व्यापार

06-Jun-2019 1:07:27 pm
Posted Date

फिएट क्राइसलर ने रेनो के साथ विलय का प्रस्ताव वापस लिया

पेरिस,06 जून । फिएट क्राइसलर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने रेनो के साथ विलय का प्रस्ताव वापस ले लिया है। उसने कहा कि फ्रांस की सरकार के साथ किसी समझौते पर पहुंचना मुश्किल होगा। फिएट क्राइसलर ने एक बयान में कहा कि वह अपनी पेशकश के हितों के प्रति पूरी तरह आश्वस्त बनी हुई है लेकिन फ्रांस में अभी ऐसे राजनीतिक हालात नहीं हैं कि इस तरह का अनुबंध किया जा सके। रेनो में फ्रांस सरकार की सर्वाधिक 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी के विलय के प्रस्ताव के संबंध में किसी भी तरह की हड़बड़ी के खिलाफ चेतावनी दी थी। रेनो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मेयर ने जापान की सप्ताहांत की यात्रा के बाद अगले बृहस्पतिवार को निदेशक मंडल की एक बैठक की इच्छा प्रकट की थी।

Share On WhatsApp