मनोरंजन

07-Jul-2017 3:57:17 pm
Posted Date

पेशवा बाजीराव में आएगा लीप, होगा बाजी की प्रेमिका मस्तानी इशिता गांगुली का प्रवेश

सोनी टीवी के सफलतम धारावाहिकों में शुमार हो चुका ऐतिहासिक धारावाहिक पेशवा बाजीराव अब अपने चरम पर पहुंचने की तैयारी में है। इसमें लंबा लीप लिया जा रहा है जिसके बाद दिखाये जाने वाले एपिसोड में बच्चे बड़े हो चुके होंगे और परदे पर युवा सितारों का प्रवेश होगा। अभी जहां बाजीराव के रूप में रूद्र सोनी ने अपने विलक्षण अभिनय से दर्शकों को बांध रखा था, जवान बाजी के तौर करण सूचक का प्रवेश होगा। इन दिनों सोनी अपने हर शो के दरम्यान इस एपिसोड का टीजर दिखा रहा है, जिसमें करण सूचक बाजी के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री को धमाकेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर काशी भी बड़ी हो जाएंगी। अब काशी के रूप में इशिता गांगुली नजर आएंगी, जो इससे पहले कलर्स के टीवी शो 'शास्त्री सिस्टर्सÓ में नजर आ चुकी हैं। इस शो का सबसे बडा और महत्त्वपूर्ण ट्विस्ट होगा मस्तानी का प्रवेश। कहानी तब रोचक होगी जब इसमें मस्तानी का आगमन होगा। इस किरदार के लिए सोनी टीवी ने मेघना चक्रवर्ती को लिया है। मेघना बंगाली धारावाहिकों की व्यस्ततम नायिकाओं में शुमार होती हैं। बताया जा रहा है कि मस्तानी के रोल के लिए शो के मेकर्स चर्चित चेहरे को लेना चाह रहे थे, लेकिन बाद में मेघना चक्रवर्ती के उम्दा ऑडिशन और उनके चेहरे की मासूमियत को देखते हुए इस किरदार के लिए उन्हीं को चुना गया। मेघना को इस किरदार के लिए तलवारबाजी और घुडसवारी सीखनी होगी। मेघना इससे पहले एंड टीवी के शो 'बडी देवरानीÓ और जिंदगी के शो 'ख्वाबों की जमीन परÓ में नजर आ चुकी हैं।

Share On WhatsApp