0 भुगतान लटकने से छोटे अस्पतालों की हालत खराब
रायपुर, 31 दिसंबर । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में स्मार्ट कार्डधारियों के इलाज के पश्चात करोड़ों रुपये के भुगतान रोके जाने के मुद्दे को लेकर बीमा एजेंसियों के खिलाफ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने डीकेएस अस्पताल में धरना देकर बीमा कंपनियों द्वारा भुगतान रोके जाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से की है।
गौरतलब है कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में करोड़ों रुपये का लंबित भुगतान बीमा कंपनियों द्वारा नये-नये नियम बनाकर रोका गया है। वहीं भुगतान नहीं होने से प्रदेश के छोटे चिकित्सा संस्थानो्ं की हालत खराब हो गई है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि आईएमए के अनेक सदस्यों ने उन्हें बताया कि भुगतान नहीं होने के कारण स्टाफ की सैलरी निकालना उनके लिए इस समय सबसे बड़ी समस्या है। धरने में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय सहाय, डॉ. महेश सिन्हा एवं वरिष्ठ चिकित्सक बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयुष्मान भारत योजना के संबंध में चर्चा करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि कई गंभीर और बड़ी बीमारियों में पैकेज में निहित राशि कम होने के कारण मरीज का इलाज करना कठिन हो गया है। बावजूद इसके भी उनके सदस्य समर्पित भाव से आने वाले स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज कर रहे है। सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बीमा कंपनियों से पुराना भुगतान तत्काल कराने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश देने की मांग की है।
0-मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित हो रही है शराब दुकान
रायपुर, 31 दिसंबर । मठपुरैना इलाके के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित होने वाली शराब दुकान को हटाने आज मोहल्लेवासियों ने कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों भैरवनगर, बृजनगर, चौरसिया कालोनी, गोकुल नगर के बींचों-बीच देशी व अंग्रेजी शराब दुकान विगत डेढ़ सालों से संचालित हो रहा है। शराब दुकान खुलने से इन मोहल्ले का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो चुका है। शराब दुकान के पास ही चार स्कूलें भी संचालित होती हैं। शराब दुकान में असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लगातार मारपीट होती रहती है। इस रास्त से महिलाओं, युवतियों व स्कूली बच्चों का आनाजाना दूभर हो गया है। शराब दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी जिलाधीश के नाम से तथा स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके बाद तक शराब दुकान को हटाने की कार्यवाही नहीं हुई है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से तत्काल इस शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
0-मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित हो रही है शराब दुकान
रायपुर, 31 दिसंबर । मठपुरैना इलाके के चार बड़ी बस्तियों के बीच संचालित होने वाली शराब दुकान को हटाने आज मोहल्लेवासियों ने कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मठपुरैना के चार बड़ी बस्तियों भैरवनगर, बृजनगर, चौरसिया कालोनी, गोकुल नगर के बींचों-बीच देशी व अंग्रेजी शराब दुकान विगत डेढ़ सालों से संचालित हो रहा है। शराब दुकान खुलने से इन मोहल्ले का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो चुका है। शराब दुकान के पास ही चार स्कूलें भी संचालित होती हैं। शराब दुकान में असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लगातार मारपीट होती रहती है। इस रास्त से महिलाओं, युवतियों व स्कूली बच्चों का आनाजाना दूभर हो गया है। शराब दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी जिलाधीश के नाम से तथा स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके बाद तक शराब दुकान को हटाने की कार्यवाही नहीं हुई है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से तत्काल इस शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
0 अच्छी बिक्री से तिब्बतियों के चेहरे खिले
रायपुर, 30 दिसंबर । शीत लहर चलने जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं हर वर्ष शहर में गरम कपड़ों की बिक्री करने आने वाले तिब्बतियों के चेहरे पर अच्छी ग्राहकी होने के चलते प्रसन्नता की झलक देखी जा रही है। तिब्बती उलन बाजार फायर ब्रिगेड चौक, शास्त्री बाजार, पंडरी, साइंस कालेज, जी रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में गरम कपड़े खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस वर्ष तिब्बतियों के अनुसार अच्छी बिक्री होने के कारण अधिकांश माल बिकने की संभावना है। बाजार मूल्य से कम मूल्यों पर बिकने वाले गरम कपड़े जहां लोगों की आवश्यकता पूरी करते है वहीं ठंड से रक्षात्मक कवच के लिए टोपी वाले जैकेट, स्वेटर, शाल, मफलर, हाथ के दास्ताने आदि भी लोगों को बीमार पडऩे से बचाते है। युवक युवतियों के पसंद के आधुनिकतम डिजाइन के गरम कपड़े मिलने से युवा अपना शौक पूरा कर रहे है वहीं बजट के भीतर गरम कपड़े मिलने से ग्राहक भी चेहरे पर संतुष्टि का भाव लिये खरीददारी कर रहे है।
० रजक महोत्सव का दिया न्योता
० डीकेएस लॉन्ड्री टेंडर जांच कर निरस्त करने की मांग रखी
रायपुर, 30 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वीआईपी विश्रामगृह पहुना में जो अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री निवास है अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पैतृक व्यवसाय करने वाले धोबी समाज के लिए कार्य योजना बनाने रजक कल्याण बोर्ड का गठन करने, धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लॉन्ड्री टेंडर की जांच करने की मांग रखी। ज्ञापन में कहा गया 400 बिस्तर वाली डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे लांड्री टेंडर के लिए 4 करोड़ रुपए का टर्नओवर और 12 लाख की डिपॉजिट मांगी गई जब की गुणवत्ता के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में कार्य करने का अनुभव मांगी जा सकती थी परंतु गुणवत्ता को किनारे कर बाहुबली और बाहरी लोगों को ठेका देने और पैतृक व्यवसाय करने वालों को लॉन्ड्री संचालन से वंचित करने के उद्देश्य से इस तरह का नियम शर्त जोड़ा गया जो नियम शर्तों के ठीक विपरीत है। जबकि अखबारों से मिली जानकारी के अनुसार डीकेएस में एक निजी अस्पताल से निकली हुई कंडम मशीन लगाई गई है समाज उक्त विवादित टेंडर को जांच का निरस्त किए जाने की मांग की। समाज ने 13 जनवरी को राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में प्रस्तावित रजक महोत्सव जिसमें विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन, शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर गार्डन के उद्घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र सौंपा। समाज ने मुख्यमंत्री को बताया राज्य में धोबी पद के लिए निकाले जाने वाली विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित उक्त पद को रखा जाता है जबकि छत्तीसगढ़ में धोबी जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में है इस कारण से भी धोबी जाति के लोग इस पद के लिए वंचित रह जाते हैं। समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सम्मुख उपस्थित होकर कहा हमें अनुसूचित जाति में शामिल करें या फिर धोबी के पद को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करें। इस अवसर पर दुर्ग जिला के अध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल निर्मलकर, महासचिव चंद्रहास निर्मलकर, प्रादेशिक प्रवक्ता एवं बिलासपुर जिला प्रभारी गंगा निर्मलकर, राजनांदगांव जिला संगठन प्रभारी लोकेश रजक, युवा प्रदेश महासचिव एवं पाटन परिक्षेत्र के संगठन प्रभारी उमाशन्कर निर्मलकर, चार नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, धरसीवा परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेश निर्मलकर, महिला विंग की महासचिव सरोजनी निर्मलकर, नगर अध्यक्ष पद्मिनी रजक, कटघोरा, विजय बरेठ जान्जगीर, विनोद रजक, भुनेश्वर निर्मलकर कवर्धा, डेमेन्द्र निर्मलकर,अंकित निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, राजा रजक बालोद, बाबूलाल निर्मलकर, भोजराम निर्मलकर, अंबे बघमार, लीलू निर्मलकर, बोधी राम निर्मलकर, अलकराम निर्मलकर, वरूण निर्मलकर, दुर्गा प्रसाद निर्मलकर, देवनाथ निर्मलकर, रायपुर प्रदीप निर्मलकर, राजीव निर्मलकर, दीनानाथ निर्मलकर, पवन निर्मलकर, राजकुमार, धरमलाल निर्मलकर, अस्वनी निर्मलकर दुर्ग, नरेन्द्र निर्मलकर, रमेश, अशोक, चिंतामणि, कन्हैया, रिंकू निर्मलकर तखतपूर, हरी, योगेश, धनेश बेमेतरा, शामिल रहे।
0 कड़ाके की ठंड के साथ ही सुबह की सैर करने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
रायपुर, 30 दिसंबर । राजधानी में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते जहां तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच वर्ष के अंतिम रविवार की सुबह राजधानी के अधिकांश बागबगीचों में सुबह की सैर करने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला। ज्ञातव्य है कि रात का तापमान 10-11 डिग्री सैल्सियस होने के बावजूद भी रोजमर्रा की जिंदगी की शुरुआत सुबह घूम कर करने वाले आज भी बकायदा गरम, कपड़ों, शाल, स्वेटर, कोट, टोपी एवं मफलर लपेटे हुए सबेरे की सैर करने शहर के गांधी उद्यान, मैरिन ड्राईव, कलेक्ट्रेट गार्डन, शंकर नगर उद्यान, गुरुतेग बहादुर उद्यान, अनुपम उद्यान एवं पंकज उद्यान समेत अनेक बगीचों में पहुंचे। अधिकांश लोगों ने तेज चलकर जहां सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद उठाया वहीं युवाओं में योगा करने वालों की संख्या भी देखने को मिली। अंतिम रविवार होने के कारण कुछ वरिष्ठ नागरिकों के बीच वर्ष 2018 में क्या खोया, क्या पाया पर भी रोचक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं वर्तमान परिस्थितियों में देश के युवाओं द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों पर भी सुबह 9 बजे तक चर्चा होती रही।