Posted Date
नईदिल्ली,13 जुलाई । पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके से बड़ी खबर आ रही है. झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पहले खबर आई थी कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है लेकिन दमकल विभाग की तरफ से दोबारा बताया गया कि पांच नहीं बल्कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 26 गाडिय़ां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आग में फैक्ट्री के कई कर्मचारी फंसे हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कई लोगों को निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहादरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में आग सुबह 9 बजे लगी. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली के बसई दारापुर के ईएसआई अस्पताल में आग लग गई. आग अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बने ऑपरेशन थिएटर की सीलिंग में लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है.
Share On WhatsApp