राजधानी

 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांधी उद्यान एवं नगर निगम उद्यान में प्रति रविवार हो रहा
Posted Date : 02-Jan-2019 11:20:50 am

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांधी उद्यान एवं नगर निगम उद्यान में प्रति रविवार हो रहा

रायपुर, 02 जनवरी । कोमल होमियो हास्पिटल की चिकित्सक डॉ. शोभना तिवारी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांधी उद्यान सिविल लाइंस एवं व्हाइट हाउस के समक्ष नगर निगम उद्यान में प्रति रविवार सुबह 7 से 8 के बीच आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य का जांच परीक्षण करने के उपरांत डॉ. तिवारी द्वारा नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जाती हैं। डॉ. शोभना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वे सभी बीमारियों का इलाज करती हैं। जरूरतमंद मरीजों से उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में आयोजित शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है। 

झगड़े में बीच बचाव करने गई महिला का सिर फोड़ा
Posted Date : 02-Jan-2019 11:18:00 am

झगड़े में बीच बचाव करने गई महिला का सिर फोड़ा

रायपुर, 02 जनवरी । पति व देवर से झगड़ा होता देख महिला ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने गाली-गलौचकर उसका सिर फोड़ दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर टिकरापारा निवासी नीतू केडिया 32 वर्ष पति रामलाल केडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कृष्णा नगर सुमीत किराना दुकान के पास विवके सिंह व उसके साथी ने पति रामलाल केडिया एवं देवर श्यामलाल से झगड़ा करता देख बीच बचाव में आयी महिला को आरोपियों ने गाली-गलौचकर कर सिर फोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया ने टिकरापारा थाने में दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कर अपराध कायम किया है। 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र के दुकानों को किराएदारी पर किया जाएगा आबंटन
Posted Date : 02-Jan-2019 11:09:14 am

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र के दुकानों को किराएदारी पर किया जाएगा आबंटन

भिलाई, 0 2 जनवरी । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई 18 से 40 वर्ष के हितग्राहियों से विभिन्न स्थलों पर रिक्त 60 दुकानों को किराएदारी पर संवर्गवार आबंटन किया जाना है।
नेहरू नगर में विधवा/ परित्यक्ता कोटा के अंतर्गत 01 दुकान, राधिका नगर - अनु.जाति 01, घासीदास नगर/हाउसिंग बोर्ड (20 दुकान) में भूतपूर्व सैनिक 01, स्व. संग्राम सेनानी 01, वैशाली नगर पिछड़ा वर्ग 01, जवाहर नगर कॉलोनी- 01 अ.ज.जा, 02अ.जा., 04 अन्य पिछड़ा वर्ग, मदर टैरेसा नगर - भूतपूर्व सैनिक 01, अर्जुन नगर - 01 अजजा, 01 अ.जा, 01 अन्य पिछड़ा वर्ग, 01 शि. बेरोजगार, 01 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संतोषी पारा- अ.ज.जा. 01, अजा 01, अन्य पिछड़ा वर्ग 01, महिला 01, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 01, कुरूद - 01 अ.जा., गौतम नगर - 01 अ.जा, 02 अन्य पिछड़ा ,03 सामान्य वर्ग ,01 भूतपूर्व सैनिक, 01 शि. बेरोजगार, दीनदयालपुरम खुर्सीपार - 03 अ.ज.जा. ,03 अ.जा., 01 अन्य पिछड़ा वर्ग, 04 सामान्य ,02 विधवा/परित्यक्ता, 01 भूतपूर्व सैनिक ,01 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जवाहर नगर एम.आर. 9 - 03 अ.ज.जा. 04 अ.जा., 03 विधवा/परित्यक्ता, 01 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा घासीदास नगर (10 दुकान) में 01 अ.ज.जा. ,01 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुकान आबंटन के लिए निर्धारित प्रारूप में दिनांक 16 जनवरी 2019 तक आमंत्रित किया गया है!
आवेदक को अपने साथ शपथ पत्र, गरीबी रेखा कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र तथा तहसीलदार द्वारा प्रदत्त एक लाख से कम आय का प्रमाण पत्र निर्धारित आवेदन में आवेदित स्थल का नाम का उल्लेख करते हुए अमानत राशि रु. 1000/- निगम कोष में जमा करना होगा। दुकान का आबंटन नियमानुसार लॉटरी द्वारा किया जाएगा । आवेदक को दुकान आवंटन नहीं होने की स्थिति में आवेदक अमानत राशि वापसी हेतु रसीद की मूल प्रति संलग्न कर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
दुकानों के आवंटन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के योजना विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

देश व प्रदेश का कोई विकास कर सकता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी- राठी
Posted Date : 02-Jan-2019 11:02:46 am

देश व प्रदेश का कोई विकास कर सकता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी- राठी

रायपुर, 0 2 जनवरी ।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने कहा कि कांग्रेस के किसान को कज़ऱ् माफ़ कर देने से किसान सक्षम नहीं बन जायेगा, बल्कि सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए की प्रदेश का किसान ज़्यादा रकबे में कृषि कर ज़्यादा धान उत्पादन करे। कांग्रेस ने केवल 65 सालो में विकास की बाते कही है, जबकि भाजपा की सरकार ने 4 साल के भीतर ही पूरे देश में जबरदस्त विकास कर दिखलाया है। श्री राठी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भूख,भय और भ्रष्टाचार के आतंक का माहौल था, आज मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू कर प्रदेश व देश की जनता को लाभ पहुचाया है और हमे पूरा विश्वास है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से एक बार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आर्यवर्त पार्टी का हुआ गठन
Posted Date : 01-Jan-2019 10:28:27 am

बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आर्यवर्त पार्टी का हुआ गठन

0  लोकसभा की 543 सीटों में पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी
रायपुर, 01 जनवरी । छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दो दशक बीतने के उपरांत भी जनसमस्याओं के निराकरण में भाजपा एवं कांग्रेस जैसी पार्टियों ने वैसा काम नहीं किया जिसकी उम्मीद प्रदेश की जनता को थी। 15 साल तक शासन करने वाली भाजपा ने भी छत्तीसगढिय़ों की उपेक्षा में कोई कमी नहीं की। देश में ऐसा कोई दल नहीं है जो राष्ट्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल करता दिख रहा हो। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आपातकालीन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आर्यवर्त पार्टी का गठन नव वर्ष के अवसर किया गया है। उक्ताशय की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय रात्रे ने प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। डॉ. रात्रे ने बताया कि चुनाव आयोग की मान्यता मिलते ही पार्टी देश में 543 लोक सभा सीटों में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। कम समय होने के बावजूद भी जनविश्वास हासिल करने के आधार पर उनकी पार्टी द्वारा उठाये गये मुद्दों को जनस्वीकृति मिलेगी। डॉ. रात्रे ने बताया कि देश एवं प्रदेश में खनिज संसाधनों की कमी नहीं है। आवश्यकता है संसाधनों का समुचित उपयोग करने की। डॉ. रात्रे ने पत्रकारवार्ता में बताया कि गांधी के अंहिसा के मार्ग पर चल कर वे जम्मूकश्मीर समस्या सुलझाकर भारत पाकिस्तान को सत्ता में आने पर तत्काल एक करने के लिए एड़ी चोटी का पसीना बहायेंगे। रक्षा व्यय पर चर्चा करते हुए उन्होंने आम बजट का 14 प्रतिशत रक्षा सेवा पर प्रावधान को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केन्द्र में सत्ता में आई तो रक्षा सेवाओं पर बजट में बढ़ोतरी की जायेगी। सीमा पर तैनात जवान देश के लिए लड़ता है और उनकी पार्टी अपने जवान को समस्त सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा की देश में अनेकों समस्याएं है जिसका मिलजुल कर समाधान खोजा जायेगा। राम मंदिर मुद्दें पर डॉ. रात्रे ने साफ कहा कि मंदिर बनना चाहिये अदालत में वर्षों से लंबित मामले का दोनों समुदाय मिलकर सम्मान जनक हल निकाले। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की शक्ति तभी बन सकता है जब हम सब मिलकर गांधी के बताये रास्ते पर चले। पत्रकारवार्ता में डॉ. उदय रात्रे ने 1000 हजार सदस्य पार्टी का बनने की जानकारी दी। 

पार्क घुमने के बहाने मैत्री गार्डन में रात्रि के समय असामाजिक तत्व सक्रिय
Posted Date : 31-Dec-2018 12:17:07 pm

पार्क घुमने के बहाने मैत्री गार्डन में रात्रि के समय असामाजिक तत्व सक्रिय

०-प्रबंधन द्वारा गार्डन के अंदर पुलिस व्यवस्था नजर नही आती
रायपुर, 31 दिसंबर। नववर्ष के आगमन के पूर्व छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा उद्यांन मैत्री गार्डन में हजारों की संख्या में प्रदेश व अन्य राज्यों से शैलानियों की आवागमन प्रारंभ हो गया है। मैत्री गार्डन उद्यान में म्युजिकल फाउंटेन व चिडिय़ा घर देखने के लिये शाम ढ़लने के बाद रात्रि तक शैलानी मैत्रीगार्डन में मौजूद रहते है,म्यूजिकल फाउंटेन के शुरु होते ही असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर शरारत किया जाता है लेकिन इतने बड़े उद्यान के भीतर पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। 
भिलाई स्थित बीएसपी स्टील प्लांट द्वारा टंकी मरौदा में मैत्री गार्डन चिडिय़ाघर का निर्माण लोगों के मनोरंजन के लिए किया गया था। मैत्री गार्डन चिडिय़ाघर में प्रदेश के कई जिलों से रोजाना हजारों की संख्या में शैलानियों द्वारा फाउंटेन व चिडिय़ा घर का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। शाम ढलते ही म्यूजिकल फाउंटेन का नजारा देखने के लिये अंधेरा होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में दर्शक खड़े होकर फौव्हारा का आनंद लेते है। 
पार्क के कई हिस्सों में रोशनी नहीं होने के कारण रात्रि के समय इधर-उधर जाना शैलानियों के लिए प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा पार्क में घुमने के बहाने अधेंरा का फायदा उठाकर यहां-वहां पार्क में घुमते व अश्लील हरकत करते नजर आते हैं। प्रबंधन द्वारा पुलिस की पार्क में उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठा रहे हैं जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।