व्यापार

11-Jul-2019 12:47:14 pm
Posted Date

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूत

मुंबई,11 जुलाई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल के ब्याज दर में कटौती के संकेतों से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 25 पैसे सुधर कर 68.33 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि , कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 68.31 रुपये प्रति डॉलर पर खुला , लेकिन शुरुआती कारोबार में यह थोड़ा गिरकर 68.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इस दौरान , घरेलू मुद्रा में बुधवार की तुलना में 25 पैसे की मजबूती रही। रुपया बुधवार को सात पैसे गिरकर 68.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल ने बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष वैश्विक वृद्धि में सुस्ती और व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका के आर्थिक परिदृश्य पर दबाव पड़ा है और केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए  उचित  कदम उठाने को तैयार है। जिसके बाद , निवेशक फेडरल से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इस दौरान , ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत बढक़र 67.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Share On WhatsApp