व्यापार

21-Jul-2019 1:05:07 pm
Posted Date

मोदी सरकार का अमेरिका को कड़ा जवाब, टैक्स घटाने से किया इनकार

नईदिल्ली । मोदी सरकार ने अमेरिका को कड़ा जवाब देते हुए बादाम पर कस्टम ड्यूटी हटाने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की ओर से बादाम पर टैक्स घटाने की मांग को मोदी सरकार ने खारिज कर दिया है। पिछले महीने ही भारत ने अमेरिका के 8 सामानों पर टैरिफ बढ़ाया था, जिसमें बादाम भी शामिल है। 
अमेरिका ने पिछले साल मार्च में स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट के आयात पर क्रमश: 25 फीसदी और 10 फीसदी का वैश्विक अतिरिक्त शुल्क लगाया था। इसके जवाब में भारत ने अमेरिका से आने वाली 28 चीजों पर टैरिफ बढ़ा दिया था जो 16 जून से प्रभावी हो गया है।
बताया गया है कि भारतीय सामानों पर बढ़े टैरिफ के बदले के रूप में अमेरिकी सामानों पर बढ़ाए गए कस्टम ड्यूटी शुल्क से भारत के राजस्व में करीब 1,519 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसमें से अकेले बादाम पर लगाए गए 17 फीसदी अतिरिक्त शुल्क से 98.7 मिलियन डॉलर (691 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी होगी। भारत ने 2019 वित्त वर्ष में अमेरिका से 625 मिलियन डॉलर(4,375 करोड़ रुपये) के बादाम आयात किए थे।

Share On WhatsApp