व्यापार

04-Jul-2019 1:26:12 pm
Posted Date

बीएसएनएल को पैकेज देने विचार कर रही सरकार

नईदिल्ली,04 जुलाई । सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने को लेकर एक पैकेज देने पर विचार कर रही है। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बीएसएनएल सार्वजनिक क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है जिसमें एक लाख 55 हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इसकी स्थिति में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके कर्मचारी और अधिकारी पेशेवर रवैया अपनाये और सरकार को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संचार के क्षेत्र में नयी नयी कम्पनियां नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ आ रही है जो काफी सस्ती सेवाएं दे रही है। बीएसएनएल फोरजी सेवाओं के विस्तार पर काम कर रही है। 
प्रसाद ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार की नीतियों के कारण नोएडा में 93 मोबाइल फोन निर्माण कारखाने स्थापित हो गये हैं और भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। अब इसके निर्यात पर ध्यान दिया जा रहा है । इस क्षेत्र में करीब छह लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से मेरठ तक इलेक्ट्रानिक केन्द्र बनने की क्षमता है। इसके लिए राज्य सरकार को प्रयास करने की जरुरत है।

Share On WhatsApp