Posted Date
नईदिल्ली,02 जुलाई । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में 14 जून को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर की गई पहलवान खुरवेश की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इतने दिनों से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम लोकेश जाट और अंकुर मलिक हैं.
पुलिस के मुताबिक पहलवान खुरवेश की हत्या के दौरान दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे. काफी जगहों पर दबिश देने के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. इन दोनों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी में गैंगवार में मारा गया पहलवान खुरवेश हिस्ट्रीशीटर था. इस हमले में खुरवेश के साथ ही दो और लोगों को गोलियों से भून दिया गया था. हमला करनेवाले लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई. बता दें कि आसपास के इलाके में खुरवेश के नाम से वसूली की जाती थी.
Share On WhatsApp