Posted Date
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस बात से इंकार किया है कि वह निर्देशक विकास बहल के साथ उनकी अगली फिल्म में काम कर रही हैं। हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फिल्म निर्माता के साथ अभिनेत्री की तस्वीर आई थी। इस तस्वीर से ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह बहल की अगली फिल्म में रितिक रोशन के साथ सह कलाकार होंगी। परिणीति से फिल्म के बारे में बात होने पर बताया, यह सही नहीं है। इन दिनों जब कभी भी हम बांद्रा में लंच के लिए मिलते हैं, लोगों को लगता है कि हम फिल्म साइन करने के बाद ही साथ आएंगे। लेकिन इस तरह से चीजें नहीं होती है। मुझे पता चला है कि वह एक फिल्म शुरू करे रहे हैं और मैं उन्हें इसके लिए शुभकामना देती हूं। 28 वर्षीय परिणीति फिलहाल गोलमाल 4 की शूटिंग कर रही हैं। गोलमाल-4 के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसकी स्टार कास्ट भी बहुत बड़ी है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, तबू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार नजर आएंगे।
Share On WhatsApp