Posted Date
0-उपराज्यपाल से की फौरन कार्रवाई की मांग
नईदिल्ली,19 जून । राजधानी के पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित शहर के कई भागों में सरकारी जमीन और सडक़ों पर मस्जिदों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जनता को असुविधा हो रही है.
इस मामले पर सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है. उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, मैं पूरी दिल्ली लेकिन खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र के कुछ खास भागों में सरकारी जमीन, सडक़ों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के तेजी से बढने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं.
वर्मा ने मस्जिदों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने के अलावा आम जनता को हो रही असुविधा की भी बात कही. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा और उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
Share On WhatsApp