व्यापार

08-Jul-2019 1:09:38 pm
Posted Date

डीजल के दाम घटे, पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर

नईदिल्ली,08 जुलाई । डीजल के दाम में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई जबकि पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में पांच पैसे, मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। आम बजट 2019-20 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर में वृद्धि के बाद शनिवार को पूरे देश में दोनों वाहन ईंधनों के दाम में भारी इजाफा हो गया, जिसके बाद पहली बार डीजल में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। 
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.96 रुपये, 75.15 रुपये, 78.57 रुपये और 75.76 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल के दाम नई कटौती के बाद घटकर क्रमश: 66.59 रुपये, 68.54 रुपये और 69.80 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद कर और सडक़ अवसंरचना उपकर में एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की।

Share On WhatsApp