इंस्टीट्यूट, आर पी सिंह, ललित कुमार कुंडे, गोपाल सारथी, श्याम लाल साहू, राजीव वाहने, परमानंद, नकुल महतो, टी वी एन राव, पी गोपी, अमिय कुमार पाल, आनंद राव, के विजय, अपूट्टी एवं बापि राय आदि उपस्थित थे।

रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन
Posted Date : 14-Jan-2019 11:18:48 am

रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन

रायपुर, 14 जनवरी ।  रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर द्वारा दिनांक 12-01-2019 से 26-01-2019 तक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन का आज मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कमले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधक वैरिशॉ रायपुर के करकमलों से किया गया। 
डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा,रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा की यह रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम से हमे बहुत आशा है की यह टीम वैरिशा  के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया है यह आयोजन स्टाफ बेनीफिट फंड के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे कल्याण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। यह कार्यक्रम विशेष कर महिलाओ को आगे लाने के लिए है मैं कार्यकारिणी टीम से निवेदन करती हूँ की बहुत अच्छी तरह इसका संचालन करें और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग हर समय ऐसा बना रहे ताकि इस प्रकार के आयोजन होते रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा) ने कहा की यह बहुत अच्छी पहल है पूरे वैरिशा परिवार को सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से एक सूत्र मे बांधा जा सके। यह कार्य हमारी रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम बखूबी कर रही है। मैं यह आशा करता हूँ की आने वाले समय मे भी हम सभी मिलकर ऐसे और भी आयोजन करेंगे आप सभी को इस अच्छे कार्य के लिए मैं बधाई देता हूँ।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर ने कहा की मेरे पिछले 05  माह के कार्यकाल मे वैरिशा की यह तीसरी और रेलवे इंस्टीट्यूट की दूसरी ऐसी ये बड़ी आयोजन है रेलवे इंस्टीट्यूट की पिछली आयोजन कवि सम्मेलन थी जिसके बाद यह आयोजन यह बड़ी ही अच्छी शुरुवात है मैं आशा करता हूँ की आने वाले समय मे ऐसे और भी आयोजन किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर, अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा), श्री अचैन बैनर्जी, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(पीओ एच)श्री सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री एस ज्ञानेश्वर राव सहायक वित्त सलहकर, श्री पी वी सुब्बइया, सहायक विद्युत इंजीनियर, डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा, रामलाल सचिव रेलवे इंस्टीट्यूट, आर पी सिंह, ललित कुमार कुंडे, गोपाल सारथी, श्याम लाल साहू, राजीव वाहने, परमानंद, नकुल महतो, टी वी एन राव, पी गोपी, अमिय कुमार पाल, आनंद राव, के विजय, अपूट्टी एवं बापि राय आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री एवं निर्वाचित विधायकों का सत्यनारायण शर्मा फेन्स क्लब सम्मान करेगा 14 को
Posted Date : 13-Jan-2019 11:44:40 am

मुख्यमंत्री एवं निर्वाचित विधायकों का सत्यनारायण शर्मा फेन्स क्लब सम्मान करेगा 14 को

रायपुर, 13 जनवरी । विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत के अवसर पर रायपुर ग्रामीण कांग्रेस एवं सत्यनारायण शर्मा फैन्स क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 14 जनवरी को सुबह 11 बजे पुजारी पार्क टिकरापारा रायपुर में आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मो. अकबर वनमंत्री, शिव डहरिया नगरिया प्रशासन मंत्री, विकास उपाध्याय विधायक रायपुर पश्चिम, कुलदीप जुनेजा विधायक उत्तर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर, अनीता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसींवा सहित समस्त निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हुए विधान सभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 68 सीटें मिलने के उपलक्ष्य में उपरोक्त आयोजन किया जा रहा है।