मनोरंजन

10-Nov-2018 11:18:01 am
Posted Date

लंबे अरसे के बाद स्क्रीन पर आएगी नजर प्रिटी जिंटा और सलमान की जोड़ी

-बिग बॉस 12′ तो शुरु से ही जोड़ियों के लिए मशहूर रहा है लेकिन अब इस ‘बिग बॉस’ के घर में कई साल पहले की  बॉलीवुड की एक हिट जोड़ी धमाल मचाने वाली है. यह जोड़ी है बिग बॉस एंकर सलमान खान और उनके साथ कई हिट फिल्में देने वाली उनकी को-स्टार प्रिटी जिंटा की. प्रिटी और सलमान की जोड़ी को कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन अब प्रिटी सलमान के शो बिग बॉस में नजर आ रही हैं.

आज भी दिख रही है दमदार कैमिस्ट्री 
सलमान खान हमेशा से अपनी दोस्ती के लिए मशहूर हैं. शायद इसलिए ही आज भी प्रिटी और सलमान की कैमिस्ट्री तस्वीरों से ही शानदार नजर आ रही है. प्रिटी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि शनिवार 10 नवंबर के शो में वह नजर आने वाली हैं.

 

Share On WhatsApp