व्यापार

20-Jul-2019 12:45:00 pm
Posted Date

इंडिगो को पहली तिमाही में 1,203 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली,20 जुलाई । इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में उछलकर 1,203.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह किसी एक तिमाही में उसका अब तक का उसका सर्वाधिक लाभ है। यात्रियों से अधिक आय की वजह से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है।कंपनी के प्रवर्तकों में कंपनी संचालन के स्तर पर खामियों को लेकर चल रहे मतभेद के बीच यह तिमाही परिणाम आया।
इंटरग्लोब एविएशन को जेट एयरवेज के परिचालन बंद करने से भी फायदा और माल ढुलाई के मोर्चे पर उसका प्रदर्शन सुधरा है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर. दत्ता ने कहा कि यह किसी एक तिमाही में अब तक का सर्वाधिक लाभ है। 
इंटर ग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 27.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून 2019 तिमाही में मुनाफा 43 गुना बढ़ गया है। समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढक़र 9,786.94 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की पहली तिमाही में 8,259.69 करोड़ रुपये थी। 
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय करीब 45 प्रतिशत उछलकर 9,420 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कार्गो (माल ढुलाई) से आय में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Share On WhatsApp