Posted Date
कोलकाता,08 जून। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज के पास एक कैमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आज आग लग गई। यह फैक्ट्री जगन्नाथ घाट इलाके में स्थित है। आग इतनी भयंकर भी कि इसके काले धुंए ने हावड़ा ब्रिज को भी अपने आगोश में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाडिय़ों को रवाना कर दिया गया है। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। फायर ऑफिसर देबतानु बोस ने केमिकल गोदाम में आग लगने की स्थिति पर कहा है कि किसी भी दुर्घटना की सूचना नहीं है और 25 फायर ब्रिगेड के कर्मी मौजूद हैं। आग पर काबू पाना अभी बाकी है। हम इमारत के अंदर प्रवेश करने में असमर्थ हैं, मध्य भाग का छत व इमारत ढह गई है।
डीसीपी ट्रैफिक कोलकाता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- जगन्नाथ घाट के पास आग लगने की वजह से स्ट्रैंड बैंक रोड यातायात के लिए बंद है। कृपया किसी दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करें।
Share On WhatsApp