व्यापार

14-Jul-2019 12:12:26 pm
Posted Date

सिएट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 3,500 करोड़ खर्च करने की योजना

नईदिल्ली,14 जुलाई । दिग्गज टायर निर्माता कंपनी सिएट अगले तीन-चार साल में अपने संयंत्रों की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 में यह बात कही। आरपीजी समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयरधारकों को दी जानकारी में कहा कि उसके गुजरात के हलोल संयंत्र के विस्तार के लिए पहले ही पूंजी लगा दी है। कंपनी ने कहा, ‘‘क्षमता विस्तार पर कुल 3,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें हलोल वाणिज्यिक रेडियल टायर संयंत्र के विस्तार में लगाई गई पूंजी भी शामिल है। बची हुई राशि को अगले तीन-चार साल में खर्च किया जाएगा।’’ सिएट ने हलोल संयंत्र की क्षमता को बढ़ाकर 9.6 लाख टायर प्रतिवर्ष किया है। कंपनी चेन्नई के पास यात्री कार रेडियल टायर के लिए भी संयंत्र स्थापित कर रही है। इसकी उत्पादन क्षमता 96 लाख टायर प्रति वर्ष है और इस पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, कंपनी नागपुर में अपनी दोपहिया वाहन टायर इकाई की क्षमता बढ़ा रही है। सिएट ने कहा कि दोनों परियोजनाओं के 2019-20 में शुरू होने की उम्मीद है। विस्तार परियोजनाओं के लिए पूंजी आंतरिक स्त्रोतों और कर्ज के माध्यम से जुटाई जाएगी।

Share On WhatsApp