व्यापार

12-Jun-2019 12:15:11 pm
Posted Date

चिली के हवाई अड्डे पर लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र

सेंटियागो ,12 जून । दक्षिण अमेरिका में एंडिज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच स्थित देश चिली की राजधानी सेंटियागो के कोमोडोरो अर्टुरो मेरिनो बेनिटेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जायेगा जो इस वर्ष दिसंबर से काम करना शुरू कर देगा। 
सार्वजनिक मामलों के उप मंत्री लुकास पालसिकोस ने यह जानकारी दी है। श्री पालसिकोस ने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीन हजार फोटोवोल्टिक पैनल लगाये जायेंगे जिससे हवाई अड्डे की बिजली की सभी जरुरतें पूरी हो सकेंगी। उप मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे पर लगाये जाने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रति घंटा करीब 1256 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो सकेगी। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से हवाई अड्डे के प्रति वर्ष होने वाले कॉर्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन पांच सौ टन से अधिक कम हो जाएगा। चिली में इस वर्ष जलवायु परिवर्तन पर दो दिसंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले 25वें अंतरराष्ट्रीय समेल्लन की तैयारियों के मद्देनजर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

Share On WhatsApp