दिवंगत अभिनेत्री नूतन के बाद हिन्दी फिल्मों में समर्थ अभिनेत्री के तौर पर यदि किसी अभिनेत्री का जिक्र किया जाएगा तो वो हैं सिर्फ और सिर्फ तब्बू। अभिनेत्री फरहा की छोटी बहन तब्बू ने हिन्दी फिल्मों में निर्माता निर्देशक, अभिनेता देव आनन्द की फिल्म 'हम नौजवानÓ से शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने देव आनन्द की 14वर्षीय बेटी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने बतौर नायिका बोनी कपूर निर्मित और सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म 'प्रेमÓ से शुरूआत की थी। उनके सफलतम करियर की शुरूआत हुई अजय देवगन अभिनीत 'विजयपथÓ से। इस फिल्म में उन पर फिल्माये गये गीत 'रूक, रूक, रूक अरे बाबा रूक. . .Ó में किया गया नृत्य दर्शकों को बहुत पसन्द आया था। पिछले 30 सालों से ज्यादा समय फिल्मों में सक्रिय रही इस अभिनेत्री का कभी किसी अभिनेता के साथ नहीं जोडा गया लेकिन कहा जाता है कि तब्बू के इस उम्र तक सिंगल रहने की वजह अजय देवगन हैं। वर्षों की खामोशी के बाद इस अभिनेत्री ने स्वयं इस बात को स्वीकारा है कि यदि आज मैं सिंगल हूं तो इसके जिम्मेदार अजय देवगन ही हैं। तब्बू ने कहा है कि अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्या के पडोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे से है जबसे मैंने करियर में बढना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लडका मुझसे बात करने आता था तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूँ तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि उन्हें पश्चाताप होगा कि उन्होंने क्या किया। गौरतलब है कि तब्बू और अजय ने 'विजयपथÓ के बाद हकीकत, तक्षक, फितूर और दृश्यम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इन दिनों यह दोनों सितारे रोहित शेट्टी की सफल सीरीज गोलमाल की चौथी कडी 'गोलमाल अगेनÓ में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब तब्बू किसी हास्य फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, परिणीति चोपडा, कुणाल खेमू और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा तब्बू, अजय देवगन के साथ लव रंजन द्वारा निर्देशित एक अन्य फिल्म में भी काम कर रही हैं।
Share On WhatsApp