मनोरंजन

07-Jul-2017 4:02:36 pm
Posted Date

मेरी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म उबाऊ होगी: शाहरुख

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी जिंदगी को फिल्म बनाने के लायक दिलचस्प और विवादित कहानियों और घटनाओं से भरा नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह उबाऊ होगा, जब तक कि वह इसे खुद लिखने का फैसला नहीं करते। फिल्म दीवाना (1992) से बॉलिवुड में आगाज करने वाले अभिनेता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। मशहूर हस्तियों पर बायॉपिक बनाने का चलन बॉलिवुड में नया है। उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्ममेकर को वह अपने जीवन पर फिल्म बनाने देंगे तो शाहरुख ने कहा, आप जानते हैं कि मैं अपने व्यक्तित्व के सबसे दिलचस्प हिस्से के बारे में लोगों को कभी पता नहीं चलने देता। तो आपको कभी भी अच्छी कहानी नहीं मिलेगी, जब तक कि मैं इसे खुद न लिखूं। उन्होंने कहा,...तो जो भी वे बनाएंगे, वह बस एक सफल कहानी होगी, जिसे मैं निजी तौर पर उबाऊ मानता हूं। मेरा मतलब, क्या होगी स्टोरी..कि एक लड़का अपने माता-पिता की मौत के बाद दिल्ली से मुंबई आया और बिना किसी गॉडफादर के सुपरस्टार बन गया।..उबाऊ।

Share On WhatsApp