व्यापार

17-Jun-2019 1:01:31 pm
Posted Date

अब सिर्फ जुर्माना भरकर बच नहीं पाएंगे ब्लैक मनी वाले

0-नए नियम लागू 
नई दिल्ली ,17 जून । अगर कालेधन को छिपाने वाले या फिर टैक्स डिफॉल्टर ये समझते हैं कि जुर्माना देकर अपना दामन साफ कर सकते हैं तो ये उनकी बड़ी भूल है। दरअसल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ऐसे अपराधों को लेकर जिन नियमों में बदलाव किया था वे नियम आज से लागू हो गए हैं।   
ये नियम यह उन सभी पर लागू होंगे जो इस तारीख के बाद जुर्माना राशि भरने के लिए मामला दायर करेंगे। नए नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अब टैक्स डिफॉल्टर या काला धन रखने वाले केवल जुर्माना देकर बच नहीं पाएंगे। उनको दंडित करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। सूत्रों के मुताबिक इन कदमों में सजा के अलावा और भी कई कठोर कदम शामिल हैं।  नए नियम ऐसे लोगों पर लागू होंगे जिन्होंने अपने विदेशी बैंक खाते और संपत्ति की जानकारी छुपाई है। दरअसल अभी तक जो टैक्स डिफॉल्टर या ब्लैक मनी वाले लोग पकड़े जाते थे वे 30 फीसदी टैक्स और जुर्माना भरकर अपने कालेधन को सफेद धन में बदल लेते थे। 
खासतौर पर कालाधन कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले किसी भी मामले की कंपाउंडिंग नहीं होगी। या दिशानिर्देश वर्ष 2014 में जारी दिशानिर्देशों की जगह लेगा। इसका मतलब यह है कि कोई कंपनी या व्यक्ति अब टैक्स डिफॉल्टर के मामले को महज टैक्स, जुर्माना और ब्याज भुगतान कर मामले से निजात नहीं पा सकता है।

Share On WhatsApp