व्यापार

11-Jul-2019 12:47:00 pm
Posted Date

एलएंडटी की विभिन्न कारोबारी इकाइयों को बड़े ठेके मिले

नईदिल्ली,11 जुलाई । विभिन्न कारोबार से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसकी विभिन्न कारोबारी इकाइयों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न उपभोक्ताओं से  बड़े  ठेके मिले हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एलएंडटी ने यह नहीं बताया है कि कुल मिलाकर उसे कितनी राशि के ठेके मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया ,  एलएंडटी की निर्माण शाखा को अपने विविध कारोबारों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित ग्राहकों से ठेके मिले हैं।  एलएंडटी ने कहा कि उसके बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न उपभोक्ताओं से ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि उसकी भारी बुनियादी संरचना कारोबार की रक्षा इकाई को रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख सार्वजनिक कंपनी से ठेका मिला है। यह ठेका भारतीय वायु सेना के लिए एक रणनीतिक परियोजना के निर्माण से जुड़ा है। इस परियोजना को 33 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है। वहीं , एलएंडटी की जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्टर से एमएस पाइपलाइन के लिए ठेके मिले हैं।

Share On WhatsApp