व्यापार

10-Nov-2018 11:04:11 am
Posted Date

सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 18 फीसदी बढ़ी

मुंबई वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 18 प्रतिशत बढकर 57,710 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने 48,886 वाहन बेचे थे। कंपनी द्बारा जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बीएस4 उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22 फीसदी बढकर 39,420 इकाई हो गई। आधारभूत ढांचा विकास जैसे किफायती आवास और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने और बीएस4 रेंज के सिग्ना और प्राइमा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 16 फीसदी बढकर 13,185 इकाई हो गई। ई कॉमर्स क्षेत्र की मांग बढने, ग्रामीण इलाकों में खपत तेज होने और नए उत्पादों के बल पर हल्के ट्रकों की बिक्री में 29 प्रतिशत की तेजी रही और यह आंकड़ा बढकर 4,841 इकाई हो गया। हाल में लांच अल्ट्रा ट्रकों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।आलोच्य माह में कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 30 प्रतिशत की बढत दर्ज की गई है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 18,209 वाहन बेचे। वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री भी छह प्रतिशत बढकर 4,619 इकाई हो गई। राज्य परिवहन निगम की ओर से मांग कम आने से कंपनी के वाणिज्यिक यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री दो फीसदी की बढत के साथ 3,185 इकाई रही। नेपाल और बंगलादेश में मांग आने से कंपनी का कुल निर्यात भी अक्टूबर 2018 में छह प्रतिशत बढकर 4,311 इकाई से 4,554 इकाई पर पहुंच गया।

Share On WhatsApp