राजधानी

14-Jan-2019 11:18:48 am
Posted Date

रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन

रायपुर, 14 जनवरी ।  रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर द्वारा दिनांक 12-01-2019 से 26-01-2019 तक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव वैरिशॉ उत्सव का आयोजन का आज मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कमले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधक वैरिशॉ रायपुर के करकमलों से किया गया। 
डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा,रेलवे इंस्टीट्यूट वैरिशॉ, रायपुर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा की यह रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम से हमे बहुत आशा है की यह टीम वैरिशा  के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया है यह आयोजन स्टाफ बेनीफिट फंड के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे कल्याण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। यह कार्यक्रम विशेष कर महिलाओ को आगे लाने के लिए है मैं कार्यकारिणी टीम से निवेदन करती हूँ की बहुत अच्छी तरह इसका संचालन करें और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग हर समय ऐसा बना रहे ताकि इस प्रकार के आयोजन होते रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा) ने कहा की यह बहुत अच्छी पहल है पूरे वैरिशा परिवार को सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से एक सूत्र मे बांधा जा सके। यह कार्य हमारी रेलवे इंस्टीट्यूट की टीम बखूबी कर रही है। मैं यह आशा करता हूँ की आने वाले समय मे भी हम सभी मिलकर ऐसे और भी आयोजन करेंगे आप सभी को इस अच्छे कार्य के लिए मैं बधाई देता हूँ।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर ने कहा की मेरे पिछले 05  माह के कार्यकाल मे वैरिशा की यह तीसरी और रेलवे इंस्टीट्यूट की दूसरी ऐसी ये बड़ी आयोजन है रेलवे इंस्टीट्यूट की पिछली आयोजन कवि सम्मेलन थी जिसके बाद यह आयोजन यह बड़ी ही अच्छी शुरुवात है मैं आशा करता हूँ की आने वाले समय मे ऐसे और भी आयोजन किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि श्री प्रदीम कामले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधकवैरिशा रायपुर, अध्यक्षता श्री दयानन्द साहू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(प्रशा), श्री अचैन बैनर्जी, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर(पीओ एच)श्री सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री एस ज्ञानेश्वर राव सहायक वित्त सलहकर, श्री पी वी सुब्बइया, सहायक विद्युत इंजीनियर, डॉ अदिति पटेल, सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी एवं कार्यकारी अध्यक्षा, रामलाल सचिव रेलवे इंस्टीट्यूट, आर पी सिंह, ललित कुमार कुंडे, गोपाल सारथी, श्याम लाल साहू, राजीव वाहने, परमानंद, नकुल महतो, टी वी एन राव, पी गोपी, अमिय कुमार पाल, आनंद राव, के विजय, अपूट्टी एवं बापि राय आदि उपस्थित थे।

Share On WhatsApp