आज के मुख्य समाचार

01-Nov-2018 10:06:30 am
Posted Date

केंद्रीय कैबिनेट ने ओडिशा के झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सुरेन्द्र साई एयरपोर्ट रखने को मंजूरी दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिशा के झारसुगुडा हवाई अड्डे का नाम ‘वीर सुरेंद्र साईं हवाई अड्डे, झारसुगुडा’ किए जाने को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वीर सुरेंद्र साईं ओडिशा के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। झारसुगुडा हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखे जाने से ओडिशा सरकार की काफी समय से लंबित पड़ी मांग पूरी होगी। यह फैसला संबंधित क्षेत्र की स्थानीय जनता की भावनाओं को दर्शाता है। राज्य से जुड़े सम्मानित व्यक्तित्व को उनके योगदान के लिए यह एक उचित श्रद्धांजलि भी होगी।

 
 

Share On WhatsApp