नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के इस मामले पर रोक लगाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है, जिससे अब केजरीवाल के खिलाफ गुजरात में आपराधिक मानहानि का मामला चलता रहेगा। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत से जारी समन को चुनौती देते हुए मामले में रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले, गुजरात हाईकोर्ट ने भी उनकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया था।
इससे पहले, अप्रैल 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की समान मांग को भी ठुकरा दिया गया था और अब केजरीवाल की याचिका भी अस्वीकार कर दी गई है। बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की टिप्पणियों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि उनके खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले पर रोक लगाई जाए।
जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट की एक अन्य बेंच ने इसी मामले में आठ अप्रैल को संजय सिंह की याचिका को खारिज कर दिया था। बेंच ने कहा कि हमें समान दृष्टिकोण अपनाना होगा। इससे पहले, गुजरात हाईकोर्ट ने फरवरी में संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। याचिका में उन्होंने मामले में उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने की अपील की थी।
सिंह और केजरीवाल ने गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दायर मामले में निचली अदालत द्वारा दायर समन और उसके बाद सत्र न्यायालय से जारी समन के खिलाफ उनकी पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज करने के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
मुंबई । मुंबई के बांद्रा में हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह 10वीं गिरफ्तारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने नवी मुंबई के बेलापुर से बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी भागवत सिंह (32) को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक, भागवत सिंह हमले के दिन तक मुंबई के बीकेसी इलाके में रह रहा था। जांच के दौरान यह सामने आया कि भागवत सिंह ने ही शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए थे। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी के साथ गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नौ हो गई थी। लेकिन एक और नई गिरफ्तारी के बाद बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 10 हो गई है।
बता दें कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर शाम को बांद्रा में बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोलियां मारी गई थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
वहीं, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लगभग 30 पुलिसकर्मी हाई टेक हथियारों के साथ तैनात किए गए हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास पुलिस के जवान एके-47 जैसे घातक हथियारों के साथ मौजूद हैं।
उन्नाव । अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भांडी गांव में रहने वाले एक बेटे ने अपने ही पिता को जमीन न देने को लेकर ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बेटे ने ही पुलिस को सूचना दी और कहा उसके बड़े भाई ने पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सूचना देने वाले बेटे को हिरासत में लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी से पूछताछ के साथ ही दूसरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार भांडी गांव के रहने वाले शिवनारायण दीक्षित (92)पुत्र स्व. सुंदर दास के पांच बेटे गोपाल, सुनील, सोनू, दीपू, संदीप है। रविवार की भोर पहर छोटे बेटे संदीप ने पिता से अपने हिस्से की आठ बिस्वा जमीन अपने नाम करने को कहा इसको लेकर पिता ने इस बात का विरोध किया और कहा कि हमारे न रहने के बाद सभी बेटों को जमीन मिल जाएगी। इस बात से आक्रोश होकर संदीप ने पास पड़े एक ईंट से पिता के सिर पर कई वार कर दिए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद संदीप दीक्षित ने अजगैन थाना पुलिस की जानकारी दी कि उसके बड़े भाई ने पिता की हत्या कर दी है। हत्या की सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दूसरे बेटे सुनील से पूछताछ की तो उसने बताया कि संदीप नहीं हत्या करने के बाद घटना की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। सुनील ने बताया कि संदीप की पत्नी विवाद के चलते उसे छोडक़र चली गई नशे का आदी था आए दिन शराब पीने को लेकर पिता से विवाद करता था। उसके दो भाई लखनऊ में रहकर नौकरी करते हैं और गोपाल दिल्ली में काम करता है। पुलिस में एक बेटे की तैयारी के आधार पर हत्यारोपी संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई शुरू की है मृतक शिवनारायण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सांगली । महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां अंबाबाई नाले में 500-500 रुपये के नोट बहते हुए मिले। इस खबर के फैलते ही लोग नोट बटोरने के लिए नाले में कूद पड़े। अनुमान है कि लोगों ने करीब 2 से 2.5 लाख रुपये एकत्र किए हैं।
शनिवार को आटपाडी में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों ने नाले में 500 रुपये के नोट बहते हुए देखे। यह खबर आग की तरह फैल गई और लोग नोट बटोरने के लिए नाले की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही आटपाडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला और बाकी बचे हुए नोटों को जब्त कर लिया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नोट कहां से आए और नाले में कैसे पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के पीछे कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि, ये नोट कहां से आए? इन्हें नाले में किसने और क्यों डाला? क्या यह कोई जानबूझकर किया गया कृत्य है? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस अजीबोगरीब घटना के बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह कोई चमत्कार है, तो कुछ लोग इसे किसी साजिश से जोडक़र देख रहे हैं।
बारामुला । जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि आतंकी बड़ी साजिश रच रहे थे।
सुरक्षाबलों के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बारामुला और उरी सेक्टर में संयुक्त अभियान चलाया गया था। मुठभेड़ के दौरान आतंकी ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, कई मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। सेना के बयान में कहा गया है कि इस जखीरे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी युद्ध की तैयारी के लिए सामान जुटाया जा रहा है।
इससे पहले, गांदरबल जिले में आतंकवादियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है। गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में एक स्थानीय डॉक्टर सहित कई लोग मारे गए थे। इन घटनाओं के बाद सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
प्रयागराज । प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और साबिर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है। इन तीनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 24 जनवरी 2023 को उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और साबिर हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे। अब इन तीनों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इस मामले में एससीएसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। इस मामले में माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, उसके बेटे और अन्य कई लोग भी आरोपी हैं।
पुलिस ने इस मामले में कई मुठभेड़ें की और कई आरोपियों को ढेर किया। कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई। अब तक इस मामले में कई चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं। इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
उमेश पाल की हत्या के अगले उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता, असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम समेत तीन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।