व्यापार

17-Jul-2019 1:34:46 pm
Posted Date

डीजीसीए ने स्पाइसजेट के 2 और एयर इंडिया के 1 पायलट को सस्पेंड किया

नईदिल्ली,17 जुलाई । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एयर इंडिया और स्पाइस्जेट के तीन पायलटों को तत्काल निलंबित कर दिया। इनके अलावा एक केबिन क्रू पर भी कार्रवाई की गई है। 
कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगी प्रकाश व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह घटना दो जुलाई को हुई। पायलट पुणे से कोलकाता जा रही उड़ान का परिचालन कर रहे थे।विमानन क्षेत्र का नियामक हाल के सप्ताह में विभिन्न उल्लंघनों को लेकर व्यक्तियों और इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
अधिकारी ने कहा कि स्पाइसजेट के दो पायलटों. आरती गुणशेखरन और सौरभ गुलिया के उड़ान लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय ने कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद यह आदेश दिया।छह महीने का निलंबन दो जुलाई से प्रभावी हो गया है। यह घटना उसी दिन की है। इस बारे में फिलहाल स्पाइसजेट की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

डीजीसीए ने स्पाइसजेट के 2 और एयर इंडिया के 1 पायलट को सस्पेंड किया के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp