आज के मुख्य समाचार

14-Nov-2018 3:37:47 pm
Posted Date

भारत सरकार को एमएफएन का दर्जा देने के साथ शांति वार्ता शुरू करने पर विचार करेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान का कहना है कि उसका भारत को व्यापार में सबसे पसंदीदा राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने की तत्काल कोई योजना नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के वाणिज्य, कपड़ा, उद्योग और निवेश मामलों के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद से पूछा गया कि क्या सरकार भारत को एमएफएन का दर्जा देने और भारत सरकार के साथ शांति वार्ता शुरू करने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।’ भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को यह दर्जा पहले ही दे चुका है।दाऊद ने कहा कि पाकिस्तान कई देशों खासकर चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता पर काम कर रहा है। ऐसी उम्मीद है कि चीन के साथ दूसरा मुक्त व्यापार समझौता अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान ने भारत को अब तक व्यापार में सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा नहीं दिया है।इतना ही नहीं, पाकिस्तान की 1209 उत्पादों की नकारात्मक सूची है, जिनका आयात भारत से नहीं किया जा सकता। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के अनुसार, डब्ल्यूटीओ के प्रत्येक सदस्य को अन्य सदस्य देशों को यह दर्जा देना होता है। पाकिस्तान सहित अन्य सभी सदस्य देशों को भारत यह दर्जा दे चुका है।

Share On WhatsApp