व्यापार

30-Jun-2019 1:06:46 pm
Posted Date

ग्राहकी सुस्ती से सोना-चांदी में गिरावट

इंदौर,30 जून । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी कमजोर होने से हाजिर भाव नरमी लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 125 रुपये नीचा बिका। चांदी के भाव में 550 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत में सोना 34850 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 34725 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरुआत 38675 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में सौदे 38125 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में बढ़त से सोना महंगा बिका। व्यापार में सोना ऊंचे में 35300 नीचे में 34600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 38900 तथा नीचे में 38075 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1409.50 डॉलर तथा चांदी 15. 31 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Share On WhatsApp