राज्य

06-Jun-2019 1:05:52 pm
Posted Date

हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स

नई दिल्ली,06 जून । केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली में सुधार किये जाने की कवायद हो रही है। इसी के अंतर्गत रेलवे ने बाकायदा अगले कुछ साल में किए जाने वाले कार्यों का प्लान तैयार किया है। इस प्लान में सेफ्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर को अहमियत दी गई है। इस प्लान में सबसे महत्वपूर्ण है कि रेलवे अगले 10 महीने के भीतर विमानों की तर्ज पर 500 ट्रेनों में ब्लैक बॉक्स लगाएगा। ये ब्लैक बॉक्स दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटना के कारण जानने में अहम भूमिका निभाएगा। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए न सिर्फ ट्रेन कर्मचारियों की ऑडियो बल्कि विडियो भी रेकॉर्ड होगी। इसके बाद अगले तीन साल में सभी ट्रेनों में ये ब्लैक बॉक्स लगाए जाएंगे। आरएनएस के अनुसार हालांकि ब्लैक बॉक्स लगाने का प्लान पहले भी रेलवे के अजेंडे में रहा है, लेकिन अब उसे पूरी रफ्तार से लगाने की योजना बनाई गई है। रेलवे को लगता है कि ट्रेनों की सेफ्टी के लिहाज से यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस सिस्टम के तहत न सिर्फ क्रू मेंबर यानी ट्रेन पायलट और उसके सहायक की आवाज बल्कि विडियो भी रेकॉर्ड होगी। इस तरह के सिस्टम का फायदा यह होगा कि न सिर्फ ट्रेन स्टाफ पूरी तरह से अलर्ट रहेगा बल्कि अगर छोटी या बड़ी दुर्घटना होती है तो दुर्घटना के कारणों का भी सटीक आकलन हो सकेगा।

Share On WhatsApp