व्यापार

14-Jul-2019 12:12:41 pm
Posted Date

जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय जून में 94 प्रतिशत बढक़र 32,241 करोड़

नईदिल्ली,14 जुलाई । चालू वित्त वर्ष के जून महीने में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 94 प्रतिशत बढक़र 32,241.33 करोड़ रुपये रही। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम से सबसे ज्यादा आय हुई है। बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले, सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों को जून, 2018 में नयी पॉलिसी से 16,611.57 करोड़ रुपये का प्रीमियम मिला था। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की जून में नयी पॉलिसी से प्रीमियम आय दोगुना से ज्यादा बढक़र 26,030.16 करोड़ रुपये रही। जून 2018 में यह आंकड़ा 11,167.82 करोड़ रुपये पर था। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम की बाजार हिस्सेदारी बढक़र 74 प्रतिशत पर पहुंच गई। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी बीमा कंपनियों के हिस्से में रही। एलआईसी ने जून माह के दौरान 13.32 लाख पालिसी बेची और एक महीने में ही 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रीमियम जुटाया। इस दौरान, 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम से आय 14.10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,211.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,443.75 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र की कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ का नया प्रीमियम 21 प्रतिशत बढक़र 1,358.45 करोड़ रूपये रहा। एसबीआई लाइफ का प्रीमियम 28.14 प्रतिशत बढक़र 1,310.07 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का प्रीमियम 26 प्रतिशत बढक़र 897.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-जून अवधि के दौरान 24 जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम कुल मिलाकर 65 प्रतिशत बढक़र 60,637.22 करोड़ रुपये करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2019-20 में एलआईसी की नई प्रीमियम आय 82 प्रतिशत बढक़र 44,794.78 करोड़ रुपये रही।

Share On WhatsApp