व्यापार

11-Jun-2019 11:37:21 am
Posted Date

पांच दिन बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट पर लगा ब्रेक

नईदिल्ली,11 जून । पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। मालूम हो कि डायनामिक प्राइसिंग मेकेनिज्म लागू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में होने वाले बदलाव व अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए तेल विपणन कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम का निर्धारण करती हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.43 रुपये, 72.68 रुपये, 76.12 रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 64.39 रुपये, 66.31 रुपये, 67.51 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

Share On WhatsApp